How to Download or Backup your Blogspot Blog in Hindi | हिंदी में जानिए

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों,
आज के इस blogpost में main आपको यह बताने वाला हूँ कि आप अपने blogger blog का backup कैसे ले सकते हैं और अपने ब्लॉग को कैसे बचा सकते हैं.




Blogspot या कहें google द्वारा दिया गया blogging platform दुनिया के बेहतरीन blogging platforms में से एक हैं. इस ब्लॉग का blogging platform blogger ही हैं. हालाकि ब्लॉग आप लिखते हैं पर Google अगर चाहे तो आपके ब्लॉग को बंद कर सकता हैं अगर आप उसके terms and condition को नहीं follow करते हैं . इसकी सम्भावनाये कम हैं पर हैं.
कोई भी blogger अपने ब्लॉग का backup ले सकता हैं और blogspot ने इस सुविधा को आप सबको दे रखा हैं. आप अगर चाहे तो अपने blog या blogger template का backup ले सकते हैं और चाहे तो दुसरे blog या transfer कर सकते हैं .
चलिए अब जानते हैं कि आप अपने ब्लॉग को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

और पढ़े:

पद्धति 

1. सबसे पहले अपने Blogger Dashboard पर जाकर अपने ब्लॉग को select करें जिसे आप download करना चाहते हैं। 

2. अब आप बायीं ओर की menu की मदद से  Settings पर Click करें।  

Click Settings


3. अब कुछ नए options खुलेंगे उसमे "Others" पर क्लिक करें. जैसे ही आप Others पे क्लिक करेंगे वैसे ही आपको main window पर Import blog - Export blog का option मिलेगा।  उस में से Export blog पर क्लिक करें. Import blog के ऑप्शन से आप किसी दूसरे ब्लॉग को upload कर सकते हैं. (उदाहरण नीचे चित्र में देखे. ) 

click others and then export blog


 4. अब आपके सामने एक नया Popup Window खुल कर आएगा जिसमे Download Blog का बटन मिलेगा। 




यहाँ पर जैसे ही आप Download Blog पर क्लिक करेंगे तो आपका ब्लॉग आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और आप का backup तैयार हैं. 
यह एक xml file होता हैं जिसे आप चाहे तो अपने Wordpress self hosted blog पर भी upload कर सकते हैं। 

 तो आप इस तरह से अपने ब्लॉग का backup ले सकते हैं या कहें तो अपने ब्लॉग को download कर सकते हैं। 
धन्यवाद 

और पढ़े: 
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment