मान लीजिये आप अपने Chrome ब्राउज़र से इंटरनेट सर्फ कर रहे हैं और इतने में आपने जैसे ही google.com अपने chrome browser के एड्रेस बार में डाला तभी आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता हैं. तब आपके ब्राउज़र के स्क्रीन पर क्या नज़र आता हैं ? गूगल तो नहीं खुलता , बल्कि एक dinosaur दीखता हैं जैसे की निचे की फोटो में दिख रहां हैं.
T Rex Chrome |
ये तो मैंने मोबाइल के स्क्रीन का snapshot दिया हैं ठीक इसी तरह कुछ आपके कंप्यूटर स्क्रीन में भी दीखता होगा। पर क्या आपको यह पता हैं कि यह एक बहुत ही शानदार Game हैं . जी हाँ आप इस dinosaur से एक गेम खेल सकते हैं वो भी बिना किसी इन्टरनेट के मदद से.
इसके लिए आपको सिर्फ अपने computer में SpaceBar या Dinosaur पर click करना पड़ेगा. अगर आप मोबाइल में हैं तो dinosaur पर एक बार click करिए और फिर खाली जगह पर click करके उसको कुडवा सकते हैं.
अब आप बोर नहीं होंगे . अपने इन्टरनेट को बंद कीजिये या मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डालिए और मज़ा लीजिये.
0 comments:
Post a Comment