
GIF(Graphics Interchange Format) के बारे में आप लोगो ने कभी न कभी सुना होगा. अगर सुना नहीं होगा तो देखा तो ज़रूर होगा . जो लोग अब भी इसके बारे में नहीं जान पाए हैं चलिए उनको दिखाते है कि असल में यह हैं क्या ?
GIF एक ऐसा image format हैं जिसमे आपको image एक video की तरह चलता हुआ दीखता हैं. यह लूप में चलता ही रहता हैं और आपको उस image के बारे में अपने आप ही जानकारी मिलती रहती हैं. उदहारण के लिए नीचे दिए गए image देख सकते हैं.
GIF image
(adsbygoogle...