Transfer Web Files directly to Google Drive, Dropbox and OneDrive

Leave a Comment

आज में आपको एक ऐसी सेवा के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Web File/Document/Folder को सीधे अपने मनपसंद Cloud Service में ट्रान्सफर या डाउनलोड कर सकते है.





Save Web Files to Dropbox, Google Drive and OneDrive



इस सेवा की मदद से आप कोई भी वेब फाइल सीधे अपने Google Drive,Dropbox या OneDrive account में ट्रांसफर कर सकते है, अपने कंप्यूटर में डाउनलोड किये बगैर।  
सिर्फ आप उस वेब फाइल का URL या Web Address डालिये और अपना Cloud Service चुनिए , और कुछ ही पलो में आपका File आपके Cloud Service में उपलब्ध हो जाएगा.  
यह फाइल ट्रांसफर Web to Web या कह सकते है Cloud से Cloud में होता है, इसलिए यह ट्रांसफर काफी तेज गति से हो जाता है।



Transfer Web Files directly to Google Drive, Dropbox and OneDrive-HindiDost
http://ctrlq.org/save

फायदे?

१. यदी आप मोबाइल का उपयोग करते है, तो यह सुविधा आपके files को सीधे आपके Cloud Service में download करने देता है।
२.  मान लीजिये आप इंटरनेट का उपयोग अपने ऑफिस में कर रहे है, तो यह हो सकता है की आपके ऑफिस में मौजूद Internet Firewall आपको कोई website से फाइल download करने न दे रहा हो , तब उस डाउनलोड लिंक को इस सेवा की मदद से पहले Cloud Service में डाउनलोड कर ले, फिर उस Cloud Service से अपने ऑफिस के कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है। 

कैसे करे ?

१. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाये और अपने Google ID से Sign in करे.
२. उसके बाद एक नया विंडो खुलेगा , उसमे आप File का URL Address दीजिये और अपना Cloud Service चुनकर Upload File के बटन पर click करे .
File-transfer_hindidost-compressor
icons-tried-tested३. अब आपका Cloud Service आपसे Username/Password मांगेगा, जिसे डालकर आप फिर इस सर्विस को authenticate करेंगे .

फिर कुछ ही मिनिटो में आपका फाइल आपके Cloud सर्विस में डाउनलोड हो जायेगा.


Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment