HOW TO USE CUSTOM DOMAIN NAME FOR BLOGSPOT BLOG IN HINDI

7 comments

BLOGGER BLOG को CUSTOM DOMAIN NAME में कैसे प्रयोग करें ?


Image Courtesy: Canva.com

हेल्लो दोस्तों,
अगर आप search कर रहें हैं कि Blogger Blog को खुद के domain name में कैसे redirect करे या How to use custom domain name with blogger or blogspot blog इत्यादि , तो आप सही जगह आए हैं. आज मेरे blog का topic इसी पर हैं . हाल ही में मेरे इस blog पर श्री पवन चौधरी जी ने इससे सम्बंधित एक प्रश्न पूछा था , इसलिए आज मैं इस blogpost को post कर रहा हूँ.
जिन्हें इस blogpost के हैडिंग से समझ नहीं आ रहा हैं कि मैं किस तरफ आप लोगो को आकर्षित करना चाहता हूँ वो शायद ऊपर दिए गए चित्र की मदद से समझ गए होंगे.

WHAT IS A CUSTOM DOMAIN and HOW TO GET IT? 

CUSTOM DOMAIN है क्या और कैसे प्राप्त करे ?

Custom Domain Name जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं , खुद का बनाया हुआ domain name. अब domain name किस बाला का नाम हैं . उदहारण के लिए www.hindidost.com या hindidost.blogspot.com या google.com इत्यादि domain name हैं. एक तरह से हम कह सकते हैं कि किसी website के नाम को हम domain name कह सकते हैं . 
चलिए अब हम custom domain name को और थोडा विस्तार से समझते हैं. अगर आप blogging करते हैं और आपका blog हैं तो आप domain name का उपयोग करते हैं. 

जैसे मैं Google के Blogging platform Blogger का उपयोग करता हूँ और मेरे blog का domain name हैं www.hindidost.blogspot.in . इस तरह के domain name लगभग हर blogger blog के साथ होता हैं सिर्फ hindidost की जगह कुछ और होता हैं. अब मान लीजिये मैं चाहता हूँ कि blogger का यह domain name मेरे द्वारा ख़रीदे गए domain name hindidost.com की तरफ forward या redirect हो जाए . तो यहाँ पर अब hindidost.com एक custom domain name हो गया क्यूंकि यह domain name मेरा बनाया हुआ हैं. मैं अगर चाहू तो इसी किसी और domain name की तरफ भी मोड़ सकता हूँ. 
इस तरह आप अब शायद custom domain name के बारे में समझ गए होंगे . अब custom domain name के फायदे क्या ? 
1. यह याद रखने में आसान होता हैं, अधिकतर समय छोटा होता है. 
2. यह आप के साथ हमेशा रहता हैं. अगर आप मान लीजिये blogging platform बदल भी लेते हैं तब भी domain name change नहीं होता .
3. यह एक आपको अलग ही पहचान देता है और आपके reputation बढाने में मदद करता हैं.यह दिखता हैं कि आप नए जमाने के साथ कंधा मिलाकर चल रहें हैं .
अब ये तो थे फायदे . अब नुक्सान यही हैं कि आपको domain name खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ेगी . यह ज्यादा खर्चिला भी नहीं हैं . एक domain name आपको Rs 100 से लेकर Rs 700 के अन्दर मिल जायेगा . 
अगर आप भी एक custom domain name खरीदना चाहते हैं तो यहाँ click करें
Domain Name खरीदना बहुत ही आसान है. उतना ही आसान जितना एक email ID बनाना और online mobile recharge करना .

HOW TO REDIRECT YOUR BLOGGER BLOG TO CUSTOM DOMAIN?

कैसे BLOGGER BLOG को CUSTOM DOMAIN में REDIRECT करें ?

सबसे पहले तो आपके पास domain name होना चाहिए . अगर नहीं है तो यहाँ से आप एक domain name खरीद सकते हैं. मैं यहाँ Bigrock.com के domain name की मदद से आपको जानकारी देने वाला हूँ.

जब आप domain खरीद लेंगे उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करें.

1. अब आप अपने blogger के dashboard पर जाए , फिर Settings पर click करें और उसके बाद Basic पर click करें. आप कुछ ऐसा देख पायेंगे. फिर दिखाए हाय लिंक पर click करें.

Publishing in b;Blogger Dashboard

2. ऊपर दिखाए गए जगह पर click करने के साथ ही Third-Party Domain Setting का window खुल जाएगा. वहां पर आपको अपना नया domain name लिखना पड़ेगा और उसके बाद Save के button पर click करें. उदहारण के लिए मेने www.aridev009.in लिख कर दिखाया हैं. Save के बटन पर click करने के साथ ही आप देखेंगे कि blogger आपको error दिखायेगा कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह.

Third Party Domain Setting

3. ऊपर के दिए गए चित्र में देखेंगे कि मैंने एक portion को पीले रंग से highlight किया हैं. इस data को आप कहीं लिख कर रख ले. ये domain name के site के dashboard/control panel में CNAME की जगह पर उपयोग में लाया जायगा.

4. अब आप अपने Domain Registrar के Control Panel पर जाए. मैं यहाँ पर Bigrock.com के Control Panel की मदद से चित्रों की मदद से बताने वाला हूँ. आप पहले अपने domain registrar के website पे जाकर अपने username और password से login करे और अपने domain name पर click करके अपने domain के control panel में जाए, फिर DNS Management पर जाकर Manage DNS पर click करें..


DNS Management 





5. DNS Management पर click करने के बाद एक नया window खुल जाएगा जिसमे आप CNAME Record , A Record इत्यादि add कर सकते हैं. ये सब क्या हैं हम अभी नहीं समझेंगे. यहाँ पर पहले आप Add A Record पर Click करें.

Add A Record.
6. ऊपर दिए गए चित्र की तरह जब आप Add A Record पर click करेंगे तो आपके सामने A Records भरने की जगह आ जाएगी।  यहाँ पर आपको निम्नलिखित A Records को Add करना पड़ेगा. 
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
कैसे A Records add करते हैं वो आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं. 

Adding A Records
अंत में जब चारो A Records Add हो जायेंगे तब चित्र कुछ ऐसा दिखेगा। 

Google A Records
7. अब बारी हैं CNAME Records add करने की. ऊपर के चित्र में आपने Add A Record के बटन पर क्लिक करके A Records add किये थे, ठीक उसी प्रकार अब आप "CNAME Records" के बटन पर क्लिक करें। अब आपको वो CNAME Records यहाँ पर भरने पड़ेंगे जो हमने Step 2 और 3 में लिख कर रखें थे। आप अगर चाहे तो वापस Blogger के Settings में जाकर वहां से पा सकते हैं।  CNAME कैसे भरना हैं आप निचे चित्र में देखे. 

cname_add
Google CNAME
यहाँ पर मैंने एक CNAME भर कर दिखाया हैं. इसी तरह आप दूसरा CNAME भी add करें. दूसरा वाला CNAME आपके blog और domain name के लिए unique या अद्वितीय हैं. इसलिए ध्यान से उसे भरे और हो सके तो उसे नोट करके रखे. 
जब आपके द्वारा दोनों CNAME add हो जाएंगे तो CNAME Record कुछ ऐसा दिखेगा.

Bigrock_CNAME
अब आपका Custom Domain लगभग तैयार हैं आपके Blogspot Blog पर redirect होने के लिए. 

8. अब आप Domain Registrar के Control Panel से बाहर आ जयिये और वापस Step 1 & 2 को दोहराये. Step 2 में दिखाए गए चित्र में मैंने एक लाल तीर दिखाया हैं वहां भी क्लिक करना न भूले और कहाँ "www" लगाना हैं और नहीं उसका ज़रूर ध्यान रखे. 
अबकी बार Error नहीं मिलेगा बरशर्ते की आपने Domain Registrar के Control Panel में सब CNAME और A Records सही भरे हो. 
अब बारी हैं इंतज़ार करने की. Custom Domain active होने में थोड़ा time लगता हैं इसलिए इत्मीनान से बैठे. कुछ ही मिनिटो में या घंटो में आपका Domain  तैयार मिलेगा. 
इस तरह से आप अपने ब्लॉग को एक नयी पहचान दे सकते हैं जो पूरी तरह से आपका होगा न की गूगल का। 
आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा अवश्य बताये और इस पोस्ट को और www.hindidost.com ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाये. 
धन्यवाद 
अरित्र सरकार




Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

7 comments:

  1. Hi there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I'm trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I'm not seeing very good results. If you know of any please share. Thank you!

    ReplyDelete
  2. I go to see daily some web pages and sites to read content, but this weblog presents quality based content.

    ReplyDelete
  3. Admiring the time and energy you put into your website and in depth information you offer. It's nice to come across a blog every once in a while that isn't the same old rehashed material. Fantastic read! I've bookmarked your site and I'm including your RSS feeds to my Google account.

    ReplyDelete
  4. Wonderful items from you, man. I have take into accout your stuff prior to and you're just too excellent. I actually like what you have bought here, certainly like what you're saying and the best way by which you assert it. You're making it enjoyable and you continue to take care of to stay it smart. I can't wait to learn far more from you. This is really a great website.

    ReplyDelete
  5. Hi my loved one! I wish to say that this article is awesome, nice written and come with almost all important infos. I'd like to see more posts like this .

    ReplyDelete
  6. Hi, Neat post. There's a problem with your website in web explorer, could check this? IE nonetheless is the marketplace chief and a big element of other folks will pass over your great writing because of this problem.

    ReplyDelete
  7. I like it when individuals come together and share thoughts. Great website, keep it up!

    ReplyDelete