HOW TO USE CUSTOM DOMAIN NAME FOR BLOGSPOT BLOG IN HINDI

7 comments

BLOGGER BLOG को CUSTOM DOMAIN NAME में कैसे प्रयोग करें ?


Image Courtesy: Canva.com

हेल्लो दोस्तों,
अगर आप search कर रहें हैं कि Blogger Blog को खुद के domain name में कैसे redirect करे या How to use custom domain name with blogger or blogspot blog इत्यादि , तो आप सही जगह आए हैं. आज मेरे blog का topic इसी पर हैं . हाल ही में मेरे इस blog पर श्री पवन चौधरी जी ने इससे सम्बंधित एक प्रश्न पूछा था , इसलिए आज मैं इस blogpost को post कर रहा हूँ.
जिन्हें इस blogpost के हैडिंग से समझ नहीं आ रहा हैं कि मैं किस तरफ आप लोगो को आकर्षित करना चाहता हूँ वो शायद ऊपर दिए गए चित्र की मदद से समझ गए होंगे.

WHAT IS A CUSTOM DOMAIN and HOW TO GET IT? 

CUSTOM DOMAIN है क्या और कैसे प्राप्त करे ?

Custom Domain Name जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं , खुद का बनाया हुआ domain name. अब domain name किस बाला का नाम हैं . उदहारण के लिए www.hindidost.com या hindidost.blogspot.com या google.com इत्यादि domain name हैं. एक तरह से हम कह सकते हैं कि किसी website के नाम को हम domain name कह सकते हैं . 
चलिए अब हम custom domain name को और थोडा विस्तार से समझते हैं. अगर आप blogging करते हैं और आपका blog हैं तो आप domain name का उपयोग करते हैं. 

जैसे मैं Google के Blogging platform Blogger का उपयोग करता हूँ और मेरे blog का domain name हैं www.hindidost.blogspot.in . इस तरह के domain name लगभग हर blogger blog के साथ होता हैं सिर्फ hindidost की जगह कुछ और होता हैं. अब मान लीजिये मैं चाहता हूँ कि blogger का यह domain name मेरे द्वारा ख़रीदे गए domain name hindidost.com की तरफ forward या redirect हो जाए . तो यहाँ पर अब hindidost.com एक custom domain name हो गया क्यूंकि यह domain name मेरा बनाया हुआ हैं. मैं अगर चाहू तो इसी किसी और domain name की तरफ भी मोड़ सकता हूँ. 
इस तरह आप अब शायद custom domain name के बारे में समझ गए होंगे . अब custom domain name के फायदे क्या ? 
1. यह याद रखने में आसान होता हैं, अधिकतर समय छोटा होता है. 
2. यह आप के साथ हमेशा रहता हैं. अगर आप मान लीजिये blogging platform बदल भी लेते हैं तब भी domain name change नहीं होता .
3. यह एक आपको अलग ही पहचान देता है और आपके reputation बढाने में मदद करता हैं.यह दिखता हैं कि आप नए जमाने के साथ कंधा मिलाकर चल रहें हैं .
अब ये तो थे फायदे . अब नुक्सान यही हैं कि आपको domain name खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ेगी . यह ज्यादा खर्चिला भी नहीं हैं . एक domain name आपको Rs 100 से लेकर Rs 700 के अन्दर मिल जायेगा . 
अगर आप भी एक custom domain name खरीदना चाहते हैं तो यहाँ click करें
Domain Name खरीदना बहुत ही आसान है. उतना ही आसान जितना एक email ID बनाना और online mobile recharge करना .

HOW TO REDIRECT YOUR BLOGGER BLOG TO CUSTOM DOMAIN?

कैसे BLOGGER BLOG को CUSTOM DOMAIN में REDIRECT करें ?

सबसे पहले तो आपके पास domain name होना चाहिए . अगर नहीं है तो यहाँ से आप एक domain name खरीद सकते हैं. मैं यहाँ Bigrock.com के domain name की मदद से आपको जानकारी देने वाला हूँ.

जब आप domain खरीद लेंगे उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करें.

1. अब आप अपने blogger के dashboard पर जाए , फिर Settings पर click करें और उसके बाद Basic पर click करें. आप कुछ ऐसा देख पायेंगे. फिर दिखाए हाय लिंक पर click करें.

Publishing in b;Blogger Dashboard

2. ऊपर दिखाए गए जगह पर click करने के साथ ही Third-Party Domain Setting का window खुल जाएगा. वहां पर आपको अपना नया domain name लिखना पड़ेगा और उसके बाद Save के button पर click करें. उदहारण के लिए मेने www.aridev009.in लिख कर दिखाया हैं. Save के बटन पर click करने के साथ ही आप देखेंगे कि blogger आपको error दिखायेगा कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह.

Third Party Domain Setting

3. ऊपर के दिए गए चित्र में देखेंगे कि मैंने एक portion को पीले रंग से highlight किया हैं. इस data को आप कहीं लिख कर रख ले. ये domain name के site के dashboard/control panel में CNAME की जगह पर उपयोग में लाया जायगा.

4. अब आप अपने Domain Registrar के Control Panel पर जाए. मैं यहाँ पर Bigrock.com के Control Panel की मदद से चित्रों की मदद से बताने वाला हूँ. आप पहले अपने domain registrar के website पे जाकर अपने username और password से login करे और अपने domain name पर click करके अपने domain के control panel में जाए, फिर DNS Management पर जाकर Manage DNS पर click करें..


DNS Management 





5. DNS Management पर click करने के बाद एक नया window खुल जाएगा जिसमे आप CNAME Record , A Record इत्यादि add कर सकते हैं. ये सब क्या हैं हम अभी नहीं समझेंगे. यहाँ पर पहले आप Add A Record पर Click करें.

Add A Record.
6. ऊपर दिए गए चित्र की तरह जब आप Add A Record पर click करेंगे तो आपके सामने A Records भरने की जगह आ जाएगी।  यहाँ पर आपको निम्नलिखित A Records को Add करना पड़ेगा. 
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
कैसे A Records add करते हैं वो आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं. 

Adding A Records
अंत में जब चारो A Records Add हो जायेंगे तब चित्र कुछ ऐसा दिखेगा। 

Google A Records
7. अब बारी हैं CNAME Records add करने की. ऊपर के चित्र में आपने Add A Record के बटन पर क्लिक करके A Records add किये थे, ठीक उसी प्रकार अब आप "CNAME Records" के बटन पर क्लिक करें। अब आपको वो CNAME Records यहाँ पर भरने पड़ेंगे जो हमने Step 2 और 3 में लिख कर रखें थे। आप अगर चाहे तो वापस Blogger के Settings में जाकर वहां से पा सकते हैं।  CNAME कैसे भरना हैं आप निचे चित्र में देखे. 

cname_add
Google CNAME
यहाँ पर मैंने एक CNAME भर कर दिखाया हैं. इसी तरह आप दूसरा CNAME भी add करें. दूसरा वाला CNAME आपके blog और domain name के लिए unique या अद्वितीय हैं. इसलिए ध्यान से उसे भरे और हो सके तो उसे नोट करके रखे. 
जब आपके द्वारा दोनों CNAME add हो जाएंगे तो CNAME Record कुछ ऐसा दिखेगा.

Bigrock_CNAME
अब आपका Custom Domain लगभग तैयार हैं आपके Blogspot Blog पर redirect होने के लिए. 

8. अब आप Domain Registrar के Control Panel से बाहर आ जयिये और वापस Step 1 & 2 को दोहराये. Step 2 में दिखाए गए चित्र में मैंने एक लाल तीर दिखाया हैं वहां भी क्लिक करना न भूले और कहाँ "www" लगाना हैं और नहीं उसका ज़रूर ध्यान रखे. 
अबकी बार Error नहीं मिलेगा बरशर्ते की आपने Domain Registrar के Control Panel में सब CNAME और A Records सही भरे हो. 
अब बारी हैं इंतज़ार करने की. Custom Domain active होने में थोड़ा time लगता हैं इसलिए इत्मीनान से बैठे. कुछ ही मिनिटो में या घंटो में आपका Domain  तैयार मिलेगा. 
इस तरह से आप अपने ब्लॉग को एक नयी पहचान दे सकते हैं जो पूरी तरह से आपका होगा न की गूगल का। 
आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा अवश्य बताये और इस पोस्ट को और www.hindidost.com ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाये. 
धन्यवाद 
अरित्र सरकार




Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM FLIPKART AFFILIATE PROGRAM IN HINDI

2 comments

FLIPKART AFFILIATE PROGRAM से पैसे कैसे कमाए ?


How to earn money from flipkart affiliate
Flipkart Affiliate Program


 हेल्लो दोस्तों , आज के इस Blog Post में मैं आपको Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते हैं उसके बारे में बताने वाला हूँ. मैंने एक पुराने Blogpost में आप लोगो को बताया था कि blogging से पैसे कैसे कमाए . उसी में मैंने बताया था कि आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं. इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं. वैसे तो कई website हैं जिसकी मदद से आप Affiliate Program में join करके या register करवा कर पैसे कमा सकते हैं. आज मैं आपको Flipkart.com के affiliate program से पैसे कैसे कमाए बताने वाला हूँ.  

Flipkart हैं क्या ?


फ्लिपकार्ट (Flipkart) भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है। फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी। मूलतः पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए बनी यह वेबसाइट अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प भी देती है। फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (कैश ऑन डिलीवरी) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है। फ्लिपकार्ड ने अपने उत्पाद 'डिजिफ्लिप' (DigiFlip) नाम से बेचना शुरू किया है जिसमें कैमरा-बैग, पेन-ड्राइव, हेडफोन तथा कम्प्यूटर के सामान आदि हैं।

Flipkart Affiliate Program


Flipkart Affiliate 
Join Flipkart Affiliate
  • Flipkart Affiliate Program से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस program के द्वारा आप अपने website पर Flipkart में बिकने वाले products के links और banners लगाते हैं. जब भी कोई व्यक्ति आपके site पे आकर उस link पर click करता हैं और कुछ खरीदारी करता हैं तो उस बिक्री का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता हैं और आप कमाई करते हैं.
  • Flipkart Affiliate Program से कमाई आप दो तरह से कर सकते हैं. 1. Gift Voucher : इसमें आपका पेमेंट आपको Flipkart Voucher के रूप में मिलता हैं. मतलब आप उस वाउचर की मदद से आप Flipkart पर ही खरीदारी कर सकते हैं . पैसे आपके बैंक account में नहीं आते.  जब आपकी कमाई Rs 250 होता हैं तब वाउचर से खरीदारी का सकते हैं. 2. EFT : इसमें Flipkart आपको पैसे आपके Bank Account में Electronic Fund Transfer की मदद से भेजता हैं जब आपके द्वारा कमाई Rs 1000 हो जाती हैं .
  • Flipkart Affiliate Program से कमाई में commission हर category के अलग हैं . commission कितना हैं यह जानने के लिए यहाँ click करे.

How to Register for Flipkart Affiliate Program?


  • Flipkart Affiliate Program से जुधने के लिए पहले आप यहाँ click करें. आप चाहे तो Google में "Flipkart Affiliate Program" search करके पहले लिंक पर जाए. वहां पर आपको Register या JOIN NOW FOR FREE के बटन पर click करे.
  • Flipkart Affiliate Registration Page
    Flipkart Affiliate Registration Page
  • Register या JOIN NOW FOR FREE के बटन पर click करने के बाद आप AffiliateRegistration के page पर पहुच जायेंगे .  
  • यहाँ पर आप अपना Email ID और Password डाले. यहाँ Password आपके Flipkart Affiliate Program का नया password हैं.  उसके बाद I agree के सामने बने Check Box पर click करें . फिर REGISTER के बटन दवाए .
  • Account Info
    Account Info
    Payment Info
  • अब Affiliate Account Information का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर आपको अपने account से सम्बंधित सारी जानकारिया भरनी पड़ती हैं. यहाँ पर आपको अपना नाम, पता , email ID, contact number, अपनी website की कुछ जानकारिया और अंत में payment option जहाँ पर आप बताते हैं कि आप payment Voucher में लेंगे या EFT में . यहाँ PAN Number देना अति आवश्यक हैं. उसके बाद Save Changes पर click करें.
  • अंत में Home के बटन पर click करें और आप अब Affiliate Account के Dashboard पर पहुच जायेंगे. अब आप Affiliate Program से कमाने के लिए तैयार हैं.

How to Sell using Affiliate Program Links?


ऊपर के दिए गए steps से आपने Flipkart Affiliate Program में Register करना तो सीख लिया. अब बारी हैं Flipkart के products को अपने Website से कैसे बेचे और Commission पाए. इसके लिए पहले तो आप Flipkart.com की website पर जाएँ और उस product को ढूंढे जो आप अपने website पर बेचना चाहते हैं. मान लीजिये आप "Motorola Moto E" अपने website के द्वारा बेचना चाहते हैं. अब आप Flipkart.com के mobile section में जाकर Moto E को ढूंढे और उसके link को Copy कर ले. Link आपको आपके Web Browser के address bar से copy करके मिल जाएगा. जो कुछ ऐसा दिखेगा

लिंक copy करने बाद उसे आप अपने Affiliate Dashboard पर Generate Link की जगह पर जाकर Paste करें फिर Generate के बटन पर click करें . 

Generating Affiliate Link
Generating Affiliate Link
उसके बाद आपको आपका Affiliate Link मिल जाएगा जो कुछ ऐसा दिखेगा .

इस लिंक को अब आप अपने website पर embed कर सकते हैं और उस बिक्री के Commission से पैसा कम सकते हैं. इसके अलावा आप Affiliate Tools के Dropdown menu में जाकर अलग अलग तरह के Banners लगाकर भी कमाई कर सकते हैं .
अगर आप Mobile से इस Blogpost को पढ़ रहें हैं तो इस लिंक पर click करें और Flipkart App को download करें और पैसे कमाए. ये Blogpost आपको कैसा लगा हमें ज़रूर बताये और पसंद आया तो ज़रूर ज़रूर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह पहुच सके.

अगर आप Flipkart से खरीदारी करना चाहते हैं और अलग अलग तरह के discount ओर offers पाना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर जाकर Product को search कर खरीदारी करे.
Offers & Discount at Flipkart Exclusively For You 
Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home