How to Hide a Folder without using Software in windows

Leave a Comment
 हेलो दोस्तों , आज मैं आप सबको एक ट्रिक के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Windows में बनाये हुए Folder को आसानी से hide या छुपा सकते हैं बिना किसी Software के।  (Hide a folder without Softaware).

यह सुविधा सिर्फ Windows Operating System में उपलब्ध हैं।

पद्धति :

सबसे पहले आप अपने Folder को चुन ले। 
Folder

Folder को चुनने के बाद अब आपको उस Folder का नाम बदलना पड़ेगा या कह सकते हैं कि "Rename" करना पड़ेगा। 
इसके लिए आप उस Folder पर Right Click करिये और Rename के option पर click करें। 
अब आपको नाम बदल कर "Alt + 255" करना पड़ेगा।  मतलब Keyboard पर Alt का button दबाते हुए 255 लिखना होगा।  जैसे ही आप "Alt + 255" से Folder को Rename करेंगे तो Folder का नाम गायब हो जायेगा। 



Folder without name
अब आपके  folder का नाम hide हो गया।  अब बारी हैं हैं Folder के icon को hide करने का।  इसके लिए आप ऊपर बने Folder को Right Click करे, Properties के Option को click करे , फिर Customise के Tab पर click करे और उसमे नीचे की ओर बने Change Icon पर क्लिक करें 


इसके बाद एक नया window खुलेगा जिसमे आपको Icon का picture choose करना पड़ेगा। इसमें आप खाली या Blank Image को चुने। 


अब Ok और फिर Apply का button click करे।  अब आप देखेंगे की आपका Folder गायब हो गया हैं। फिर भी आप चाहे तो उस फोल्डर को खोल सकते हैं जहाँ पर आपने उसे पहले छोड़ा था।  
इस तरह आप आसानी से अपने folder को दुसरो से छुपा सकते हैं और अपने ज़रूरी दस्तावेज बचा सकते हैं. 


Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment