Google Search की कुछ Tricks जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं in Hindi

Leave a Comment
Google Search की कुछ ट्रिक्स जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं 
 वैसे तो गूगल का उपयोग बहुत ही भली भाति करते हैं पर आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताया हैं जो बहुत ही मज़ेदार हैं और आप सबको बहुत पसंद आएगा।  यह पोस्ट मैंने सबसे पहले अपने अन्य Blog पर लिखा था जिसे आप यहां से पा सकते हैं. 


Courtesy: Wikimedia

  1. सर्च करें  "do a barrel roll"
  2. सर्च करें "askew"
  3. सर्च बक्से में  "gravity google" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये 
  4. सर्च करें "zerg rush"
  5. सर्च बक्से में "google space" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये 
  6. सर्च बक्से में "google sphere" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये 
  7. सर्च करें "google in 1998"
  8. सर्च करें "the answer to life, the universe and everything"
  9. Google Images  में सर्च करें "atari breakout"
  10. टाइमर डाले  सर्च बक्से  डालकर उदाहरणतः "Set Timer for 10 seconds"
  11. सर्च करें कोई ग्राफ के लिए उदाहरणतः "Graph for any function"
  12. किसी भी भाषा में ट्रांसलेट करें उदाहरणतः "English to Hindi"
  13. Conversion का उपयोग करें सर्च करके उदाहरणतः "1 feet in cm"
  14. Currency Conversion का उपयोग करें सर्च करके उदाहरणतः " 1 dollar in yen"
  15. सर्च करें दो जगहों के बीच दूरी उदाहरणतः"distance between japan and uganda"
यहाँ पर मैंने लिंक्स में http://lmgtfy.com/ . इसका उपयोग आप भी कर सकते हैं किसीको गूगल में सर्च कैसे करते हैं दिखाने के लिए.


Read More

Disable Right Click or Copy Paste in Blogger Blog in Hindi | हिंदी में जानिये

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों,
आज के इस blog post में मैं आपको एक ऐसे ट्रिक, या hack के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने blogger blog पर लिखे गए लेखो को copy या चोरी होने से बचा सकते हैं . मूलतः लोग किसी भी text को copy करने के लिए पहले उस text को select करते है फिर नीचे दिए गए तरीके को अपनाते हैं,


  1. Mouse पर Right Click का बटन दबाते हैं और फिर मेनू में से Copy को select करते हैं.
  2. या फिर अपने computer के keyboard से Ctrl + C का उपयोग करते हैं.




अब आप चाहे तो अपने blog से इस तरह की चोरी से बचा सकते हैं .चलिए अब जानते हैं कि इसे कैसे एक्टिव करें.

1. पहले अपने blog के Dashboard पर जाए , फिर Layout पर click करें और एक नया HTML/Javascript widget डाले Add a Gadget पर click करके 






2. अब नीचे दिए गए code को वह पर paste करके अपने blog को Save कर ले .


<script src='demo-to-prevent-copy-paste-on-blogger_files/googleapis.js'></script>
<script type='text/javascript'>
if (typeof document.onselectstart!="undefined" ) {
  document.onselectstart=new Function ("return false" );
} else {
  document.onmousedown=new Function ("return false" ); document.onmouseup=new Function ("return true" );
}
</script>

 अब आपका blog safe हैं . अब आप देखेंगे की आपके blog पर right click , copy इत्यादि काम नहीं कर रहा .

हो सकता हैं की कुछ browser पर ये code काम ना करें पर अधिकतर browsers पर यह काम करता हैं.

अगर आपको यह post अच्छा लगा तो अवश्य बताये और share करें.

धन्यवाद



Read More

Facebook Free Basics क्या हैं ? Hindi में जानिए.

Leave a Comment

हेल्लो दोस्तों,
हाल के कुछ दिनों से आप newspaper, टीवी, इन्टरनेट इत्यादि पर इस free basics नामक पदार्थ के बारे में बहुत पढ़ या कम से कम देख रहें होंगे. इसको आप अधिकतर समय Net Neutrality के साथ ही देख रहें होंगे . Net Neutrality के बारे में मैंने पहले ही एक लेख में आप सबको बताया हैं जिसे आप यहाँ से पा सकते हैं.
पर Free Basics क्या हैं ? यह करता क्या हैं? कौन इसे ला रहा हैं ? इत्यादि इत्यादि जानने के लिए आप भी ज़रूर उत्सुक होंगे .

Free Basics क्या हैं?
Facebook के अनुसार free basics (पहले जिसे आप शायद internet.org के नाम से जानते होंगे ) एक खुला मंच हैं जहाँ पर भारतीय डेवेलोपेर्स अपने बनाये हुए websites, products इत्यादि उन लोगो तक मुफ्त में पंहुचा सकता हैं जो इन्हें पैसे देकर नहीं खरीदने में असमर्थ हैं . आप तो सोच रहें होंगे यह तो बहुत ही अच्छी बात हैं. परन्तु facebook सिर्फ कुछ गिने चुने websites, developers को ही इस मंच पर आने दे रहा हैं इसलिए इसके कुछ नुक्सान भी हैं जो हम बाद में जानेंगे



  • Free Basics लाने वाली कंपनी Facebook ने सबसे पहले reliance communication के साथ अपना गठबंधन बनाया और इसे Freenet के नाम से पेश किया .
  • इसमें कुल 33 websites थे जो आप free में पा सकते थे.बाद में TRAI ने Rcom को इस सुविधा को बंद करने के लिए कहाँ. 
  • पहले airtel ने भी कुछ ऐसे ही सुविधा का आरम्भ किया था जो बाद में लोगो के कठोर विरोध के कारण बंद करना पढ़ा. 
  • Free Basics को वापस लाने के लिए अब facebook कई पैतरे अपना रहा हैं जिनमे से एक तो लगभग रोज़ ही अपने facebook notification पर कुछ इस तरह से देख रहें होंगे.


SaveTheInternet.in की टीम फिर एक बार एकजुट हुई हैं ताकि वह Facebook के इस तरह से पैसे कमाने के तरीके को आप सभी लोगो के सामने ला सके और इन्टरनेट की समानता को बचाए रखे. कुछ तथ्य जो इन्होने पेश किये हैं वो इस प्रकार हैं.


  1. मुफ्त में इन्टरनेट प्रदान करने के कई और भी मॉडल हैं जो उपयोग में लाये जा सकते हैं ताकि facebook या कोई अन्य कंपनी इसका प्रतियोगी लाभ न उठा सके .यह मॉडल आप इन तीन links पर पा सकते हैं .
    link1 link2 link3
  2. Facebook Free Basics के लिए पैसे नहीं देता . तो फिर कौन देता हैं ? टेलिकॉम operator. फिर वो कहाँ से पैसे कमाते हैं ? User जो पैसे देते हैं. यह लोगो को प्रोत्साहित करता हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा free basics का उपयोग करें, इस तरह से paid internet में डेटा की लागत को नीचे लाने की प्रवृत्ति को कम करता हैं. इस तरह से आप दूसरे website को ज्यादा पैसे देकर देख पायेंगे.
  3. Free Basics लोगो को online लाने में मदद नहीं करता बल्कि यह facebook और इसके साथ tie up किये गए websites को free रखने में मदद करेगा . किन्तु दूसरी ओर दूसरी सारी websites आपको पैसे देकर देखने पड़ेंगे. जो व्यक्ति पैसे देकर इन्टरनेट का उपयोग करेंगे वो free basics के websites को भी देख पायेंगे . इस तरह यह एक अतिरिक्त लाभ उठा पा रहें हैं जो की net neutrality के विरुद्ध हैं.
  4. इंटरनेट का उपयोग भारत में तेजी से बढ़ रहा है। एक साल में भारत में लगभग 100 लाख उपयोगकरता  जुढ़े हैं जो सिर्फ free basics की वजह से नहीं हैं.
  5. Free Basics एक खुला मंच नहीं कहाँ जा सकता . Facebook ने terms and conditions ऐसे रखे हैं जिसे facebook चाहे तो बदल सकता हैं . facebook चाहे तो किसी भी website को reject कर सकता हैं . अतः आपको facebook के terms मानने ही पड़ेंगे अगर आप free basics में अपने websites को डालना चाहते हैं.
  6. फेसबुक की फ्री बेसिक्स पर जानकारी का एकमात्र स्रोत फेसबुक ही है, और यह लोगों को गुमराह कर रहा हैं. भारत में इनके प्रचार भ्रामक हैं और ब्राज़ील ने इस भ्रामक प्रचार की आलोचना की हैं.  प्रचार में उपयोग किये गएँ "free" शब्द ही भ्रामक हैं जो facebook और Rcom ने गलत तरह से उपयोग किया हैं.
  7. Free Basics की मदद से उपयोग किये गए सारे websites का डाटा facebook के पास होगा . यानी आपने कौन कौन से websites देखे हैं , आप क्या पसंद कर रहें हैं इत्यादि . Facebook अपने डाटा NSA को देता हैं इस तरह काफी जानकारिया लीक हो सकती हैं.
  8. Research से यह पता चला हैं की लोग free basics जैसे ऑफर्स का उपयोग कम समय के लिए ही करना पसंद करते हैं .
  9. Facebook कह रहा है की Free Basics में कोई advertisement नहीं हैं , परन्तु यह नहीं कहाँ की free basics में कभी भी कोई advertisement नहीं दिया जाएगा.
  10. Facebook कह रहा है कि free basics का लाखो लोगो ने समर्थन किया हैं परन्तु उसमे से कितने सही हैं और कितने गलत इसकी कोई जानकारी नहीं. भारत के बहार रहने वाले अगर भारत में free basics के उपयोग के लिए अगर TRAI को email कर रहें है तो यह तो भ्रामक ही हुआ.
अगर आप भी इसका विरोध करना चाहते हैं तो SaveTheInternet.in पर जाकर TRAI को email भेजे . यह आपको ३० दिसम्बर के अन्दर भेजना है अतः जल्द करें.

Latest News: 08.02.2016: TRAI  ने Net Neutrality का समर्थन करते हुए फेसबुक के फ्री बेसिक को मना कर दिया हैं.

यह समाचार आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं. 

आप अगर चाहे तो सारा लेख जो रेगुलेशन (ट्राई) ने कहाँ हैं यहाँ से भी पढ़ सकते हैं. 



Read More

Fake Things Which One Can Generate Online

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों
क्रिसमस का समय पास आ गया हैं और आप सबको शुभकामनाये देने में व्यस्त होंगे . या तो आप facebook की मदद ले रहें होंगे या sms पर अब भी भरोसा कर रहें होंगे . आज के इस blogpost में मैं आपको कुछ ऐसे website के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप fake facebook और twitter और sms भेज सकते हैं .




उदहारण के लिए ऊपर के दिए इस फोटो को देखे . यहाँ Charles Darwin ने एक facebook update डाला हैं जो की 150 साल पहले डाला गया था . क्या यह संभव हैं? नहीं ना. ऐसे ही कुछ मजेदार चित्र आप भी बना सकते हैं इन निम्नलिखित websites की मदद से,
  1. Wall Machine : इसकी मदद से आप fake facebook wall और status updates बना सकते हैं .यह बहुत ही आसान हैं और कोई भी व्यक्ति बिना किसी programming के भी आसानी से इसका उपयोग कर सकता हैं.
  2. Simitator : इसकी मदद से आप fake twitter updates बना सकते हैं. इसके मैं website से आप चाहे तो fake facebook update भी बना सकते हैं.
  3. Fodey : अगर आप newspaper clippings बनाना चाहते हैं तो इसका उपयोग करें .
  4. iPhoneTextFake : iphone text message का fake अवतार अगर आप बनाना चाहते हैं तो यहाँ पर जाए.
  5. FakeSiri : iPhone के online siri का fake screenshot बनाने के लिए यहाँ आये.
  6. Fake Android Message: Android Phone में आये हुए message का fake अवतार बनाना हो तो यहाँ जाए.
  7. Fake Whatsapp : अपने मोबाइल पर fake whatsapp chat बनाना हो तो यहाँ जाए.
  8. Fake Time Magzine: Time Magzine पर अपना फोटो डालना हो तो यहाँ जाए.
  9. Fake Name: बहुत समय हमें fake name , address की ज़रुरत पड़ती हैं , तब आप यहाँ जा सकते हैं.
अगर आपके पास कुछ ऐसे ही website की list हैं तो अवश्य बताये .और आपको यह blogpost पसंद आया हो तो अवश्य share करें.


Read More

9 Websites which will Pass your Time in Hindi

Leave a Comment
Courtesy : Wikimedia



हेलो दोस्तों ,
आज के इस युग में Timepass करना या कहें की समय व्यतीत करना एक बहुत ही कठिन काम है अगर आपके पास और कोई कार्य करने के लिए ना हो तो. वैसे तो लोग कभी खाली नहीं बैठते फिर भी कभी कभी ऐसा समय भी आता हैं जब आपको अकेले ही समय व्यतीत करना पढ़ जाता है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही websites के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपना समय आसानी से व्यतीत कर सकते हैं.


  1. एक गेम जिसमे आपको अपना दिमाग लगाना पड़ेगा  
  2. रेशम की जाली बनाये इस वेबसाइट से.  
  3. खुद का बब्रह्माण्ड बनाये 
  4. अच्छे वचन बताने वाला वेबसाइट 
  5. यह तो पीछे ही पढ़ गया। 
  6. इससे आप म्यूजिक भी बना सकते हैं। 
  7. फायरप्लेस के पास बैठे और आनंद ले। 
  8. अपने जीवन को फेसबुक पर डाले। 
  9. सबसे कठिन गेम 
Read More

10 Keyboard Shortcuts to Make Your Work Faster and Life Easier

Leave a Comment
हालांकि यह माना जाता हैं कि shortcut का रास्ता अपनाना हमेशा ही गलत होता होता हैं पर इंटरनेट की जगत में आप जितने shortcuts का उपयोग करेंगे आप उतनी ही आसानी से अपने काम को काम समय में खत्म कर पाएंगे।  दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा keyboard shortcuts के बारे में बताने जा रहां हूँ जिनका उपयोग करके आप अपने जीवन को आसान बना पाएंगे.

Courtesy: Wikimedia

  1. Ctrl+Shift+T : अगर आप chrome या mozila firefox पर काम कर रहें हो और गलती से आप कोई tab बंद कर देते हैं , तो यह shortcut आपको बचा लेगा।  यह shortcut आपके बंद किये गए tab को एक नए tab  में खोल देगा।  Ctrl + T की मदद से आप एक नए tab को खोल सकते हैं.
  2. Ctrl +Shift + N : अधिकतर लोग यह चाहते हैं कि जब भी वो इंटरनेट पर काम करें तो उनका डेटा सिक्योर रहें। अगर कोई अन्य व्यक्ति आकर ठीक उसी कंप्यूटर में बैठकर काम करता हैं तो यह सम्भावना हैं कि वह आपके द्वारा देखे या surf किये गए वेबसाइट को history से जान सकता हैं और उसका गलत उपयोग कर सकता हैं. यह shortcut ख़ास उसी लिए बना हैं जिसकी मदद से आप Chrome  Browser पर आसानी से Incognito Mode या कहें Private Mode पर आ सकते हैं और आपको अपनी ब्राउज़िंग history को delete करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी.
  3. Ctrl + F : यह shortcut आपको वेबसाइट पर कोई भी शब्द ढूंढने में मदद करेगा।  सिर्फ shortcut दबाये और अपने शब्द को खाली जगह पर लिखकर Enter के button को दबाये.
  4. Ctrl + "+" : इस Shortcut  की मदद से आप वेबसाइट के font का आकार बढ़ा सकते हैं. इस Shortcut में आप सिर्फ Ctrl का बटन दबाएं और साथ साथ Plus (+) का बटन दबाएं। इसी तरह Ctrl + (-)[Minus ] की मदद से font को छोटा कर सकते हैं और Ctrl + 0 की मदद से आप पुनः font के normal स्थिति में आ जाएंगे।
  5. Ctrl + Backspace : इस शॉर्टकट की मदद से आप एक शब्द को पूरा delete या मिटा सकते हैं जब की Backspace से सिर्फ एक एक अक्षर delete होता हैं.


  6. Ctrl + Shift +Esc : इस shortcut की मदद से आप Task Manager को एक ही बार में खोल पाएंगे और किसी भी अनियमित टास्क या  प्रोसेसेज को बंद कर पाएंगे.
  7. F2 दबाएं File को Rename करने के लिए : जिस file का नाम आप बदलना चाहते हैं उस फाइल को पहले select करें और फिर F2 दबाये और फिर आपका मन चाहा नामकरण ।
  8. SpaceBar से पेज scoll करें : किसी भी वेबसाइट पर आप आसानी से Scroll करने के लिए इस shortcut का उपयोग करें।
  9. Ctrl +Shift + Delete : इस shortcut का उपयोग आप तब ही करें जब आप किसी file / folder इत्यादि को पूरी तरह से computer से delete करना चाहते हैं. इसकी मदद से आप किसी भी file /folder को recycle bin में डाले बगैर कंप्यूटर से delete कर सकते हैं.
  10. यह shortcut  सबसे अधिक उपयोग में लाया जाता हैं और इसके बिना जीवन सूना हैं।

                    CUT : Ctrl + X ;
                                              COPY: Ctrl + C;
                                                                          PASTE: Ctrl + V



Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home