How To Make Money From Instagram explained in Hindi

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों
आप लोगो में से लगभग सभी ने Instagram के बारे में ज़रूर सुना होगा और कई तो इसका उपयोग भी कर रहें होंगे।  लगभग 75 मिलियन लोग इसका हर दिन उपयोग करते हैं और दिन प्रति दिन इसमें कई हज़ार लोगो जुड़ते जा रहें हैं। जिन्हें Instagram के बारे में नहीं पता उनको मैं यह बता दू कि यह एक photo sharing website हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने photos और videos लोगो को share कर सकते हैं। हाल ही में Facebook ने इसे खरीद लिया हैं।
सो यह बनी बात हैं जहां ट्रैफिक ज्यादा होगा वहां पर advertisers की नज़र भी जायेगी। और आप इसी समय का फायदा उठाकर घर बैठे अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूँ कि आप अपने instagram account से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

पहले आपको क्या करना हैं :

Instagram से पैसे बनाने के लिए तो सबसे पहले आपको अपने subscriber या followers बढ़ाने पड़ेंगे। अधिकतर ब्रांड या कंपनिया उन्ही को ढूंढती हैं जिनका subscriber base बहुत ज़्यादा हैं ताकि वो अपनी चीज़ों को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पंहुचा सकें।

Read More : FIVE MISTAKES BY NEW BLOGGERS IN HINDI

Followers बढ़ाने के लिए :

1. यह ज़रूरी हैं कि आप regularly posts करें। एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा photos upload करें लेकिन फोटो की quality को बरक़रार रखे। 
2. उपयुक्त hashtag (#) का उपयोग करें। 
3. अपने followers के साथ engage होये। उनके comments का ज़वाब दे।  reply करें इत्यादि। 
4. अपने Bio में अपना details ज़रूर दे। 


इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

1. Affiliate Marketing : असल में यह वह पद्धति हैं जिसमे आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं या बेचते हैं  और बदले में आपको उस sale का कुछ percent commission के तौर पर मिलता हैं। अपने पुराने पोस्ट्स में मैंने आपको बताया था कि आप Amazon और Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं। यहां भी आप कुछ ऐसा ही कर सकते हैं पर अपने upload किये गए photos की मदद से। Affiliate Links को आप अपने फोटो के description या caption में दाल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 


2. Selling Your Photos : आप अगर चाहे तो instagram पर upload किये गए अपने photos को ऑनलाइन बेंच सकते हैं और अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके photos proffessional हैं तो आप अपने photos को Twenty20 और Foap पर sell कर सकते हैं।




3. Sponsored Post : मतलब आप अपने Instagram Account पर किसी कंपनी का advertisement दे सकते हैं।  एक तरह से आप उस कंपनी को sponsor कर रहें हैं। यहाँ आप उस कंपनी का कोई फोटो या विडियो अपने अकाउंट में डालते हैं और बदले में वह कंपनी आपको इसके पैसे देती हैं। यहाँ पर income पूरा का पूरा आपके negotiation skill पर निर्भर करता हैं और profit पूरा आपका ही रहता हैं। 


4. Promote Your Business : यहाँ पर आप अपने personal business को प्रमोट करते हैं मतलब खुद ही अपने products की advertisement करते हैं। ऐसा करने से लोगो को आपके नए products के बारे में जानकारी मिलती हैं और आपका व्यापार बढ़ता हैं।


5. Sell Your Instagram : यह अंतिम और आखरी उपाय हैं अपने Instagram से पैसे कमाने का। यहाँ पर आप अपने account को ही अच्छे दाम पर किसी को बेच सकते हैं। परंतु पार्टी आपके account को तब ही खरीदेगा जब आपके account में बहुत followers होंगे। 

तो यह थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप अपने Instagram Account से पैसे कमा सकते हैं। सब देखकर यही जाना जा रहा हैं कि अगर आपके पास ज्यादा followers होंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलनेगे। तो आज ही अपना एक account खोल ले। 






Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home