8 Tips before you Choose A Web Hosting in Hindi | हिंदी में जानिये

Leave a Comment

हेल्लो दोस्तों ,
आज के इस blogpost में मैं आपको कुछ ऐसी जानकारियों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने website को लम्बे समय तक बचा के रख सकते हैं. ये कुछ ऐसे tricks हैं जो की एक website बनाने वाले व्यक्ति को ज़रूर जानना चाहिए . अगर आप इनकी जानकारियों से अवगत नहीं रहेंगे तो हो सकता हैं कि बाद में जाकर आपको रोना पढ़ सकता हैं .


8 Tips before you Choose Web Hosting in Hindi Pic
Web Hosting Tips 
1. Cheap Web hosting पर कभी भी भरोसा न करें - जब भी कोई व्यक्ति नया website बनाने के बारे में सोचता हैं तो वह हमेशा सस्ते web host के बारे में सोचता हैं. इसके लिए या तो वह गूगल में search करता हैं या ebay.com पर आकर खरीदता हैं. कभी भी ऐसा ना करें. कुछ दिनों तक आपका वह site बहुत ही बढ़िया चलेगा फिर webhost कुछ ही दिनों बाद आपका website block कर देगा बिना किसी कारण के. तब आपके पास कुछ करने को नहीं बचेगा.या तो आपको नया webhost ढूँढना पड़ेगा या आपका पुराना webhost आपको कहेगा कि आप बेहतर server ले जिसके लिए आपको फिर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे या reseller account लेना पड़ेगा जिसमे आपका नहीं बल्कि कंपनी का फायदा होगा.
Account Suspended Pic
Example: Account Suspended
Ebay पर बेचे गए website host अधिकतर समय hack हो जाते हैं और इस तरह आपके पास करने को कुछ भी नहीं रह जाता .



2. Web Host और Domain Provider अलग हो -बहुत लोग यह भी करते हैं कि domain और webhost एक ही provider से लेते हैं. यह बहुत हद तक आसान और कम खर्चीला भी होता हैं . पर इसके कुछ नुक्सान भी हो सकता हैं . मान लीजिये आपका सर्विस provider किसी कारणवश बंद हो जाता हैं या block हो जाता हैं तो आप एक साथ दोनों domain और host को खो देंगे.
दूसरी समस्या यह हैं कि जब आप अपना account renew करवाते हैं तो आपको domain name के लिए ज्यादा पैसे देने पढ़ सकते हैं और अंततः आपको costly पढ़ जाता हैं.

3. "Unlimited Storage and Bandwidth" बकवास हैं - अधिकतर webhost इसी तरह के प्रलोभन देकर लोगो को आकर्षित करते हैं और जहासे में पढ़ जाते हैं और पैसे देकर फ़स जाते हैं. कोई भी चीज इतनी आसानी से नहीं मिलता . क्या आप कभी पूरा का पूरा TOC (terms of condition) या TOS (Terms of Service) पढ़ते हैं ? नहीं ना. उसमे कही छोटे अक्षरों में लिखा रहता हैं कि आप कितना CPU या Server Space Use कर सकते हैं . और जैसे ही आपका website थोडा बढ़ने लगता हैं वैसे ही CPU usage बढ़ जाता हैं और और आपका account block हो जाता हैं. 

4. Off-Site BackUp करते रहे - कुछ webhost आपको फ्री में backup का option देता हैं और online भी कई website हैं जो कुछ पैसे लेकर आपका यह काम करते हैं. परन्तु आप भी अपने website का backup लेते रहें . इसे हम OffSite BackUp भी कहते हैं. इसका फायदा यह हैं कि किसी कारणवश online backup काम नहीं किया तो यह आपके काम आ जायेगा .

5. Research करके खरीदारी करें - Webhost चुनने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें और जानकारी ले. सिर्फ इन्टरनेट ही नहीं ऑफलाइन लोगो से भी जानकारी ले . Reviews पढ़े पर पूरी तरह से उन पर विश्वास न करें क्यूंकि online दिए गए reviews fake भी होते हैं.

6. लम्बी अवधि के लिए न ख़रीदे - कुछ webhost आपको ऐसे प्रलोभन दिखाएँगे जिसमे आप ज़्यादा दिनों का पैकेज लेंगे तो आपको ज़्यादा फायदा होगा . ऐसा आप तभी करें जब वह webhost भरोसेमंद हो या आपने उस webhost को पहले भी आज़माया हो. अगर आप ज़्यादा पैसे देकर लम्बी अवधि के लिए कोई account खरीदते हैं और किसी कारणवश आपका वह account block हो जाता हैं तो नुक्सान होता हैं.

7. फ्री Webhost का उपयोग ना करें - बहुत लोग इन्टरनेट में मौजूद फ्री में उपलब्ध webhosting का उपयोग करते हैं. अगर आप एक अच्छा ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इन सब sites से दूर ही रहें क्यूंकि ये sites आपको अच्छा response नहीं देगा और आप अपनी जानकारियो को खो सकते हैं. हाँ अगर आप रिसर्च करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा विकल्प हैं.

8. Coupons और Codes का उपयोग करें - अच्छे webhost अच्छे अच्छे ऑफर्स देते हैं अतः उन ऑफर्स का लाभ अवश्य उठाये . और भी कई लोग coupons और code को forward करते हैं आप चाहे तो उन codes से भी फायदा उठा सकते हैं. और अगर चाहे तो Affiliate Program को join कर अच्छा ख़ासा पैसा भी कमा सकते हैं.

मैं अभी भी Google के बनाये हुए Bloggers Platform का ही उपयोग कर रहां हूँ क्यूंकि यह काफी stable हैं, Google का भरोसा हैं और सबसे बढ़िया बात कि Free हैं. हालाकि Google अपने अलग अलग प्लेटफॉर्म्स को बंद करने के लिए बदनाम हैं जैसे Orkut, Google Wave, Google Sms Channel इत्यादि फिर भी इतना भरोसा हैं कि यह आपको अपना account बंद करने से पहले जानकारी देगा ताकि आप अपना account और कहीं shift कर सके. 
Read More

HOW TO WRITE IN HINDI | हिंदी में जानिए।

Leave a Comment
हेलो दोस्तों ,
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको कुछ ऐसे औज़ारों या टूल्स के बारे में बताने जिनकी मदद से आप काफी आसानी से और सरलता से अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर हिंदी में type या लिख सकते हैं और अपनी बाते लाखो लोगो तक पंहुचा सकते हैं. वैसे तो इंटरनेट पे हिंदी लेखन सम्बन्धी बहुत से टूल्स और Softwares हैं पर में उन सबके बारे में बताने जा रहा हूँ जो ज्यादा उपयोगी हैं और उपयोग किये जाते  हैं. चलिए अब इन सब के बारे में थोड़ा जानते हैं.



Offline Tools / Software 

1. Google Input Tools : यह शायद सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला tool हैं. यह आपको Offline और साथ साथ ऑनलाइन use करने की सुविधा प्रदान करता हैं.  इसकी सबसे अच्छी बात यह हैं कि यह लगभग हर तरह के प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हैं.  

Google Input Tools
Google Input Tools आपके सुधारों को याद रखता है तथा नए या अप्रचलित शब्दों और नामों का एक कस्टम शब्दकोश बनाए रखता है. इसमें सिर्फ हिंदी ही नहीं 80 अन्य भाषाएँ हैं जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं. मैं hindidost.com के लिए इसी का उपयोग करता हूँ.
इसे आप पहले डाउनलोड करें अपने कंप्यूटर पर फिर आप चाहे तो बिना इंटरनेट के इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.


Indic input

 ऊपर दिए गए चित्र की तरह आपको जो भी लिखना हो वो आप पहले english में लिखे और यह टूल वही काम हिंदी में लिख कर कर देगा. यह बहुत ही आसान हैं. ऑनलाइन यहाँ उसे करें. 


और देखे : HOW TO START A BLOG IN HINDI
                               REASONS TO START TO BLOG ( IN HINDI)

2. Microsoft Indic Language Input Tool : यह माइक्रोसॉफ्ट का दिया गया टूल हैं और बहुत हद तक गूगल के टूल जैसा ही हैं।  इसे भी आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं और कही भी उपयोग कर सकते हैं.

Microsoft Indic Tool





3. Baraha Indian Language Software : यह एक paid software हैं पर बहुत ही शक्तिशाली हैं।  अगर आप professional हैं जो हिंदी लेखन का उपयोग रोज़ करते हैं तो यह आपके लिए ही बना हैं.

Baraha Software

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप word file , excel file , presentation इत्यादि बड़ी आसानी से कर पाएंगे। यह सिर्फ अभी windows के लिए ही उपलब्ध हैं. 

4. PramukhIME: यह एक  फ्री सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से आप 20 भाषाओं में लिख सकते हैं. अगर आप offline इसे use करना चाहते हैं तो डाउनलोड करें और अपने windows कंप्यूटर में उपयोग करें। अगर आप use करने से पहले इसे आज़माना चाहते हैं तो यहाँ जाए। अगर आप developer हैं तो आप चाहे तो इसे अपने सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 



Android App for Hindi Typing 

1. Google Indic Keyboard : यह Google Input Tools की ही देन हैं जिसका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन पर कर सकते हैं।  यह भी offline उपयोग में लाया जा सकता हैं और आप अगर चाहे तो अपने normal keyboard और indic keyboard में शिफ्ट हो सकते हैं. 

2. Swiftkey Keyboard :  यह भी एक बेहतरीन android keyboard हैं जिसकी मदद से आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते हैं।  इस app में आपको हिंदी में टाइप करने के लिए पूरा keyboard ही मिल जाता हैं. आप यहाँ direct हिंदी के अक्षर लिख सकते हैं. 

इसके अलावा भी बहुत से app हैं जिनकी मदद से आप हिंदी में टाइप कर सकते हैं. 





Online Tools for Hindi Typing 

1. Quillpad : यह एक ऑनलाइन टूल हैं जिसकी मदद से आप बढ़ी आसानी से ऑनलाइन हिंदी लिख सकते हैं और चाहे तो text फाइल या html फाइल के रूप में save कर सकते हैं. हिंदी जगत में सबसे पहले मैने इसी वेबसाइट का उपयोग किया था। 

Quillpad Logo
 आप अगर चाहे तो इस वेबसाइट से सीधे ईमेल भेज सकते हैं और चाहे तो इसे अलग अलग वेबसाइट के साथ integrate भी कर सकते हैं. 

2. Google Input Tool : इसके बारे में मैंने आपको पहले ही बताया हैं।  गूगल के इस ऑनलाइन टूल पर आप सिर्फ लिख ही पाएंगे quillpad की तरह अलग अलग कार्य नहीं कर पाएंगे. गूगल ने इसे अपने ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ब्लॉगर पर भी डालकर रखा हैं।  आप किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किये बगैर ही इसका उपयोग Blogspot ब्लॉग पर लिखने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो अपने Wordpress Site के लिए Plugins भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

3. HiTrans Beta : यह भी एक बेहतरीन साइट हैं हिंदी में लिखने के लिए. इसकी सबसे बढ़िया बात यह हैं कि यह आपको बता देता हैं कि कृषि अक्षर को लिखने के लिए keyboard पर कौन से बटन दवाये. 



Online Tool with Hindi / InScript Keyboard


1. Virtual Keyboard : यह एक ऑनलाइन keyboard हैं जिसपर आपको बटन दबाकर हिंदी में लिखना होता हैं।  एक तरह से कह सकते हैं कि यह आपके physical english keyboard को हिंदी कीबोर्ड में बदल देता हैं. 

InScript Keyboard


2. HindiKeyboard : यह भी एक ऑनलाइन हिंदी keyboard हैं और आप अगर चाहे तो इंग्लिश कीबोर्ड में भी बदल सकते हैं.

3. Agochar Keypad : यह हिंदी कीबोर्ड आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले और आप चाहे तो अपने physical keyboard को हिंदी keyboard में बदल सकते हैं.


हिंदी की अन्य उपयोगी टूल्स 





1. Google Translate :  इसकी मदद से आप किसी भी भाषा के लेख को हिंदी या अन्य भाषाओ में बदल सकते हैं. 
2. Voz :  यह एक Text to Speech टूल हैं।  लिखिए और सुनिए. यह अभी developing stage में हैं।
3. Dictation: इस वेबसाइट की मदद से आप बोलकर हिंदी में लिख सकते हैं.
4. Sparsh : हिंदी टाइपिंग ट्यूटर


यह थी मेरे  द्वारा संगृहीत करे हुए कुछ बेहतरीन हिंदी के टूल्स और websites जो आपके काम आ सकते हैं. 

Read More

How To Make Money from Amazon Affiliate Program in Hindi | हिंदी में जानिए

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों , आज के इस Blog Post में मैं आपको Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते हैं उसके बारे में बताने वाला हूँ. मैंने एक पुराने Blogpost में आप लोगो को बताया था कि blogging से पैसे कैसे कमाए और Flipkart Affiliate से पैसे कैसे कमाते हैं. उसी में मैंने बताया था कि आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं. इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं. वैसे तो कई website हैं जिसकी मदद से आप Affiliate Program में join करके या register करवा कर पैसे कमा सकते हैं. आज मैं आपको Flipkart.com के affiliate program से पैसे कैसे कमाए बताने वाला हूँ.


Amazon क्या हैं?

Amazon एक अमेरिकन मल्टीनेशनल e-commerce और cloud computing कंपनी हैं जिसका मुख्यालय Seattle , Washington में स्थित हैं. इसकी शुरुआत पहले किताबो की बिक्री करने वाली website की तरह हुई थी बाद में इसने अन्य चीजों की बिक्री में अपना हाथ डालना शुरू किया और ये अब दुनिया के सबसे बेहतरीन e-commerce site के रूप में विख्यात.


Amazon Affiliate Program में Register ऐसे करें.





  • Amazon Affiliate Program से जुधने के लिए पहले आप यहाँ click करें. आप चाहे तो Google में "Amazon Affiliate" search करके पहले लिंक पर जाए. वहां पर आप  JOIN NOW FOR FREE  के बटन पर click करे.


Amazon Affiliate Register



  • अगर आपके पास पहले से ही Amazon Account हैं तो आप चाहे तो डायरेक्ट अपना Email या Phone Number और Password डालकर भी Sign In कर सकते हैं.
  • अगर आपने   JOIN NOW FOR FREE  पर Click किया तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. नीचे दिए गए pic को देखे .

Amazon Affiliate New Customer Login

  1. सबसे पहले अपना email id या mobile number डाले .
  2. अगर आप नए customer हैं तो ऊपर दिए गए चित्र की तरह पहले गोले पर click करें.
  3. अब आप Sign in using our secure server पर click करें.
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमे आपको विभिन्न details भरने पड़ेंगे.

Amazon Affiliate Register

  1. यहाँ पर अपना नाम लिखे.
  2. फिर email id लिखे
  3. दूसरी बार फिर अपना email id लिखे .ध्यान रखे की email id पहले दिए गए email id ही हो.
  4. अब आपको अपना password डालना पड़ेगा . यहाँ पर आप एक मज़बूत password डाले.
  5. फिर से password डालकर conform करें , फिर Create account पर click करें .
  • अब निचे दिए गए चित्र की तरह Your Account Information पेज खुल जाएगा , जहां पर आपको अपना नाम , घर या ऑफिस का address डालना पड़ेगा. फिर  Next: Your Website Profile पर click करें .

Your Account Information

यह साड़ी जानकारियां बहुत हद तक अपना ईमेल id बनाने जैसा हैं. 

  • अब इसके बाद आपको अपने वेबसाइट के बारे में जानकारिया डालनी पड़ेंगी. इसमें बहुत साड़ी जानकारिया हैं जैसे वेबसाइट का नाम, लिंक, वेबसाइट किस विषय पर हैं इत्यादि इत्यादि. 





अंत में Contract terms पर tick लगाने के बाद Finish का बटन दवाये।


  •  अब आपका account लगभग तैयार हैं.  कुछ निचे दिए गए चित्र की तरह आपको amazon बताएगा की आपका Associates ID क्या हैं। 

amazon_affiliate_associate_ID

 यहाँ पर अब आपके पास दो choice हैं एक आप अपना Payment Method जना दे या दूसरा कि आप Payment Method को बाद में जना सकते हैं.
Payment Method वाले पेज में आपको अपना PAN Card Number और बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी पढ़ती हैं. और बताना भी पढता हैं की आप पेमेंट कैसे लेंगे.


  • सब कुछ करने और भरने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।  amazon आपके ईमेल अकाउंट में एक मेल भेजेगा की आपका अकाउंट accept हो गया हैं. यह मेल कुछ दिन बाद भी आ सकता हैं परन्तु आप चाहे तो amazon affiliate का आनंद फिर भी ले सकेंगे. 



Amazon Affiliate Program से अपनी चीज़े कैसे बेचे और पैसे कमाए ?

यह तो था अपना Amazon Affiliate account कैसे खोले. अब जानते हैं कि अपने साइट पर इस affiliate program के मदद से चीज़े कैसे बेचे और पैसे कमाए. 
Amazon Affiliate Account खुलने के बाद अब आपको पैसे कमाने हैं. वैसे तो लोग कुछ खरीदने के लिए Amazon की वेबसाइट पर direct चले जाते हैं। पर मान लीजिये के वह अगर आपके दिए हुए लिंक के द्वारा किसी चीज़ की खरीदारी करते हैं और वो लिंक अगर affiliate लिंक हो तो amazon उस चीज़ की बिक्री का कुछ प्रतिशत आपको देता हैं।  एक तरह से कह सकते हैं कि आपको commission मिलता हैं. यह affiliate लिंक दूसरे लिंक्स से अलग होते हैं और unique होता हैं.




चलिए अब जानते हैं कि affiliate लिंक कैसे बनाये. 


Amazon Affiliate Central

  •  सबसे पहले अपने ईमेल id और password से amazon affiliate की वेबसाइट में घुसे। फिर आपको कुछ ऊपर दिए गए चित्र की तरह जगह दिखेगा। 
  •  अब Search for a product की जगह जिस चीज़ को आप अपने साइट में बेचना चाहते हैं उसे लिख ले और फिर GO के बटन पर click करें. उदाहरण के लिए मैं यहाँ पर "Mens Shirt" सर्च के द्वारा दिखाता हूँ. 
  •  सर्च करने के बाद आपके पास Top Results आ जाएंगे और हर result के बाजू में Get link का एक बटन दिखेगा।  Get link कुछ ऐसा दीखता हैं. 

Amazon Link


  • Get link बटन के बाज़ू में एक आपको ड्राप डाउन arrow दिखेगा उस पर क्लिक करें।  अब एक नया बॉक्स खुल जाएगा।  यहाँ पर आपको अब अपना affiliate link दिख जाएगा।  इसे copy कर ले और शेयर करें. 
  •  आप अगर चाहे तो HTML Codes भी अपने वेबसाइट पर दाल सकते हैं और चाहे तो उस advertisement का look इत्यादि भी बदल सकते हैं. उसके लिए आपको Get link का बटन क्लिक करना पड़ेगा. 

HTML Link for Amazon Affiliate

 इसके अलावा आप चाहे तो अलग अलग तरह के banners लगा सकते हैं या Widget बना और लगा सकते हैं.
इस तरह से आप अपने वेबसाइट को Amazon के Affiliate Program से Monetize कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

यह पोस्ट आपको कैसा लगा अवश्य बताये और हमारे वेबसाइट को follow करना न भूले.

धन्यवाद
अरित्र





Read More

How To Get New Blogging Ideas in Hindi | हिंदी में जानिए

Leave a Comment
हेलो दोस्तों 
नए साल की हार्दिक बधाईया . नए साल का यह मेरा पहला blogpost है. उम्मीद करता हूँ की आपको पसंद आये. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताने जा रहा हूं जोकि हमेशा से ही एक ब्लॉगर को परेशान करते आया है. हम हमेशा यह सोचते हैं कि हमें ब्लॉग खोलना है, ब्लॉग में लिखना है और उस ब्लॉग को करोड़ों लोगों के पास पहुंचाना है ,परंतु हमेशा से ही हमारे दिमाग में यही दुविधा रहती है कि हम अपने ब्लॉग में लिखे तो लिखे क्या. हमेशा हर ब्लॉगर यही सोचता है कि उसके ब्लॉग में न्यू कंटेंट, न्यू टॉपिक न्यू idea रहे.आज हम कुछ ऐसे ही टेक्निक्स के बारे में जानेंगे जिसके मदद से आप या कहें एक ब्लॉगर नए पोस्ट लिख सके और उसे लोगों तक पहुंचा सके चलिए इसे अब हम थोड़ा विस्तार से देखते हैं.


How To Get New Blogging Ideas in Hindi


1. अपने पास ideas की झोली रखें जब भी आपके मन में कोई नया टॉपिक आता है आप उसी समय कहीं उसे लिखकर रखे . लिखने के लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे हम एक तरह से कह सकते हैं कि आप नोट मेकिंग कर रहे हैं नोट्स मेकिंग के लिए इंटरनेट पर बहुत से apps और वेबसाइट अवेलेबल है. उदाहरण के लिए Evernote , OneNote या google का google keeps.




2. दूसरा सबसे आसान तरीका हैं लोगो से टॉपिक चुराना. टॉपिक चुराना कोई बुरा काम नहीं हैं लेकिन पूरा का पूरा लेख ही copy paste कर देना एक अपराध हैं . अतः टॉपिक को ले , उस पर research करें और एक नए रूप में प्रस्तुत करें. इसके लिए आप विभिन्न Blogs को follow करें , RSS Feeds या Email से subscribe भी कर सकते हैं.

3. दर्शको से पूछे. आप अपने blog पर अलग अलग post लिखते हैं उस पर कई comments भी आते हैं. उन comments पर कभी कभी आपसे सवाल भी पूछे जाते हैं . आप चाहे तो उन सवालों को लेकर ही अपना नया blogpost बना सकते हैं . बस अपना दिमाग खोल कर रखे और दुनिया को जाने.

और पढ़े 




4. गरमा गरम खबरों से अवगत रहें. यह एक और तरीका हैं जिससे आप नए Blog post पा सकते हैं. इसमें आप उन topics को खोजे जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहें हैं. उदहारण के लिए हाल ही में पूरा facebook free basics के पीछे पढ़ा हुआ था साथ ही साथ दुनिया भर के लोग इसे search कर रहें थे . अतः एक तरह से यह मार्किट में trending topic बना हुआ था . तो उसी समय मैंने भी free basics से related लेख लिखा और वह Google Search "Free Basics in Hindi" में पहले Page में आ गया. इसी तरह Net Neutrality in Hindi भी Google results में पहले Page में आ गया.
अब सवाल यह हैं कि trending topics के बारे में जाने कहाँ से . इसके लिए भी आप इन्टरनेट , टीवी , न्यूज़ पेपर इत्यादि की मदद ले सकते हैं. इन्टरनेट में आप निम्न websites से trends के बारे में जा सकते हैं.


5. पढ़े और पढ़े .  पढना सबको पसंद नहीं हैं पर कुछ पाने के लिए यह तो करना ही पड़ेगा . Internet पर अरबो लेख हैं और अगर आप उसमे से थोडा बहुत भी पढ़ लेते हैं तो आपके पास नयी जानकारिया होगी और आपको नए blogpost ideas आयेंगे.

6. Keyword Research करें . आपने देखा होगा कि आप जैसे ही Google पर कुछ search करने के लिए कुछ लिखते हैं तो google आपको suggestions देने लगता हैं. यह आपको बताता हैं कि लोग क्या search कर रहें हैं . इन suggestions को ले कर भी आप अपने post के लिए नया idea पा सकते हैं.  Keyword Tool एक ऐसा ही website हैं जिसकी मदद आप ले सकते हैं.

7. Guide लिखे . क्या कैसे कब क्यूँ  ये साड़ी चीज़े लगभग हर व्यक्ति को परेशान करती हैं. Internet पर भी लोग इसी की खोज में रहते हैं. और आप अगर चाहे तो इसी की मदद से अपने blog पर नए post को ला सकते हैं. आप चाहे तो अपने पुराने blogpost को एक साथ ला कर उसे एक नए गाइड के रूप में भी लिख सकते हैं और post कर सकते हैं.

8. Reviews लिखे . Review या समीक्षा भी एक blogger को blogpost करने में मदद कर सकता हैं. आप चाहे तो कोई नयी किताब या website या गाढ़ी इत्यादि की समीक्षा कर सकते हैं और लोगो तक पंहुचा सकते हैं.

9. Writers ख़रीदे . यह सबसे आसान तरीका हैं पर थोड़ा महँगा हैं. इसके अनुसार आप चाहे तो अपने नए blog post के लिए बहार से किसी को ला सकते हैं . बहुत सी websites ऐसा ही करते हैं. fiverr , elance इत्यादि कुछ ऐसे ही sites हैं जिनकी मदद से आप कुछ पैसे देकर अपने blog के लिए नए writers पा सकते हैं.

यह थे कुछ tricks जिसके मदद से आप नए blog post लिख पायेंगे और लोगो तक पंहुचा पायेंगे.
आपको यह post कैसा लगा अवश्य बताये.
धन्यवाद





Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home