हेल्लो दोस्तों,
आज के इस blog post में मैं आपको एक ऐसे ट्रिक, या hack के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने blogger blog पर लिखे गए लेखो को copy या चोरी होने से बचा सकते हैं . मूलतः लोग किसी भी text को copy करने के लिए पहले उस text को select करते है फिर नीचे दिए गए तरीके को अपनाते हैं,
अब आप चाहे तो अपने blog से इस तरह की चोरी से बचा सकते हैं .चलिए अब जानते हैं कि इसे कैसे एक्टिव करें.
आज के इस blog post में मैं आपको एक ऐसे ट्रिक, या hack के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने blogger blog पर लिखे गए लेखो को copy या चोरी होने से बचा सकते हैं . मूलतः लोग किसी भी text को copy करने के लिए पहले उस text को select करते है फिर नीचे दिए गए तरीके को अपनाते हैं,
- Mouse पर Right Click का बटन दबाते हैं और फिर मेनू में से Copy को select करते हैं.
- या फिर अपने computer के keyboard से Ctrl + C का उपयोग करते हैं.
और पढ़े: Using Sliding Line Effect Under a Text in your BlogPost in Hindi
How to Know the Name of any Blogger Theme from Blog
How to Know the Name of any Blogger Theme from Blog
1. पहले अपने blog के Dashboard पर जाए , फिर Layout पर click करें और एक नया HTML/Javascript widget डाले Add a Gadget पर click करके
2. अब नीचे दिए गए code को वह पर paste करके अपने blog को Save कर ले .
<script src='demo-to-prevent-copy-paste-on-blogger_files/googleapis.js'></script> <script type='text/javascript'> if (typeof document.onselectstart!="undefined" ) { document.onselectstart=new Function ("return false" ); } else { document.onmousedown=new Function ("return false" ); document.onmouseup=new Function ("return true" ); } </script>
अब आपका blog safe हैं . अब आप देखेंगे की आपके blog पर right click , copy इत्यादि काम नहीं कर रहा .
हो सकता हैं की कुछ browser पर ये code काम ना करें पर अधिकतर browsers पर यह काम करता हैं.
अगर आपको यह post अच्छा लगा तो अवश्य बताये और share करें.
धन्यवाद
हो सकता हैं की कुछ browser पर ये code काम ना करें पर अधिकतर browsers पर यह काम करता हैं.
अगर आपको यह post अच्छा लगा तो अवश्य बताये और share करें.
धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment