Google Search की कुछ ट्रिक्स जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं
वैसे तो गूगल का उपयोग बहुत ही भली भाति करते हैं पर आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताया हैं जो बहुत ही मज़ेदार हैं और आप सबको बहुत पसंद आएगा। यह पोस्ट मैंने सबसे पहले अपने अन्य Blog पर लिखा था जिसे आप यहां से पा सकते हैं.
Courtesy: Wikimedia |
- सर्च करें "do a barrel roll"
- सर्च करें "askew"
- सर्च बक्से में "gravity google" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये
- सर्च करें "zerg rush"
- सर्च बक्से में "google space" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये
- सर्च बक्से में "google sphere" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये
- सर्च करें "google in 1998"
- सर्च करें "the answer to life, the universe and everything"
- Google Images में सर्च करें "atari breakout"
- टाइमर डाले सर्च बक्से डालकर उदाहरणतः "Set Timer for 10 seconds"
- सर्च करें कोई ग्राफ के लिए उदाहरणतः "Graph for any function"
- किसी भी भाषा में ट्रांसलेट करें उदाहरणतः "English to Hindi"
- Conversion का उपयोग करें सर्च करके उदाहरणतः "1 feet in cm"
- Currency Conversion का उपयोग करें सर्च करके उदाहरणतः " 1 dollar in yen"
- सर्च करें दो जगहों के बीच दूरी उदाहरणतः"distance between japan and uganda"
यहाँ पर मैंने लिंक्स में http://lmgtfy.com/ . इसका उपयोग आप भी कर सकते हैं किसीको गूगल में सर्च कैसे करते हैं दिखाने के लिए.