How to Show Google Advertisement Beautifully in Center of Post in Hindi | हिंदी में जानिये

Leave a Comment
हेलो दोस्तों,
आज के इस ब्लॉगपोस्ट में मैं आपको एक बहुत ही आसान से ट्रिक या कहें हैक के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर Goggle के Advertisement को पोस्ट के बीचोबीच या कहें तो center में दिखा पाएंगे।
How to Show Google Ads Beautifully


दोस्तों बहुत समय ऐसा होता हैं कि आप ब्लॉग लिखते हुए बीच में अपना google ad का code पोस्ट पर डालते हैं और देखते हैं कि ad एक तरफ खिसक गया हैं। उदहारण के तौर पर निचे दिए गए ad को देखे।




ऊपर दिए गए ad में आप देख सकते हैं कि अड़ पूरा का पूरा बायीं और आ गया हैं और दायी ओर की जगह waste पढ़ी हैं। यह दिखने में उतना अच्छा नहीं लगता और साथ ही साथ आपके ब्लॉग को professional look भी नहीं देता। ऐसे समय में अगर आप इसी तरह के ad को अगर पोस्ट के बीच में दिखा पाते हैं तो आपके ad का click rate भी बढ़ जाएगा और आपका पोस्ट और ब्लॉग भी सुन्दर लगेगा।  उदाहरण के तौर पर पोस्ट के बीच में दिखाए गए निम्नलिखित ad को देखे।



यहाँ Google Ad पोस्ट के बीच में हैं और ad के दोनों तरफ सामान जगह खाली हैं। इस तरह से ad show करने अन्य कई भी फायदे हैं। तो अब हम जानेंगे के आप अपने ब्लॉग पर कैसे इन google ads को center में दिखा सकते हैं। 

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।  सिर्फ आपको आपने Google Ads के Code के आगे पीछे एक simple सा tag लगाना पड़ेगा और वह टैग हैं

<center>Ad Code</center>
 उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपके Google Ad का कोड निम्नलिखित हैं

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- 300*600 verticle -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:inline-block;width:300px;height:600px"
     data-ad-client="ca-pub-123456987 "
     data-ad-slot="87654123"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

अब जब भी आप इस कोड कही पोस्ट में डालेंगे तब इस पोस्ट को इस तरह डाले. 

<center>script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- 300*600 verticle -->
<ins class="adsbygoogle"
     style="display:inline-block;width:300px;height:600px"
     data-ad-client="ca-pub-123456987 "
     data-ad-slot="87654123"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script></center>

आप देख सकते हैं कि कोड के आगे और पीछे मैंने एक tag लगाया हैं। Code के आगे या सामने मैंने <center> का tag लगाया हैं और Code के अंत में उसी टैग क्लोज किया है </center> tag देकर। यह एक simple से टैग हैं जो आप हर समय याद रख सकते हैं और चाहे तो किसी और कोड को भी बीच में दिखाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। 

Related: 
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment