How to create GIF easily in Hindi

Leave a Comment
GIF(Graphics Interchange Format) के बारे में आप लोगो ने कभी न कभी सुना होगा. अगर सुना नहीं होगा तो देखा तो ज़रूर होगा . जो लोग अब भी इसके बारे में नहीं जान पाए हैं चलिए उनको दिखाते है कि असल में यह हैं क्या ?
GIF एक ऐसा image format हैं जिसमे आपको image एक video की तरह चलता हुआ दीखता हैं. यह लूप में चलता ही रहता हैं और आपको उस image के बारे में अपने आप ही जानकारी मिलती रहती हैं. उदहारण के लिए नीचे दिए गए image देख सकते हैं.
GIF image


इस तरह के image format का उपयोग आजकल बहुत हो रहा हैं. लगभग हर blog इसका उपयोग अपने post को ज्यादा interactive बनाने के लिए कर रहे हैं . 
आज के इस blog post में मै आपको गाइड करने वाला हूँ कि कैसे आप आसानी से इस तरह के gif बना सकते हैं.

साधारणतया gif  बनाने के लिए आपके पास उसके अनुरूप video होना चाहिए.
मैं यहाँ एक online website की मदद लेने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप gif बना पायेंगे. इस website का नाम हैं,


or



यह बहुत ही आसान हैं और आप बढ़ी आसानी से youtube.com website की मदद से अपना gif  बना सकते हैं.

कैसे बनाये GIF?


आप सबसे पहले उस video को ले जिससे आप gif बनाना चाहते हैं, और फिर उसे youtube की website पर upload कर दे . अगर आपका video पहले से ही youtube पर हैं या आप किसी और youtube video को gif में बदलना चाहते हैं तो यह काम और आसान हैं.

अब आप ऊपर दिए गए किसी भी एक लिंक पर click करके gif बनाने वाले website पर जाए. जैसे ही आप उस website पर जायेंगे , वहां पर आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह जगह मिलेगा.




जैसा की चित्र में दिखाया गया हैं , जिस youtube video को आप gif में बदलना चाहते हैं उसका लिंक आप दिए गए जगह पर लिखे या copy paste करे . इसके उपरान्त Create GIF के बटन पर click करें .
अब आप एक दूसरे पेज में पहुच जायेंगे जो कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दीखता हैं.





अब यहाँ पर आपको कितना लम्बा gif चाहिए और उस video के किस portion का gif चाहिए वह भरना पड़ेगा .
आपके द्वारा बनाया गया video आपको सामने ही दिखेगा और अगर आप चाहे तो टाइम को कम ज्यादा भी कर सकते हैं. उसके बाद अब आपको सिर्फ Create GIF पर फिर click करना हैं और आपका gif तैयार हो जाएगा और अगले पेज में उसको share करने की सारी details मिल जायेगी.

इस तरह से आप आसानी से GIF तैयार कर सकते हैं और अपने website या blog पर इनका उपयोग कर सकते हैं.

धन्यवाद



Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home