HOW TO POST FIRST BLOG POST IN HINDI

Leave a Comment
HOW TO POST FIRST BLOG POST

हेल्लो दोस्तों ,
मेरे आखरी Blogpost में मैंने आपको बताया था कि आप अपना पहला Blog कैसे बनाये
आज मैं आपको अपना पहला Blog post कैसे करें वो बताने वाला हूँ . मैं यहाँ Google के द्वारा दीये गए Bloggers Platform का उपयोग करने वाला हूँ.


चलिए अपना Blog Post करते हैं. आखरी बार मैंने Blog बनने के बाद बताया था . उसका Screenshot देख लेते हैं. 


Blogger_5

यहाँ पर आप "Start posting" पर click करके Blog posting start कर सकते हैं . अगर आप Logout करके दूसरे किसी दिन Blog posting करना चाहते हैं तो पहले आपको अपने Blogger Dashboard में जाना होगा फिर अपने Blog के नाम पर Click करना पड़ेगा .
अगर उदाहरण के लिए देखे तो आपको HindiDost Demo Blog पर click करना पड़ेगा ऊपर के चित्र पर .
Click करने के साथ ही आपको अपने उस Blog की बहुत सी जानकारिया दिख जायेगी जो कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा .


post_1

यहाँ पर आपको "New Post" पर click करना पड़ेगा . उस पर click करने के साथ ही आपके सामने Blog लिखने की जगह खुल जाएगा .


post_2

ऊपर दिए गए चित्र में ही आप देख सकते हैं कि Blog Post कहाँ लिखना हैं . इसके आलावा भी आप देख सकते हैं मैंने कुछ numbering की हैं . जिन्हें हम जानते हैं.
1 . Publish = Blog Post लिखने के बाद अगर आप इसे click करेंगे तो आपका post internet पर publish हो जाएगा , मतलब आपका Blog post हो जाएगा और आपके website में आ जाएगा .

2 . Save = इसे click करने से आपका Post draft में save हो जाएगा लेकिन publish नहीं होगा . इसे आप बाद में जाकर publish कर सकते है. यह हमारे email के draft की तरह काम करता हैं.

3 . Preview = इसे click करने से आप अपने post का preview या कह सकते हैं कि post कैसा दिख रहा हैं देख सकते हैं. यह आपकी मदद करेगा अगर Blog post में कोई change करना हो तो .

4 . Close = इससे आपका post बंद हो जाएगा और आप Blogger Dashboard में पहुच जायेंगे . वैसे Blogger आपके post को automatically save करता जाता हैं तो अगर गलती से Close का बटन अगर गलती से click भी हो जाता हैं तो डरने की बात नहीं.


अपने Post में और सुन्दरता लाने के लिए आप अलग अलग options का उपयोग कर सकते हैं.

post_3

इसके मदद से आप Post में चित्र , लिंक , विडियो इत्यादि add कर सकते हैं. मैंने यहाँ पर एक हिंदी में post लिखा हैं और title लिखा हैं . और फिर publish पर click करके post किया हैं. और Blog कुछ इस तरह दिख रहा हैं.


post_4
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment