हेलो दोस्तों
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे editing के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने blogspot ब्लॉग को और भी professional कर पाएंगे।
By default जब भी आप अपने ब्लॉग के किसी Label पर क्लिक करते हैं तो हर पोस्ट के ऊपर आपको कुछ "Showing posts with label" का message दीखता होगा. यह message दिखने में उतना अच्छा नहीं लगता साथ ही साथ आपके posts की शोभा को भी ख़राब करता हैं। आज हम इसी message को हटाने का तरीका जानेंगे.
5. कोड को expand करने के बाद , आपको कुछ निचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा।
इसके बाद अपने Template को Save कर ले. अब आप जब भी किसी Label पर क्लिक करेंगे तो आपको
Related Posts:
How To Create Sitemap for Blogspot Blog in Hindi | हिंदी में जानिए
Disable Right Click or Copy Paste in Blogger Blog in Hindi | हिंदी में जानिये
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे editing के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने blogspot ब्लॉग को और भी professional कर पाएंगे।
By default जब भी आप अपने ब्लॉग के किसी Label पर क्लिक करते हैं तो हर पोस्ट के ऊपर आपको कुछ "Showing posts with label" का message दीखता होगा. यह message दिखने में उतना अच्छा नहीं लगता साथ ही साथ आपके posts की शोभा को भी ख़राब करता हैं। आज हम इसी message को हटाने का तरीका जानेंगे.
पद्धति
1. सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर के डेशबोर्ड में जाइए.
2. इसके बाद बाई तरफ के Menu में Template पर क्लिक करिए. फिर Edit HTML पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने आपके ब्लॉग का HTML Edit करने का Window खुल जाएगा। यहाँ पर अब एक बार खाली जगह पर क्लिक करें फिर CTRL+F का बटन दवाये और search करें निम्नलिखित कोड को:
4. अब यहाँ पर आपका कोड highlight हो जाएगा। इस कोड को अब आप expand करें। उसके लिए आप चित्र में दिखाए गए छोटे से arrow पर क्लिक करें.<b:includable id='status-message'>
5. कोड को expand करने के बाद , आपको कुछ निचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा।
6. इस पूरे कोड को select करें और उसे निम्नलिखित कोड से replace कर दे :
<b:includable id='status-message'> <b:if cond='data:navMessage'> <div> </div> <div style='clear: both;'/> </b:if> </b:includable>
इसके बाद अपने Template को Save कर ले. अब आप जब भी किसी Label पर क्लिक करेंगे तो आपको
"Showing posts with label"नहीं दिखेगा। तो था ना आसान। लेकिन एक सुझाव यह हैं कि जब भी आप HTML में कोई change करते हैं तो पहले अपने ब्लॉग का बैकअप अवश्य ले ले।
Related Posts:
How To Create Sitemap for Blogspot Blog in Hindi | हिंदी में जानिए
Disable Right Click or Copy Paste in Blogger Blog in Hindi | हिंदी में जानिये
0 comments:
Post a Comment