How to recharge mobile with ICICI Bank SMS Banking

Leave a Comment

ICICI Bank SMS Banking से Mobile Recharge कैसे करे?

 

ICICI BANK एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाए प्रदान करने वाली कंपनी है जिसका  मुख्यालय  मुंबई , महाराष्ट्र , भारत में है । यह assets और market capitalization के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है . मैं भी आईसीआईसीआई बैंक का वर्षो से एक ग्राहक हूँ . ICICI Bank ने अपने technology में अन्य बैंकों को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है. उसी में से एक service है SMS से Mobile Recharge करना. जी हाँ , अगर आपका अकाउंट ICICI Bank में हैं और आपने SMS Banking Activate करवा रखा है तो आप अपने उस registered मोबाइल नंबर से SMS करके किसी भी Mobile को Recharge कर सकते हैं .

Mobile Recharge के लिए अब आपको कोई Smart Phone या Internet Data Plan की ज़रुरत भी नहीं है.

१. SMS से Recharge करने के लिए पहले आपको अपना Mobile Number अपने ICICI Bank Account के साथ रजिस्टर करवाना होगा. आप अपना नंबर किसी ATM अथवा किसी भी ICICI Bank के शाखा में जाकर करवा सकते है. कैसे?

२. किसी भी Prepaid Mobile को Recharge करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9222208888 पे निम्न एसएमएस भेजे ।
 MTOPUP <space>10 अंकों का Mobile Number<space> दूरसंचार ऑपरेटर <space> रिचार्ज राशि <space> अपने आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या की पिछले 6 अंक
३. उदाहरण के लिए : यदि आप 100 रुपये recharge अपने VODAFONE नंबर 9876543210 पर करना चाहते हैं और आपके ICICI Bank Account Number के पिछले छह अंक 123456 हैं ,तो आप अपने registered mobile से निम्न लिखित एसएमएस को लिखकर 9222208888 भेज कर मोबाइल recharge कर सकते है. :


MTOPUP 9876543210 VODAFONE 100 123456

आप यह सुनिश्चित कर ले कि Operator के नाम में कोई Space न हो . SMS  case sensitive नहीं है अतः आप upper या lower case भी उपयोग कार सकते हैं .
एक दिन में आप Rs 1500 तक का recharge कर सकते हैं.
अति महत्वपूर्ण :SMS सेवा का उपयोग करने के बाद आप अवश्य अवश्य sent message को delete कर दे ताकि कोई और उस sms को पढ़ कर गलत उपयोग ना कर सके. .

इस सेवा का उपयोग आप किसी भी समय कर सकते है, अतः आप घर बेठे ही recharge कर सकते है पर शर्त mobile नेटवर्क हो .
 इसके अलावा भी आप कई तरीको से ICICI Bank account का उपयोग करके Recharges कर सकते है .
जानकारी के लिए यहाँ CLICK करे.
Read More

Meaningless Goals-अर्थहीन लक्ष्य

Leave a Comment
एक किसान के पास एक कुत्ता था जो हर रोज़ सड़क के किनारे वाहनों का इंतज़ार करता था. जैसे ही कोई गाड़ी वहां से गुज़रता, वह कुत्ता भोकते हुए दोढ़कर उस गाड़ी की ओर जाता और उससे आगे निकलने की कोशिश करता. एक दिन एक पड़ोसी उस किसान से पूछ पढ़ा " क्या आपको लगता है , कि वो कुत्ता कभी किसी गाड़ी को पकड़ पाएगा ?" . तो किसान ने जवाब दिया " मुझे यह समस्या ज्यादा परेशांन नहीं कर रहा कि कुत्ता गाड़ी पकड़ पाएगा की नहीं, बल्कि चिंता इस बात की है कि वो कार को पकड़ कर करेगा क्या ?".
जीवन में कई लोग इस कुत्ते के व्यव्हार की तरह अर्थहीन लक्ष्य का पीछा करते है.

एक बहुत बड़े और जटिल समस्या का हल निकलना लगभग असंभव है ... लेकिन थोड़ी थोड़ी जानकारियों में इसे काटने से समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है -



A farmer had a dog who used to sit by the roadside waiting for vehicles to come around. As soon as one came he would run down the road, barking and trying to overtake it. One day a neighbor asked the farmer "Do you think your dog is ever going to catch a car?" The farmer replied, "That is not what bothers me. What bothers me is what he would do if he ever caught one." Many people in life behave like that dog who is pursuing meaningless goals.  

"Mile by mile it's a trial; yard by yard it's hard; but inch by inch it's a cinch."

Read More

How to prevent blogger from Country specific redirection.

1 comment

गूगल के Bloggers Blog ko देश-विशिष्ट domain में redirect होने से कैसे बचाये। 

अधिकांश लोगो को पता होगा की गूगल के Bloggers Blog देश-विशिष्ट  domain में redirect हो जाते है. उदाहरण के लिए अगर आप India में है और [googleblog.blogspot.com] देख रहे है तो Google इसे अपनेआप [googleblog.blogspot.in] में redirect  कर देगा।

ऐसा क्यूँ हो रहा है?
गूगल का कहना है कि वो स्थानीय स्तर पर सामग्री के प्रबंधन के लिए और अधिक सहायता प्रदान करने की यह कर रहे हैं। अगर स्थानीय कानून का उल्लंघन करने वाली Blog को निकालने का अनुरोध प्राप्त होता है तो वे अब आसानी से एक देश में, एक ब्लॉग या एक विशेष पेज को ब्लॉक कर सकते है , लेकिन अन्य क्षेत्रों में यह सेवा प्रदान कर सकते हैं। जब blog या content को delete किया जाता है तो लेखक को पहले से ही सूचित किया जाता है.

Google किसी को टाइप करके एक Blogger Blog के .com संस्करण को देखने के लिए अनुमति देते हैं: उसके लिए टाइप करिये googleblog.blogspot.in/ncr - हमेशा ब्लॉग के .com संस्करण के लिए चला जाता है।
"no country redirect (ncr)" ब्लॉग के .com संस्करण की तरफ redirect कर देता है.

इस country specific redirection के कुछ नुकसान भी है।
Facebook like/share , twitter count , google +1 share हर देश के लिए अलग दिखेंगे।
हर देश के लिए अलग अलग URL होंगे , इससे साइट Traffic पर असर पढ़ सकता है.

हर समस्या का समाधान उपलब्ध है।

  1. आप अपने blog के Blogger Dashboard पर जाकर Template पर click करे 
  2. उसके बाद Edit HTML बटन दबाये 
  3. उपरांत <head > टैग के बाद Template  में निम्न कोड कॉपी-पेस्ट करें। फिर Save template पर click करके Template को Save करे। 
<script type='text/javascript'>      var blog = document.location.hostname.split(&quot;.&quot;);      if (blog[blog.length - 1] != &quot;com&quot;) {        var ncr = &quot;http://&quot; + blog[0] + &quot;.blogspot.com/ncr&quot;;        window.location.replace(ncr + document.location.pathname);
      } </script>


अब आपका Blogspot blog हमेशा .com डोमेन पर ही खुलेगा। 




Read More
Next PostNewer Posts Home