सतपुड़ा के घने जंगल
Bhawani Prasad Mishra
सतपुड़ा के घने जंगल।
नींद मे डूबे हुए से
ऊँघते अनमने जंगल।
झाड ऊँचे और नीचे,
चुप खड़े हैं आँख मीचे,
घास चुप है, कास चुप है
मूक शाल, पलाश चुप है।
बन सके तो धँसो इनमें,
धँस न पाती हवा जिनमें,
सतपुड़ा के घने जंगल
ऊँघते अनमने जंगल।
सड़े पत्ते, गले पत्ते,
हरे पत्ते, जले पत्ते,
...
HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?
आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें...
HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?
आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें...
HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?
आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें...
HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?
आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें...
HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?
आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें...
FIVE MISTAKES BY NEW BLOGGERS IN HINDI

FIVE MISTAKES BY NEW BLOGGERS IN HINDI
हेल्लो दोस्तों,
आज मैं आप लोगो को उन गलतियों के बारे में बताने वाला हूँ जो अधिकतर नए Bloggers करते हैं और जिसकी वजह से उनकी site की ranking या दर्शको की संख्या कम हो जाती हैं.
https://www.flickr.com/photos/opensourceway/
1. चित्रों या Images का उपयोग ना करना
Blogs पर आप अपने विचारों को प्रकट करते हैं और दुसरो तक पहुचाते हैं. अगर आप उन विचारों को चित्रों की...
HOW TO POST FIRST BLOG POST IN HINDI

HOW TO POST FIRST BLOG POST
हेल्लो दोस्तों ,
मेरे आखरी Blogpost में मैंने आपको बताया था कि आप अपना पहला Blog कैसे बनाये .
आज मैं आपको अपना पहला Blog post कैसे करें वो बताने वाला हूँ . मैं यहाँ Google के द्वारा दीये गए Bloggers Platform का उपयोग करने वाला हूँ.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
चलिए अपना Blog Post करते हैं. आखरी बार मैंने Blog बनने के बाद बताया था . उसका Screenshot देख लेते हैं.
यहाँ...
CREATING A BLOGGER BLOG IN HINDI

BLOGGER BLOG IN HINDI
मेरे आखरी Post में मैंने आपको कुछ Blogging Platforms के बारे में बताया था जिनकी मदद से आप अपने blog बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं.
आज मैं आपको उन platforms में से एक में अपना Blog कैसे बनाये बताने वाला हूँ. शुरुआत हम Google के विश्वसनीय platform BLOGGER के बारे में जानेंगे . सारे blogging platforms में से यह सबसे आसान और पुराना है. मैं अपने blog के लिए इसी platform का उपयोग करता हूँ. नए...
Best Blogging Platform for Hindi Blogs
BEST BLOGGING PLATFORMS FOR BLOG POSTING
आज हम कुछ Blogging Platforms के बारे में जानेंगे . नए नए Bloggers हमेशा यह सोचते हैं कि किस तरह हम आसानी से और कम पैसे में या बिना पैसे दिए अपने blog को सबके सामने पेश कर सकें . आज को post खासकर उन लोगो के लिए हैं जो free में अपने blog को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं.
WHAT IS A BLOGGING PLATFORM?
सबसे पहले हम यह जान ले की यह Blogging Platform क्या होता हैं?
मान लीजिये आप कोई कविता या कहानी...
REASONS TO START TO BLOG ( IN HINDI)
REASONS TO START TO BLOGGING
अब बारी हैं blogging की . हम blogging करते क्यूँ हैं. क्या ज़रूरत हैं चिट्ठा लिखने का. चलिए कुछ कारण या उद्देश्य देख लेते हैं कि blogging क्यों ज़रूरी हैं या क्यूँ करना चाहिए.
1. Blogging आपको पैसा कमाने में मदद कर सकता हैं. : जी हाँ आप चाहें तो अपने blog की मदद से पैसा कमा सकते हैं. भारत और दुनिया में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो सिर्फ अपने blog की मदद से इतना कमाँ लेते हैं कि उन्हें दूसरे किसी source of income की ज़रूरत नहीं पड़ती . आप अपने blog में...
HOW TO START A BLOG IN HINDI

HOW TO START A BLOG IN HINDI
Blogging या Blog बनाना हमेशा से ही एक नए व्यक्ति के लिए challenging task रहा हैं . मेने अपना पहला blog सबसे पहले 2007 में लिखा था जो आज भी जिंदा हैं . उस समय blogging जगत इतना famous नहीं था और ना ही में इतना सक्षम था कि उस blog को जिंदा रख पाता . उस Google ही एक सहारा था जिसकी मदद से आप search कर पाते थे और मैंने उसी की मदद से अपना पहला blog बनाया था .
www.manoftaste.de
यूँ तो आप अगर...
Convert files to pdf using email only

हेलो दोस्तों ,
आज मैं आपको एक ऐसे सर्विस के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने ईमेल से ही files को pdf में बदल सकते हैं.
pdfconvert.me
चलिए एक उदहारण लेते हैं. आपके बॉस ने आपके ईमेल में एक Microsoft Office का एक attachment भेजा और कहा कि immediately इस attached file को PDF फाइल में change करके भेजो. तब आप क्या करेंगे?
उस फाइल को download करेंगे फिर किसी word to pdf converter software से format change करेंगे और फिर...
8 Websites For Compressing Images Online to help in Speeding Up Page
गूगल के Page Ranking में अगर आपको अपना website और ऊपर लाना हैं तो कई उपायों में से एक हैं कि आपका website या web page fast load होए , अर्थार्त आपका website जल्दी खुलना चाहिए.
आम तौर पर यह देखा गया हैं कि एक page को load होने में time तब ज्यादा लगता हैं जब आपके Website पर Photo ज्यादा हो और उन photos का size ज्यादा हो . पर website के लिए photos भी बहुत ज़रूरी हैं.
आज मैं आपको कुछ एसे websites के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप आसानी से अपने website पर upload करने वाली photos को आसानी से size में छोटा या जिसे हम Compression...
Record Android Screen without rooting your Phone

क्या आप अपने Mobile के Screen को Record करना चाहते हैं और उसका उपयोग करके अपने videos लोगो ताक पहुचना चाहते हैं तो फिर यह blog post आपके लिए ही हैं . आप ने कई बार देखा होगा कि कई लोग अपने mobile के screen को record कर लेते हैं और youtube या अन्य विडियो sharing sites पर upload करके लोगो को जानकारियाँ देते हैं . English में इसे Screen Casting कहते हैं . उदहारण के लिए नीचे दिए गए video को देखे .
अगर आप भी एसा ही कुछ करना...