14 Best Places for Royalty Free Photos and Images

Leave a Comment
हेलो दोस्तों ,
एक वेबसाइट बनाने में जितना ज़रूरी content होता हैं उतना ही ज़रूरी होता उस content से related image और pics.   आपके ब्लॉग में लगाए गए images ,ब्लॉग को और सुन्दर और SEO friendly बन देता हैं। कभी कभी आप अपने ब्लॉग पर खुद के खींचे हुए photos या images डालते हैं तो कभी आपको इंटरनेट पर उपलब्ध online resources के ऊपर निर्भर होना पड़ता हैं।
Sale
Courtesy:unrestrictedstock.com
पर सबकी कुछ न कुछ खामिया होती हैं। हम इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी image का उपयोग ऐसे ही नहीं कर सकते। उनके कुछ terms and conditions होते हैं। कुछ photos तो free होते और कुछ में आपको photo खींचने वाले को credits देना पड़ता हैं। अगर आप किसी भी व्यक्ति या company का photo , उनके concern के बगैर उपयोग कर लेते हैं तो आपको उसके लिए जुर्माना भी देना पढ़ सकता हैं। इस लिए आप यह हमेशा ध्यान में रखे की जिस image का उपयोग आप कर रहें हैं वो Royalty Free Image हो ताकि आप को कोई असुविधा न हो उपयोग करने में।



आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही websites के बारे में बताने जा रहां हूँ जहां पर से आप royalty free photos और images पा सकते हैं। एक सुझाव यह भी हैं कि उस फोटो का उपयोग करने से पहले उसके terms and conditions अवश्य देख ले।
जैसे कि आप photo को edit कर सकते हैं की नहीं , commercial use कर सकते हैं की नहीं, photo credits देना हैं की नहीं , link back करना हैं की नहीं इत्यादि।

Read More 8 Websites For Compressing Images Online to help in Speeding Up Page
                      Google Search की कुछ Tricks जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं in Hindi
 मेरा सबसे पसंदीदा वेबसाइट हैं CC Search जहां पर आप एक ही साथ बहुत सारे websites के images search कर सकते हैं।  इसके अलावा कुछ बेहतरीन websites निचे दिए गए हैं।
  1. Flickr Advance Search:-- यह images का huge database हैं जिसका उपयोग आप भिन्न कार्यो के लिए कर सकते हैं। 
  2. Wikimedia.org:-- एक perfect वेबसाइट फ्री royalty free photos के लिए। 
  3. Bing Images:-- माइक्रोसॉफ्ट भी फ्री photos ढूंढने में मदद कर सकता हैं। 
  4. Google Images:--Advance Image Search आपकी मदद कर सकता हैं फ्री photos के लिए। 
  5. Morguefile:--  एक Free photo archive 
  6. ImageAfter:-- Personal या Commercial उपयोग के लिए आप यहाँ से भी photos ले सकते हैं। 
  7. Freeimages:-- 388470 photos का collection इस वेबसाइट पर हैं। 
  8. Historical:--  फ्री ऐतिहासिक photos आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए। 
  9. FreeRangeStock:-- High - Quality Photos आप यहाँ से भी पा सकते हैं। 
  10. FromOldBooks:-- पुराने किताबो से लिए गए photos आप यहाँ पा सकते हैं। 
  11. AnimalPhotos:--पशु ,पक्षियों इत्यादि के photos के लिए। 
  12. OpenClipArt:-- Presentation में उपयोग किये जाने वाले Clipart के लिए। 
  13. CarPictures:-- Car प्रेमियों के लिए। 
Images का उपयोग करने से पहले license अवश्य देख ले। और SEO की तरफ से देखे तो image को compress करना न भूले।  
                             How to recharge mobile with ICICI Bank SMS Banking


Read More

7 Websites for Adding Effects in Photos apart from Editing

Leave a Comment
हेलो दोस्तों ,
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे websites के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग या personal use के लिए उपयोग में लाये जाने वाले  photos, pics इत्यादि को edit कर पाएंगे।  इसमें मैंने कुछ ऐसे websites भी बताये हैं जिनकी मदद से आप अपने photos में अलग अलग effects भी दे पाएंगे। पर यह ध्यान रहें की कही आप royalty वाले photos न use कर ले।

By Photomania




1. Pixlr : यह एक Autodesk Company का ऑनलाइन image editing tool हैं।  यह काफी powerful हैं और मेरा सबसे पसंदीदा टूल हैं।  इसका एक Android App भी हैं जिसका आप बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते हैं। मैं अपने दूसरे वेबसाइट WebNetDiary में के लिए इसी टूल का उपयोग करता हूँ।  

2. Canva : यह टूल ब्लॉग लिखने वालो के लिए एक जन्नत से कम नहीं। इसकी मदद से आप अपनी designing की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। यहां पर आपको अलग अलग themes, pictures, text fonts इत्यादि मिलते जो की free और paid दोनों में ही उपलब्ध हैं। सिर्फ ब्लॉग ही नहीं आप फेसबुक कवर फोटो , youtube thumbnail इत्यादि भी इससे बना सकते हैं।


3. Compressor : यह एक ऐसा वेबसाइट जिसकी मदद से आप अपने photos की size को कम कर सकते हैं और उन photos का उपयोग आप अपने वेबसाइट पर कर सकते हैं। कह सकते हैं कि यह एक image compress करने की वेबसाइट हैं।  इसमें आप कोई editing नहीं कर सकते। 




4. Portraits to Text : जैसा की नाम से ही पता चल रहा होगा। यह वेबसाइट आपके फोटो को text की मदद से बनाता हैं। इसमें सिर्फ आप अपना photo upload करिये और simple text की मदद से उसे poster में change कर लीजिए। 

5. CutMyPic : यह एक simple सा japanese website हैं जिसकी मदद से आप अपने pic को cool effects दे सकते हैं।  




6. Background Burner : इस टूल की मदद से आप बहुत आसानी से अपने image के background को हटा सकते हैं जो की ज़्यादातर लोग Photoshop की मदद से करते हैं। 

7. Photomania : यह भी एक powerful photo editing और  photo effect adding website हैं। इसमें भी अलग अलग themes हैं जैसे birthday e - cards, billboard इत्यादि। 

यही थे कुछ websites जिनकी मदद से आप अपने photos पर अलग अलग effects दे सकते हैं और photos में नयी जान भर सकते हैं। 







Read More

How to Know which side of Paper the Printer will Print | हिंदी में जानिए

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों ,
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको ऐसे hack के बारे में बताने जा रहां हूँ जो शायद आपने कभी सोचा होगा . यह hack कंप्यूटर हार्डवेयर के एक उस अंग के बारे में हैं जो शायद हम सब ने कभी न कभी उपयोग किया होगा या करते आ रहें होंगे . यह हैं printers .


दोस्तों printers एक ऐसा हार्डवेयर हैं जिसके बिना कोई भी कंपनी या office नहीं चल सकता .मेरी तरह आप में से भी कई लोग प्रिंटर का उपयोग करते होंगे .कई बार दोस्तों ऐसा होता है कि आप किसी डॉक्यूमेंट का प्रिंट एक पेज में निकालते हैं फिर उसी पेज  के पीछे आपको दूसरा डॉक्यूमेंट प्रिंट करना पड़ जाता है ,ऐसे समय में कई बार होता यह है की आप उसी डॉक्यूमेंट के same side पर दो बार प्रिंट कर देते हैं. यह असल में आपके उस पूरे पेज को ही बर्बाद कर देता हैं . और आपकों फिर से नया पेज डालना पढ़ जाता हैं . इस्के अलावा कुछ लोग इस तरह की गलती से बचने के hit & trial method का उपयोग भी करते हैं . मतलब वो पहले प्रिंटर में अपने एक document को दोनों side से प्रिंट करके एक बार देख लेते हैं कि कही कोई गलती तो नहीं हो रहा.



इस तरह से आप print करते समय कई बार बहुत सारे pages को बर्बाद कर देते हैं . इन्ही गलतियों के कारण साल भर कंपनियों को लाखो का नुक्सान होता हैं . आज के इस hack में मैं आपको इसी का समाधान देने आया हूँ .

दोस्तों जब भी आप print करने के लिए अपने printer के page holding tray को खोलते हैं तो आपने नीचे दिखाए गए icon की तरह icons देखे होंगे.


यह दोनों icon एक साथ नहीं रहते . इनमे से कोई एक उस tray में या printer पर आपको ज़रूर दिखेगा . इन्ही icons की मदद से आप किसी पेज की printing side का पता लगा सकते हैं .
उदहारण के लिए 


अगर आपके printer पर ऐसा icon बना हुआ हैं तो आपको अपने पेज का printing side ऊपर की तरफ मतलब अपनी ओर करके रखना पड़ेगा


अगर आपके printer में ऊपर दिखाए गए icon की तरह lines पीछे कि तरफ दिखा रहा हैं तो आपको अपने पेज का printing side नीचे की तरफ रखकर मतलब पेज को उलट कर रखना पड़ेगा .

यहाँ पर corner का fold यह दर्शाता हैं कि printing की first line किस तरफ होगा .यहाँ पर दोनों ऊपर हैं मतलब आपको अपना पेज ऊपर की तरफ करके रखना होगा.



इन icons कि मदद से आप एक ही chance में अपने page पर मनचाहा print ले पायेंगे और पैसे और समय को बचा पायेंगे.

मैंने इसे एक विडियो से भी समझाया हैं इसके लिए नीचे दिए गए विडियो को देखे . और मेरे youtube चैनल को subscribe करना न भूले .


धन्यवाद


Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home