
हेलो दोस्तों ,
एक वेबसाइट बनाने में जितना ज़रूरी content होता हैं उतना ही ज़रूरी होता उस content से related image और pics. आपके ब्लॉग में लगाए गए images ,ब्लॉग को और सुन्दर और SEO friendly बन देता हैं। कभी कभी आप अपने ब्लॉग पर खुद के खींचे हुए photos या images डालते हैं तो कभी आपको इंटरनेट पर उपलब्ध online resources के ऊपर निर्भर होना पड़ता हैं।
Courtesy:unrestrictedstock.com
पर सबकी कुछ न कुछ खामिया होती हैं। हम इंटरनेट पर...