How to recharge mobile with ICICI Bank SMS Banking

Leave a Comment

ICICI Bank SMS Banking से Mobile Recharge कैसे करे?

 

ICICI BANK एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाए प्रदान करने वाली कंपनी है जिसका  मुख्यालय  मुंबई , महाराष्ट्र , भारत में है । यह assets और market capitalization के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है . मैं भी आईसीआईसीआई बैंक का वर्षो से एक ग्राहक हूँ . ICICI Bank ने अपने technology में अन्य बैंकों को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है. उसी में से एक service है SMS से Mobile Recharge करना. जी हाँ , अगर आपका अकाउंट ICICI Bank में हैं और आपने SMS Banking Activate करवा रखा है तो आप अपने उस registered मोबाइल नंबर से SMS करके किसी भी Mobile को Recharge कर सकते हैं .

Mobile Recharge के लिए अब आपको कोई Smart Phone या Internet Data Plan की ज़रुरत भी नहीं है.

१. SMS से Recharge करने के लिए पहले आपको अपना Mobile Number अपने ICICI Bank Account के साथ रजिस्टर करवाना होगा. आप अपना नंबर किसी ATM अथवा किसी भी ICICI Bank के शाखा में जाकर करवा सकते है. कैसे?

२. किसी भी Prepaid Mobile को Recharge करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9222208888 पे निम्न एसएमएस भेजे ।
 MTOPUP <space>10 अंकों का Mobile Number<space> दूरसंचार ऑपरेटर <space> रिचार्ज राशि <space> अपने आईसीआईसीआई बैंक खाता संख्या की पिछले 6 अंक
३. उदाहरण के लिए : यदि आप 100 रुपये recharge अपने VODAFONE नंबर 9876543210 पर करना चाहते हैं और आपके ICICI Bank Account Number के पिछले छह अंक 123456 हैं ,तो आप अपने registered mobile से निम्न लिखित एसएमएस को लिखकर 9222208888 भेज कर मोबाइल recharge कर सकते है. :


MTOPUP 9876543210 VODAFONE 100 123456

आप यह सुनिश्चित कर ले कि Operator के नाम में कोई Space न हो . SMS  case sensitive नहीं है अतः आप upper या lower case भी उपयोग कार सकते हैं .
एक दिन में आप Rs 1500 तक का recharge कर सकते हैं.
अति महत्वपूर्ण :SMS सेवा का उपयोग करने के बाद आप अवश्य अवश्य sent message को delete कर दे ताकि कोई और उस sms को पढ़ कर गलत उपयोग ना कर सके. .

इस सेवा का उपयोग आप किसी भी समय कर सकते है, अतः आप घर बेठे ही recharge कर सकते है पर शर्त mobile नेटवर्क हो .
 इसके अलावा भी आप कई तरीको से ICICI Bank account का उपयोग करके Recharges कर सकते है .
जानकारी के लिए यहाँ CLICK करे.
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment