हेलो दोस्तों
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको गूगल के ब्लॉगर ब्लॉग से navbar या जिसे हम navigation bar भी कहते हैं कैसे हटाते हैं के बारे में बताने वाला हूं
सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि यह नेविगेशन बार होता क्या है और यह ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग में आपकी किस तरह से मदद कर सकता है
परन्तु यह नेविगेशन बार या navbar दिखने में उतना अच्छा नहीं लगता तो लोग अधिकतर समय इसे हटा देते हैं या hide कर देते हैं .
तो चलिए अब जानते हैं कि आप इसे कैसे हटा सकते हैं
1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर के डेशबोर्ड में जाइए.
2. इसके बाद बाई तरफ के Menu में Layout पर क्लिक करिए.
3. Layout पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉग का Layout खुल जाएगा यहां पर अब आपको navbar का एक widget दिखेगा. इस navbar के widget पर आपको एक edit का ऑप्शन मिलेगा. इस एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करिए
और पढ़े: Blogger से सम्बंधित अन्य posts .
4. क्लिक करने के साथ ही Navbar Configuration का एक विंडो खुल जाएगा जहां पर आप अपने ब्लॉग का नव बार बदल सकते हैं या इसे नीचे दिए गए ऑफ के bullet बटन पर क्लिक करके बंद कर सकते हैं .चलिए हम अब off के bullet बटन पर क्लिक करिए और तो फिर नीचे सेव के बटन पर क्लिक करते हैं
बस हो गया . अब जब आप अपने ब्लॉग पर जायेंगे तो आपको navbar नहीं दिखेगा और आपके ब्लॉग को एक professional look मिलेगा .
0 comments:
Post a Comment