Google Search की कुछ Tricks जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं in Hindi

Leave a Comment
Google Search की कुछ ट्रिक्स जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं 
 वैसे तो गूगल का उपयोग बहुत ही भली भाति करते हैं पर आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताया हैं जो बहुत ही मज़ेदार हैं और आप सबको बहुत पसंद आएगा।  यह पोस्ट मैंने सबसे पहले अपने अन्य Blog पर लिखा था जिसे आप यहां से पा सकते हैं. 


Courtesy: Wikimedia

  1. सर्च करें  "do a barrel roll"
  2. सर्च करें "askew"
  3. सर्च बक्से में  "gravity google" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये 
  4. सर्च करें "zerg rush"
  5. सर्च बक्से में "google space" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये 
  6. सर्च बक्से में "google sphere" लिखकर I am feeling lucky के बटन को दबाये 
  7. सर्च करें "google in 1998"
  8. सर्च करें "the answer to life, the universe and everything"
  9. Google Images  में सर्च करें "atari breakout"
  10. टाइमर डाले  सर्च बक्से  डालकर उदाहरणतः "Set Timer for 10 seconds"
  11. सर्च करें कोई ग्राफ के लिए उदाहरणतः "Graph for any function"
  12. किसी भी भाषा में ट्रांसलेट करें उदाहरणतः "English to Hindi"
  13. Conversion का उपयोग करें सर्च करके उदाहरणतः "1 feet in cm"
  14. Currency Conversion का उपयोग करें सर्च करके उदाहरणतः " 1 dollar in yen"
  15. सर्च करें दो जगहों के बीच दूरी उदाहरणतः"distance between japan and uganda"
यहाँ पर मैंने लिंक्स में http://lmgtfy.com/ . इसका उपयोग आप भी कर सकते हैं किसीको गूगल में सर्च कैसे करते हैं दिखाने के लिए.


Read More

Disable Right Click or Copy Paste in Blogger Blog in Hindi | हिंदी में जानिये

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों,
आज के इस blog post में मैं आपको एक ऐसे ट्रिक, या hack के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने blogger blog पर लिखे गए लेखो को copy या चोरी होने से बचा सकते हैं . मूलतः लोग किसी भी text को copy करने के लिए पहले उस text को select करते है फिर नीचे दिए गए तरीके को अपनाते हैं,


  1. Mouse पर Right Click का बटन दबाते हैं और फिर मेनू में से Copy को select करते हैं.
  2. या फिर अपने computer के keyboard से Ctrl + C का उपयोग करते हैं.




अब आप चाहे तो अपने blog से इस तरह की चोरी से बचा सकते हैं .चलिए अब जानते हैं कि इसे कैसे एक्टिव करें.

1. पहले अपने blog के Dashboard पर जाए , फिर Layout पर click करें और एक नया HTML/Javascript widget डाले Add a Gadget पर click करके 






2. अब नीचे दिए गए code को वह पर paste करके अपने blog को Save कर ले .


<script src='demo-to-prevent-copy-paste-on-blogger_files/googleapis.js'></script>
<script type='text/javascript'>
if (typeof document.onselectstart!="undefined" ) {
  document.onselectstart=new Function ("return false" );
} else {
  document.onmousedown=new Function ("return false" ); document.onmouseup=new Function ("return true" );
}
</script>

 अब आपका blog safe हैं . अब आप देखेंगे की आपके blog पर right click , copy इत्यादि काम नहीं कर रहा .

हो सकता हैं की कुछ browser पर ये code काम ना करें पर अधिकतर browsers पर यह काम करता हैं.

अगर आपको यह post अच्छा लगा तो अवश्य बताये और share करें.

धन्यवाद



Read More

Facebook Free Basics क्या हैं ? Hindi में जानिए.

Leave a Comment

हेल्लो दोस्तों,
हाल के कुछ दिनों से आप newspaper, टीवी, इन्टरनेट इत्यादि पर इस free basics नामक पदार्थ के बारे में बहुत पढ़ या कम से कम देख रहें होंगे. इसको आप अधिकतर समय Net Neutrality के साथ ही देख रहें होंगे . Net Neutrality के बारे में मैंने पहले ही एक लेख में आप सबको बताया हैं जिसे आप यहाँ से पा सकते हैं.
पर Free Basics क्या हैं ? यह करता क्या हैं? कौन इसे ला रहा हैं ? इत्यादि इत्यादि जानने के लिए आप भी ज़रूर उत्सुक होंगे .

Free Basics क्या हैं?
Facebook के अनुसार free basics (पहले जिसे आप शायद internet.org के नाम से जानते होंगे ) एक खुला मंच हैं जहाँ पर भारतीय डेवेलोपेर्स अपने बनाये हुए websites, products इत्यादि उन लोगो तक मुफ्त में पंहुचा सकता हैं जो इन्हें पैसे देकर नहीं खरीदने में असमर्थ हैं . आप तो सोच रहें होंगे यह तो बहुत ही अच्छी बात हैं. परन्तु facebook सिर्फ कुछ गिने चुने websites, developers को ही इस मंच पर आने दे रहा हैं इसलिए इसके कुछ नुक्सान भी हैं जो हम बाद में जानेंगे



  • Free Basics लाने वाली कंपनी Facebook ने सबसे पहले reliance communication के साथ अपना गठबंधन बनाया और इसे Freenet के नाम से पेश किया .
  • इसमें कुल 33 websites थे जो आप free में पा सकते थे.बाद में TRAI ने Rcom को इस सुविधा को बंद करने के लिए कहाँ. 
  • पहले airtel ने भी कुछ ऐसे ही सुविधा का आरम्भ किया था जो बाद में लोगो के कठोर विरोध के कारण बंद करना पढ़ा. 
  • Free Basics को वापस लाने के लिए अब facebook कई पैतरे अपना रहा हैं जिनमे से एक तो लगभग रोज़ ही अपने facebook notification पर कुछ इस तरह से देख रहें होंगे.


SaveTheInternet.in की टीम फिर एक बार एकजुट हुई हैं ताकि वह Facebook के इस तरह से पैसे कमाने के तरीके को आप सभी लोगो के सामने ला सके और इन्टरनेट की समानता को बचाए रखे. कुछ तथ्य जो इन्होने पेश किये हैं वो इस प्रकार हैं.


  1. मुफ्त में इन्टरनेट प्रदान करने के कई और भी मॉडल हैं जो उपयोग में लाये जा सकते हैं ताकि facebook या कोई अन्य कंपनी इसका प्रतियोगी लाभ न उठा सके .यह मॉडल आप इन तीन links पर पा सकते हैं .
    link1 link2 link3
  2. Facebook Free Basics के लिए पैसे नहीं देता . तो फिर कौन देता हैं ? टेलिकॉम operator. फिर वो कहाँ से पैसे कमाते हैं ? User जो पैसे देते हैं. यह लोगो को प्रोत्साहित करता हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा free basics का उपयोग करें, इस तरह से paid internet में डेटा की लागत को नीचे लाने की प्रवृत्ति को कम करता हैं. इस तरह से आप दूसरे website को ज्यादा पैसे देकर देख पायेंगे.
  3. Free Basics लोगो को online लाने में मदद नहीं करता बल्कि यह facebook और इसके साथ tie up किये गए websites को free रखने में मदद करेगा . किन्तु दूसरी ओर दूसरी सारी websites आपको पैसे देकर देखने पड़ेंगे. जो व्यक्ति पैसे देकर इन्टरनेट का उपयोग करेंगे वो free basics के websites को भी देख पायेंगे . इस तरह यह एक अतिरिक्त लाभ उठा पा रहें हैं जो की net neutrality के विरुद्ध हैं.
  4. इंटरनेट का उपयोग भारत में तेजी से बढ़ रहा है। एक साल में भारत में लगभग 100 लाख उपयोगकरता  जुढ़े हैं जो सिर्फ free basics की वजह से नहीं हैं.
  5. Free Basics एक खुला मंच नहीं कहाँ जा सकता . Facebook ने terms and conditions ऐसे रखे हैं जिसे facebook चाहे तो बदल सकता हैं . facebook चाहे तो किसी भी website को reject कर सकता हैं . अतः आपको facebook के terms मानने ही पड़ेंगे अगर आप free basics में अपने websites को डालना चाहते हैं.
  6. फेसबुक की फ्री बेसिक्स पर जानकारी का एकमात्र स्रोत फेसबुक ही है, और यह लोगों को गुमराह कर रहा हैं. भारत में इनके प्रचार भ्रामक हैं और ब्राज़ील ने इस भ्रामक प्रचार की आलोचना की हैं.  प्रचार में उपयोग किये गएँ "free" शब्द ही भ्रामक हैं जो facebook और Rcom ने गलत तरह से उपयोग किया हैं.
  7. Free Basics की मदद से उपयोग किये गए सारे websites का डाटा facebook के पास होगा . यानी आपने कौन कौन से websites देखे हैं , आप क्या पसंद कर रहें हैं इत्यादि . Facebook अपने डाटा NSA को देता हैं इस तरह काफी जानकारिया लीक हो सकती हैं.
  8. Research से यह पता चला हैं की लोग free basics जैसे ऑफर्स का उपयोग कम समय के लिए ही करना पसंद करते हैं .
  9. Facebook कह रहा है की Free Basics में कोई advertisement नहीं हैं , परन्तु यह नहीं कहाँ की free basics में कभी भी कोई advertisement नहीं दिया जाएगा.
  10. Facebook कह रहा है कि free basics का लाखो लोगो ने समर्थन किया हैं परन्तु उसमे से कितने सही हैं और कितने गलत इसकी कोई जानकारी नहीं. भारत के बहार रहने वाले अगर भारत में free basics के उपयोग के लिए अगर TRAI को email कर रहें है तो यह तो भ्रामक ही हुआ.
अगर आप भी इसका विरोध करना चाहते हैं तो SaveTheInternet.in पर जाकर TRAI को email भेजे . यह आपको ३० दिसम्बर के अन्दर भेजना है अतः जल्द करें.

Latest News: 08.02.2016: TRAI  ने Net Neutrality का समर्थन करते हुए फेसबुक के फ्री बेसिक को मना कर दिया हैं.

यह समाचार आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं. 

आप अगर चाहे तो सारा लेख जो रेगुलेशन (ट्राई) ने कहाँ हैं यहाँ से भी पढ़ सकते हैं. 



Read More

Fake Things Which One Can Generate Online

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों
क्रिसमस का समय पास आ गया हैं और आप सबको शुभकामनाये देने में व्यस्त होंगे . या तो आप facebook की मदद ले रहें होंगे या sms पर अब भी भरोसा कर रहें होंगे . आज के इस blogpost में मैं आपको कुछ ऐसे website के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप fake facebook और twitter और sms भेज सकते हैं .




उदहारण के लिए ऊपर के दिए इस फोटो को देखे . यहाँ Charles Darwin ने एक facebook update डाला हैं जो की 150 साल पहले डाला गया था . क्या यह संभव हैं? नहीं ना. ऐसे ही कुछ मजेदार चित्र आप भी बना सकते हैं इन निम्नलिखित websites की मदद से,
  1. Wall Machine : इसकी मदद से आप fake facebook wall और status updates बना सकते हैं .यह बहुत ही आसान हैं और कोई भी व्यक्ति बिना किसी programming के भी आसानी से इसका उपयोग कर सकता हैं.
  2. Simitator : इसकी मदद से आप fake twitter updates बना सकते हैं. इसके मैं website से आप चाहे तो fake facebook update भी बना सकते हैं.
  3. Fodey : अगर आप newspaper clippings बनाना चाहते हैं तो इसका उपयोग करें .
  4. iPhoneTextFake : iphone text message का fake अवतार अगर आप बनाना चाहते हैं तो यहाँ पर जाए.
  5. FakeSiri : iPhone के online siri का fake screenshot बनाने के लिए यहाँ आये.
  6. Fake Android Message: Android Phone में आये हुए message का fake अवतार बनाना हो तो यहाँ जाए.
  7. Fake Whatsapp : अपने मोबाइल पर fake whatsapp chat बनाना हो तो यहाँ जाए.
  8. Fake Time Magzine: Time Magzine पर अपना फोटो डालना हो तो यहाँ जाए.
  9. Fake Name: बहुत समय हमें fake name , address की ज़रुरत पड़ती हैं , तब आप यहाँ जा सकते हैं.
अगर आपके पास कुछ ऐसे ही website की list हैं तो अवश्य बताये .और आपको यह blogpost पसंद आया हो तो अवश्य share करें.


Read More

9 Websites which will Pass your Time in Hindi

Leave a Comment
Courtesy : Wikimedia



हेलो दोस्तों ,
आज के इस युग में Timepass करना या कहें की समय व्यतीत करना एक बहुत ही कठिन काम है अगर आपके पास और कोई कार्य करने के लिए ना हो तो. वैसे तो लोग कभी खाली नहीं बैठते फिर भी कभी कभी ऐसा समय भी आता हैं जब आपको अकेले ही समय व्यतीत करना पढ़ जाता है। आज के इस ब्लॉगपोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही websites के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपना समय आसानी से व्यतीत कर सकते हैं.


  1. एक गेम जिसमे आपको अपना दिमाग लगाना पड़ेगा  
  2. रेशम की जाली बनाये इस वेबसाइट से.  
  3. खुद का बब्रह्माण्ड बनाये 
  4. अच्छे वचन बताने वाला वेबसाइट 
  5. यह तो पीछे ही पढ़ गया। 
  6. इससे आप म्यूजिक भी बना सकते हैं। 
  7. फायरप्लेस के पास बैठे और आनंद ले। 
  8. अपने जीवन को फेसबुक पर डाले। 
  9. सबसे कठिन गेम 
Read More

10 Keyboard Shortcuts to Make Your Work Faster and Life Easier

Leave a Comment
हालांकि यह माना जाता हैं कि shortcut का रास्ता अपनाना हमेशा ही गलत होता होता हैं पर इंटरनेट की जगत में आप जितने shortcuts का उपयोग करेंगे आप उतनी ही आसानी से अपने काम को काम समय में खत्म कर पाएंगे।  दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा keyboard shortcuts के बारे में बताने जा रहां हूँ जिनका उपयोग करके आप अपने जीवन को आसान बना पाएंगे.

Courtesy: Wikimedia

  1. Ctrl+Shift+T : अगर आप chrome या mozila firefox पर काम कर रहें हो और गलती से आप कोई tab बंद कर देते हैं , तो यह shortcut आपको बचा लेगा।  यह shortcut आपके बंद किये गए tab को एक नए tab  में खोल देगा।  Ctrl + T की मदद से आप एक नए tab को खोल सकते हैं.
  2. Ctrl +Shift + N : अधिकतर लोग यह चाहते हैं कि जब भी वो इंटरनेट पर काम करें तो उनका डेटा सिक्योर रहें। अगर कोई अन्य व्यक्ति आकर ठीक उसी कंप्यूटर में बैठकर काम करता हैं तो यह सम्भावना हैं कि वह आपके द्वारा देखे या surf किये गए वेबसाइट को history से जान सकता हैं और उसका गलत उपयोग कर सकता हैं. यह shortcut ख़ास उसी लिए बना हैं जिसकी मदद से आप Chrome  Browser पर आसानी से Incognito Mode या कहें Private Mode पर आ सकते हैं और आपको अपनी ब्राउज़िंग history को delete करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी.
  3. Ctrl + F : यह shortcut आपको वेबसाइट पर कोई भी शब्द ढूंढने में मदद करेगा।  सिर्फ shortcut दबाये और अपने शब्द को खाली जगह पर लिखकर Enter के button को दबाये.
  4. Ctrl + "+" : इस Shortcut  की मदद से आप वेबसाइट के font का आकार बढ़ा सकते हैं. इस Shortcut में आप सिर्फ Ctrl का बटन दबाएं और साथ साथ Plus (+) का बटन दबाएं। इसी तरह Ctrl + (-)[Minus ] की मदद से font को छोटा कर सकते हैं और Ctrl + 0 की मदद से आप पुनः font के normal स्थिति में आ जाएंगे।
  5. Ctrl + Backspace : इस शॉर्टकट की मदद से आप एक शब्द को पूरा delete या मिटा सकते हैं जब की Backspace से सिर्फ एक एक अक्षर delete होता हैं.


  6. Ctrl + Shift +Esc : इस shortcut की मदद से आप Task Manager को एक ही बार में खोल पाएंगे और किसी भी अनियमित टास्क या  प्रोसेसेज को बंद कर पाएंगे.
  7. F2 दबाएं File को Rename करने के लिए : जिस file का नाम आप बदलना चाहते हैं उस फाइल को पहले select करें और फिर F2 दबाये और फिर आपका मन चाहा नामकरण ।
  8. SpaceBar से पेज scoll करें : किसी भी वेबसाइट पर आप आसानी से Scroll करने के लिए इस shortcut का उपयोग करें।
  9. Ctrl +Shift + Delete : इस shortcut का उपयोग आप तब ही करें जब आप किसी file / folder इत्यादि को पूरी तरह से computer से delete करना चाहते हैं. इसकी मदद से आप किसी भी file /folder को recycle bin में डाले बगैर कंप्यूटर से delete कर सकते हैं.
  10. यह shortcut  सबसे अधिक उपयोग में लाया जाता हैं और इसके बिना जीवन सूना हैं।

                    CUT : Ctrl + X ;
                                              COPY: Ctrl + C;
                                                                          PASTE: Ctrl + V



Read More

How to add list of all posts in Blogger Page

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों,

आज के इस blogpost में मैं आपको एक और code और ट्रिक के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने Blogger Blog के सारे post एक ही जगह पर list के रूप में ला सकते हैं. एक तरह से हम कह सकते हैं की इस code की मदद से आप अपने सारे post को एक ही जगह पर या एक ही पेज पर दिखा सकते हैं.
उदाहरण के लिए इस लिंक पर click करें.

Courtesy:Wikimedia



चलिए अब जानते हैं कि इस effect को कैसे लाये.

और पढ़े: Disable Right Click or Copy Paste in Blogger Blog in Hindi | हिंदी में जानिये
1. सबसे पहले आप अपने Blogger Dashboard पर जाएँ. वहां पर आप Pages पर click करें . फिर आप एक New Page बनाये.





2 . अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा . अब यहाँ पर आप HTML पर click करें . और Page Title की जगह पर अपना title लिखे.





3. अब Code लिखने की जगह पर आप निम्नलिखित code को copy करें और फिर paste करें. फिर उसे publish करें .



<div><ul id="postList12"></ul></div>

<script type="text/javascript">

var startIndex = 1;
var maxResults = 100;

function sendQuery12()
{
   var scpt = document.createElement("script");
   scpt.src = "/feeds/posts/summary?alt=json&callback=processPostList12&start-index=" + startIndex + "&max-results=" + maxResults;

   document.body.appendChild(scpt);
}

function processPostList12(root)
{
   var elmt = document.getElementById("postList12");
   if (!elmt)
      return;

   var feed = root.feed;

   if (feed.entry.length > 0)
   {
      for (var i = 0; i < feed.entry.length; i++)
      {
         var entry = feed.entry[i];

         var title = entry.title.$t;

         for (var j = 0; j < entry.link.length; j++)
         {
            if (entry.link[j].rel == "alternate")
            {
               var url = entry.link[j].href;

               if (url && url.length > 0 && title && title.length > 0)
               {
                  var liE = document.createElement("li");

                  var a1E = document.createElement("a");
                  a1E.href = url;
                  a1E.textContent = title;

                  liE.appendChild(a1E);

                  elmt.appendChild(liE);
               }

               break;
            }
         }
      }

      if (feed.entry.length >= maxResults)
      {
         startIndex += maxResults;
         sendQuery12();
      }
   }
}

sendQuery12();

</script>

अब आपका पेज तैयार हो गया हैं .
अब आप चाहें तो उस पेज को share कर सकते हैं या अपने blog पर अलग लिंक की तरह add कर सकते हैं.
तो हैं ना आसान अपने सारे posts को एक जगह पर लाने का यह तरीका.

अगर आपके पास भी इसे कई tricks और tips हैं तो हमे भेजना न भूले. मैं उसे इस website पर आपकी ID और Photo के साथ post करूँगा.

धन्यवाद


Read More

How to LogOut of All Websites in a Web Browser in a Single Click

Leave a Comment

 एक क्लिक में सारे वेबसाइट से लॉगआउट कैसे होए ?


हेलो दोस्तों ,
आज मैं आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहां हूँ जिसका उपयोग करके आप बहुत आसानी से अलग अलग वेबसाइट से एक ही बार में logout या फिर कहें की बाहर निकल जाएंगे.
Flickr
साधारणतया जब भी इंटरनेट पर सर्फ करते हैं या कहें की इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो हम भिन्न भिन्न वेबसाइटओ पर जाते हैं , अपना username , password  डालते हैं और अपना समय व्यतीत करते हैं. 
मेरा ही उदहारण ले लीजिए. 

जब भी में अपना कंप्यूटर खोलता हूँ तो सबसे पहले अपना ईमेल चेक करता हूँ, फिर कंपनी ईमेल चेक करता हूँ , थोड़ा बहुत फेसबुक उपयोग करता हूँ, ब्लॉग लिखने के लिए Blogger का उपयोग करता हूँ, ज़रुरत पड़ने पर dropbox उपयोग करता हूँ इत्यादि इत्यादि। 

इस तरह से आप देखेंगे की एक ही समय पर मैंने कितने सारे वेबसाइट खोल रखे हैं।

Personal Email
Company Email
Facebook
Blogger
Twitter
Dropbox
Outlook

इसके अलावा भी कई साइट्स खुले हुए रहते हैं जिसमे आपको अपना username और password देकर घुसना पड़ता हैं. 

<
>


अब समस्या क्या हैं.?

हर एक वेबसाइट से निकलने के लिए आपको हर साइट पर जाना पड़ेगा , फिर Logout का बटन ढूंढ़ना पड़ेगा जो की आसान हैं , फिर लॉगआउट होना पड़ेगा।  यह आपका बहुत सारा समय खा लेता हैं. 

अब आप मान लीजिये आप किसी पब्लिक कंप्यूटर में हो और किसी भी वेबसाइट से लॉगआउट करना भूल जाए , तो आप खतरे में पड़ सकते हैं. कोई अन्य व्यक्ति आपके उस वेबसाइट के अकाउंट पर जाकर गलत उपयोग कर सकता हैं. 


हल !

हल इस वेबसाइट पर हैं जो मैं आपको देने जा रहां हु. इस वेबसाइट का नाम हैं. 


आप इस वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे , ये वेबसाइट आपको सारे important websites से आपको automatically logout कर देग. उदहारण के लिए निचे दिए गए फोटो को देखे.



इस चित्र में आप देख रहें होंगे की website के नाम के OK लिखा आ रहा हैं।  इसका मतलब हैं की आप उस वेबसाइट से लॉगआउट हो चुके हैं।

तो हैं न आसान तरीका logout होने का।  अगर आप और भी कई वेबसाइट , ट्रिक्स इत्यादि के बारे में जानना चाहते हैं तो मुझे और hindidost.com को फॉलो करते रहिये.

धन्यवाद 



Read More

Gayatri Mantra meaning in Hindi and English

Leave a Comment



Read More

Chanakya Neeti

Leave a Comment
Read More

How to create GIF easily in Hindi

Leave a Comment
GIF(Graphics Interchange Format) के बारे में आप लोगो ने कभी न कभी सुना होगा. अगर सुना नहीं होगा तो देखा तो ज़रूर होगा . जो लोग अब भी इसके बारे में नहीं जान पाए हैं चलिए उनको दिखाते है कि असल में यह हैं क्या ?
GIF एक ऐसा image format हैं जिसमे आपको image एक video की तरह चलता हुआ दीखता हैं. यह लूप में चलता ही रहता हैं और आपको उस image के बारे में अपने आप ही जानकारी मिलती रहती हैं. उदहारण के लिए नीचे दिए गए image देख सकते हैं.
GIF image


इस तरह के image format का उपयोग आजकल बहुत हो रहा हैं. लगभग हर blog इसका उपयोग अपने post को ज्यादा interactive बनाने के लिए कर रहे हैं . 
आज के इस blog post में मै आपको गाइड करने वाला हूँ कि कैसे आप आसानी से इस तरह के gif बना सकते हैं.

साधारणतया gif  बनाने के लिए आपके पास उसके अनुरूप video होना चाहिए.
मैं यहाँ एक online website की मदद लेने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप gif बना पायेंगे. इस website का नाम हैं,


or



यह बहुत ही आसान हैं और आप बढ़ी आसानी से youtube.com website की मदद से अपना gif  बना सकते हैं.

कैसे बनाये GIF?


आप सबसे पहले उस video को ले जिससे आप gif बनाना चाहते हैं, और फिर उसे youtube की website पर upload कर दे . अगर आपका video पहले से ही youtube पर हैं या आप किसी और youtube video को gif में बदलना चाहते हैं तो यह काम और आसान हैं.

अब आप ऊपर दिए गए किसी भी एक लिंक पर click करके gif बनाने वाले website पर जाए. जैसे ही आप उस website पर जायेंगे , वहां पर आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह जगह मिलेगा.




जैसा की चित्र में दिखाया गया हैं , जिस youtube video को आप gif में बदलना चाहते हैं उसका लिंक आप दिए गए जगह पर लिखे या copy paste करे . इसके उपरान्त Create GIF के बटन पर click करें .
अब आप एक दूसरे पेज में पहुच जायेंगे जो कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दीखता हैं.





अब यहाँ पर आपको कितना लम्बा gif चाहिए और उस video के किस portion का gif चाहिए वह भरना पड़ेगा .
आपके द्वारा बनाया गया video आपको सामने ही दिखेगा और अगर आप चाहे तो टाइम को कम ज्यादा भी कर सकते हैं. उसके बाद अब आपको सिर्फ Create GIF पर फिर click करना हैं और आपका gif तैयार हो जाएगा और अगले पेज में उसको share करने की सारी details मिल जायेगी.

इस तरह से आप आसानी से GIF तैयार कर सकते हैं और अपने website या blog पर इनका उपयोग कर सकते हैं.

धन्यवाद



Read More

How to Know the Name of any Blogger Theme from Blog.

Leave a Comment

Blogger Blog के Theme का नाम कैसे पता लगाए ?


ब्लॉगिंग करना कुछ लोगो को बहुत पसंद आता हैं, और साथ ही साथ अगर ब्लॉगिंग वेबसाइट भी अगर देखने में शानदार हो तो सोने में सुहागा . मैं भी ब्लॉगिंग करता हूँ और शायद आप भी करते हैं वरना आप इस पोस्ट को नहीं पढ़ते . अगर आपने सर्च किया है कि ब्लॉगर थीम का नाम कैसे जाने या इससे मिलता जुलता कुछ तो आप ठीक जगह आये हैं. आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक हैक के बारे में बताने जा रहां हूँ जिसकी मदद से आप चाहे तो किसी भी ब्लॉगर पे बनाये ब्लॉग का थीम किस नाम का हैं जान सकते हैं. उदहारण के लिए मेरे इस ब्लॉग के थीम का नाम हैं : Siril Blogger Theme.


Theme का नाम चाहिए ?
अब मान लीजिये आप ब्लॉगिंग कर रहें है और साथ ही साथ आप दूसरे ब्लोग्गेर्स के साइट में जाकर उनके पोस्ट और लेखो को देख रहें हैं . अचानक आप मेरे इस ब्लॉग पर पहुंचे तो आपको लगा कि वाह यह साइट तो मेरे साइट से भी बहुत सुन्दर हैं. पर आप यह नहीं जान पा रहें कि बन्दे ने कौनसा थीम लगाया हैं. तब आप क्या करेंगे ? या तो उस वेबसाइट के मालिक को मेल करेंगे और पूछेंगे की भाई थीम कौनसी लगायी हैं या दूसरा आसान तरीका अपनाएंगे जो मैं आज बताने जा रहां हूँ. इसकी मदद से आप थीम का जान सकते हैं और फिर चाहें तो फिर उस थीम को सर्च करके अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा सकते हैं.


ब्लॉगर थीम का नाम ऐसे जाने ?
यह तरीका सिर्फ गूगल के ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ब्लोग्गेर्स या ब्लागस्पाट के लिए ही मान्य हैं. 
1. सबसे पहले तो आप उस वेबसाइट पर जाए जिसका ब्लॉगर थीम आपको जानना हैं. मान लीजिये आपको www.webnetdiary.in के वेबसाइट का थीम बहुत पसंद आया और आप अपने वेब ब्राउज़र की मदद से उसमे गए . 

2. जब आपका वह वेबसाइट खुल जाए तब आप उस वेबसाइट के एक खाली जगह पर अपने माउस से Right Click करें आप अगर चाहे तो Ctrl+U भी दबाकर जा सकते हैं जिस साइट पर Right Click Block किया हुआ हो . तब वहां पर आपको एक View page source का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.




3. जैसे ही आप View page source पर क्लिक करेंगे आपके ब्राउज़र पर एक नया Window खुल जाएगा जिस पर आपको HTML Code दिखेंगे . अब आपको उस HTML Page के कुछ निचे तरफ जाना होगा तो आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह Blogger Theme Name दिख जाएगा . आप अगर चाहे तो उस HTML Page पर Ctrl+F Search में Blogger Template लिख कर भी पा सकते हैं.






इस तरह से आप आसानी से किसी भी ब्लॉगर ब्लॉग के टेम्पलेट या थीम का नाम जान सकते हैं और उसे डाउनलोड कर अपने वेबसाइट पर लगा सकते हैं.  आपको यह पोस्ट कैसा लगा अवश्य बताये और कोई सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट्स या ईमेल से जनाए.

धन्यवाद 

Read More

Using Sliding Line Effect Under a Text in your BlogPost in Hindi

Leave a Comment
Blogpost में Sliding Underline Effect कैसे डाले? 

हेलो दोस्तों ,
हम सभी चाहते हैं कि हमारा ब्लॉग अच्छा दिखे और लोगो को आकर्षित करें. और ब्लॉग को अच्छा दिखाने के लिए हम या तो उसमे अच्छी डिज़ाइन का उपयोग करते हैं या उसमे effects डालने का प्रयास करते हैं. उसी में से एक इफ़ेक्ट के बारे में मैं आज आप सबको बताने वाला हुँ. जैसा कि आप देख ही चुके हैं कि मेरे एक पुराने पोस्ट में मैंने आप बताया था कि अपने ब्लॉग को 360 डिग्री कैसे घुमाए। 


ठीक उसी तरह आज में आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी वाक्य या शब्द के निचे sliding underline कैसे डाले।
उदहारण के लिए आप इस लिंक पर click करें।  यहाँ पर मैंने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं जिस पर आप अपने Mouse के पॉइंटर को ले जाए तो आप देखेंगे कि उस लिखे हुए शब्दों  underline हो जाता हैं वो भी sliding effect के साथ।
चलिए अब जानते हैं कि इस effect को कैसे लाये.

1 .  पहले आप अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाए , फिर "Template" पर क्लिक करें.  फिर आपको "Customise" के बटन पर क्लिक करें।  जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे "Blogger Template Designer" खुल जाएगा , यहाँ पर अब आप "Advanced"  पर क्लिक करें। फिर आपको "Add custom CSS" का खाली जगह मिल जाएगा.  यहाँ पर आपको अब निचे दिए गए CSS कोड लिखना पड़ेगा और फिर लिखकर Apply to Blog के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।

2 . आसान शब्दों में Blogger Dashboard > Template > Advanced > Add custom CSS.

3 .  जो CSS आपको add करना हैं वो आप निचे से copy कर ले।



/* Underline Slide */
.uslide {
display: inline-block;
}
.uslide:after {
content: '';
display: block;
height: 3px;
width: 0;
background: transparent;
transition: width .5s ease, background-color .5s ease;
}
.uslide:hover:after {
width: 100%;
background: #990000;
}
/*Slide Right To Left*/
.uslide2 {
display: inline-block;
position: relative;
padding-bottom: 3px;
}
.uslide2:after {
content: '';
display: block;
position: absolute;
right: 0;
bottom: 0;
height: 3px;
width: 0;
background: transparent;
transition: width .5s ease, background-color .5s ease;
}
.uslide2:hover:after {
width: 100%;
background: #990000;
}

4 . अब आप "Apply to Blog" के बटन पर क्लिक करके अपने इस CSS को ब्लॉग पर apply कर ले।



अब इसका उपयोग कैसे करें ?

अब जब भी आपको स्लाइडिंग effect का उपयोग करना हो तो आप पहले अपने blog पर जाए फिर HTML के बटन पर click करे और निम्नलिखित code का प्रयोग करें.



<div class="uslide">बाए से दाए स्लाइडिंग effect के लिए</div>

<div class="uslide2">दाए से बाए स्लाइडिंग effect के लिए</div>



uslide टैग का उपयोग आप तब करेंगे जब आपको चाहिए की स्लाइडिंग लाइन बाए से दाए जाए.
uslide2 टैग का उपयोग आप तब करें जब आप चाहते हैं कि स्लाइडिंग effect दाए से बाए लाना चाहते हो.
यह बहुत ही बेहतरीन effect हैं. अगर आपको यह post पसंद आया या आपका कोई सवाल हो तो comments में जाकर पूछ या लिख सकते हैं .

धन्यवाद 
Read More

Canva-Amazingly Simple Graphic Design

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों,
आज बहुत दिनों के बाद मुझे अपना blog update करने का मौका मिला हैं. आज मैं आपको एक ऐसे website के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके लिए काफी मददगार होगा . आज मैं आपको Canva.com के बारे में बताने वाला हूँ.

 
Flickr
Blog के topic से तो आपको बहुत हद तक पता चल गया होगा कि यह website आता की काम हैं. अगर नहीं तो चलिए मैं बता देता हूँ. Canva एक ऑनलाइन डिजाइनिंग website हैं जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से फोटो को edit, design और publish कर सकते हैं. यह आपके computer में मौजूद MS Paint से भी बहुत आसान हैं जिसे हम साधारणतया उपयोग करते हैं.


इस website का सबसे अच्छा feature मुझे यह लगा की आप अलग अलग जगहों के लिए अलग अलग तरह के फोटो template उपयोग कर सकते हैं. उदहारण के लिए , Instagram के लिए अलग template , facebook के cover photo के लिए अलग template इत्यादि.
मतलब आपको कितने by कितने pixel का फोटो लगाना हैं उसके बारे में नहीं सोचना पड़ेगा.
दूसरा फायदा हैं drag and drop के option का. आप अलग अलग फोटो merge कर सकते हैं अपने उस window को छोरे बगैर . आप अलग अलग fonts का उपयोग कर सकते हैं लिखने के लिए . मेरे द्वारा बनाये गए इस लिंक को देखे जिसमे मैंने Canva की मदद से एक चित्र design किया हैं.

और सबसे बढ़ी बात कि यह free हैं. सिर्फ अपने facebook या google id से इसमें घुसिए और और इसका उपयोग कीजिये. इस website पर जाने के लिए यहाँ click करिए.

Read More

HOW TO USE CUSTOM DOMAIN NAME FOR BLOGSPOT BLOG IN HINDI

7 comments

BLOGGER BLOG को CUSTOM DOMAIN NAME में कैसे प्रयोग करें ?


Image Courtesy: Canva.com

हेल्लो दोस्तों,
अगर आप search कर रहें हैं कि Blogger Blog को खुद के domain name में कैसे redirect करे या How to use custom domain name with blogger or blogspot blog इत्यादि , तो आप सही जगह आए हैं. आज मेरे blog का topic इसी पर हैं . हाल ही में मेरे इस blog पर श्री पवन चौधरी जी ने इससे सम्बंधित एक प्रश्न पूछा था , इसलिए आज मैं इस blogpost को post कर रहा हूँ.
जिन्हें इस blogpost के हैडिंग से समझ नहीं आ रहा हैं कि मैं किस तरफ आप लोगो को आकर्षित करना चाहता हूँ वो शायद ऊपर दिए गए चित्र की मदद से समझ गए होंगे.

WHAT IS A CUSTOM DOMAIN and HOW TO GET IT? 

CUSTOM DOMAIN है क्या और कैसे प्राप्त करे ?

Custom Domain Name जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं , खुद का बनाया हुआ domain name. अब domain name किस बाला का नाम हैं . उदहारण के लिए www.hindidost.com या hindidost.blogspot.com या google.com इत्यादि domain name हैं. एक तरह से हम कह सकते हैं कि किसी website के नाम को हम domain name कह सकते हैं . 
चलिए अब हम custom domain name को और थोडा विस्तार से समझते हैं. अगर आप blogging करते हैं और आपका blog हैं तो आप domain name का उपयोग करते हैं. 

जैसे मैं Google के Blogging platform Blogger का उपयोग करता हूँ और मेरे blog का domain name हैं www.hindidost.blogspot.in . इस तरह के domain name लगभग हर blogger blog के साथ होता हैं सिर्फ hindidost की जगह कुछ और होता हैं. अब मान लीजिये मैं चाहता हूँ कि blogger का यह domain name मेरे द्वारा ख़रीदे गए domain name hindidost.com की तरफ forward या redirect हो जाए . तो यहाँ पर अब hindidost.com एक custom domain name हो गया क्यूंकि यह domain name मेरा बनाया हुआ हैं. मैं अगर चाहू तो इसी किसी और domain name की तरफ भी मोड़ सकता हूँ. 
इस तरह आप अब शायद custom domain name के बारे में समझ गए होंगे . अब custom domain name के फायदे क्या ? 
1. यह याद रखने में आसान होता हैं, अधिकतर समय छोटा होता है. 
2. यह आप के साथ हमेशा रहता हैं. अगर आप मान लीजिये blogging platform बदल भी लेते हैं तब भी domain name change नहीं होता .
3. यह एक आपको अलग ही पहचान देता है और आपके reputation बढाने में मदद करता हैं.यह दिखता हैं कि आप नए जमाने के साथ कंधा मिलाकर चल रहें हैं .
अब ये तो थे फायदे . अब नुक्सान यही हैं कि आपको domain name खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ेगी . यह ज्यादा खर्चिला भी नहीं हैं . एक domain name आपको Rs 100 से लेकर Rs 700 के अन्दर मिल जायेगा . 
अगर आप भी एक custom domain name खरीदना चाहते हैं तो यहाँ click करें
Domain Name खरीदना बहुत ही आसान है. उतना ही आसान जितना एक email ID बनाना और online mobile recharge करना .

HOW TO REDIRECT YOUR BLOGGER BLOG TO CUSTOM DOMAIN?

कैसे BLOGGER BLOG को CUSTOM DOMAIN में REDIRECT करें ?

सबसे पहले तो आपके पास domain name होना चाहिए . अगर नहीं है तो यहाँ से आप एक domain name खरीद सकते हैं. मैं यहाँ Bigrock.com के domain name की मदद से आपको जानकारी देने वाला हूँ.

जब आप domain खरीद लेंगे उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करें.

1. अब आप अपने blogger के dashboard पर जाए , फिर Settings पर click करें और उसके बाद Basic पर click करें. आप कुछ ऐसा देख पायेंगे. फिर दिखाए हाय लिंक पर click करें.

Publishing in b;Blogger Dashboard

2. ऊपर दिखाए गए जगह पर click करने के साथ ही Third-Party Domain Setting का window खुल जाएगा. वहां पर आपको अपना नया domain name लिखना पड़ेगा और उसके बाद Save के button पर click करें. उदहारण के लिए मेने www.aridev009.in लिख कर दिखाया हैं. Save के बटन पर click करने के साथ ही आप देखेंगे कि blogger आपको error दिखायेगा कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह.

Third Party Domain Setting

3. ऊपर के दिए गए चित्र में देखेंगे कि मैंने एक portion को पीले रंग से highlight किया हैं. इस data को आप कहीं लिख कर रख ले. ये domain name के site के dashboard/control panel में CNAME की जगह पर उपयोग में लाया जायगा.

4. अब आप अपने Domain Registrar के Control Panel पर जाए. मैं यहाँ पर Bigrock.com के Control Panel की मदद से चित्रों की मदद से बताने वाला हूँ. आप पहले अपने domain registrar के website पे जाकर अपने username और password से login करे और अपने domain name पर click करके अपने domain के control panel में जाए, फिर DNS Management पर जाकर Manage DNS पर click करें..


DNS Management 





5. DNS Management पर click करने के बाद एक नया window खुल जाएगा जिसमे आप CNAME Record , A Record इत्यादि add कर सकते हैं. ये सब क्या हैं हम अभी नहीं समझेंगे. यहाँ पर पहले आप Add A Record पर Click करें.

Add A Record.
6. ऊपर दिए गए चित्र की तरह जब आप Add A Record पर click करेंगे तो आपके सामने A Records भरने की जगह आ जाएगी।  यहाँ पर आपको निम्नलिखित A Records को Add करना पड़ेगा. 
216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
कैसे A Records add करते हैं वो आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं. 

Adding A Records
अंत में जब चारो A Records Add हो जायेंगे तब चित्र कुछ ऐसा दिखेगा। 

Google A Records
7. अब बारी हैं CNAME Records add करने की. ऊपर के चित्र में आपने Add A Record के बटन पर क्लिक करके A Records add किये थे, ठीक उसी प्रकार अब आप "CNAME Records" के बटन पर क्लिक करें। अब आपको वो CNAME Records यहाँ पर भरने पड़ेंगे जो हमने Step 2 और 3 में लिख कर रखें थे। आप अगर चाहे तो वापस Blogger के Settings में जाकर वहां से पा सकते हैं।  CNAME कैसे भरना हैं आप निचे चित्र में देखे. 

cname_add
Google CNAME
यहाँ पर मैंने एक CNAME भर कर दिखाया हैं. इसी तरह आप दूसरा CNAME भी add करें. दूसरा वाला CNAME आपके blog और domain name के लिए unique या अद्वितीय हैं. इसलिए ध्यान से उसे भरे और हो सके तो उसे नोट करके रखे. 
जब आपके द्वारा दोनों CNAME add हो जाएंगे तो CNAME Record कुछ ऐसा दिखेगा.

Bigrock_CNAME
अब आपका Custom Domain लगभग तैयार हैं आपके Blogspot Blog पर redirect होने के लिए. 

8. अब आप Domain Registrar के Control Panel से बाहर आ जयिये और वापस Step 1 & 2 को दोहराये. Step 2 में दिखाए गए चित्र में मैंने एक लाल तीर दिखाया हैं वहां भी क्लिक करना न भूले और कहाँ "www" लगाना हैं और नहीं उसका ज़रूर ध्यान रखे. 
अबकी बार Error नहीं मिलेगा बरशर्ते की आपने Domain Registrar के Control Panel में सब CNAME और A Records सही भरे हो. 
अब बारी हैं इंतज़ार करने की. Custom Domain active होने में थोड़ा time लगता हैं इसलिए इत्मीनान से बैठे. कुछ ही मिनिटो में या घंटो में आपका Domain  तैयार मिलेगा. 
इस तरह से आप अपने ब्लॉग को एक नयी पहचान दे सकते हैं जो पूरी तरह से आपका होगा न की गूगल का। 
आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा अवश्य बताये और इस पोस्ट को और www.hindidost.com ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाये. 
धन्यवाद 
अरित्र सरकार




Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM FLIPKART AFFILIATE PROGRAM IN HINDI

2 comments

FLIPKART AFFILIATE PROGRAM से पैसे कैसे कमाए ?


How to earn money from flipkart affiliate
Flipkart Affiliate Program


 हेल्लो दोस्तों , आज के इस Blog Post में मैं आपको Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमाते हैं उसके बारे में बताने वाला हूँ. मैंने एक पुराने Blogpost में आप लोगो को बताया था कि blogging से पैसे कैसे कमाए . उसी में मैंने बताया था कि आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हैं. इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं. वैसे तो कई website हैं जिसकी मदद से आप Affiliate Program में join करके या register करवा कर पैसे कमा सकते हैं. आज मैं आपको Flipkart.com के affiliate program से पैसे कैसे कमाए बताने वाला हूँ.  

Flipkart हैं क्या ?


फ्लिपकार्ट (Flipkart) भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है। फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी। मूलतः पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए बनी यह वेबसाइट अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प भी देती है। फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (कैश ऑन डिलीवरी) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है। फ्लिपकार्ड ने अपने उत्पाद 'डिजिफ्लिप' (DigiFlip) नाम से बेचना शुरू किया है जिसमें कैमरा-बैग, पेन-ड्राइव, हेडफोन तथा कम्प्यूटर के सामान आदि हैं।

Flipkart Affiliate Program


Flipkart Affiliate 
Join Flipkart Affiliate
  • Flipkart Affiliate Program से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस program के द्वारा आप अपने website पर Flipkart में बिकने वाले products के links और banners लगाते हैं. जब भी कोई व्यक्ति आपके site पे आकर उस link पर click करता हैं और कुछ खरीदारी करता हैं तो उस बिक्री का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता हैं और आप कमाई करते हैं.
  • Flipkart Affiliate Program से कमाई आप दो तरह से कर सकते हैं. 1. Gift Voucher : इसमें आपका पेमेंट आपको Flipkart Voucher के रूप में मिलता हैं. मतलब आप उस वाउचर की मदद से आप Flipkart पर ही खरीदारी कर सकते हैं . पैसे आपके बैंक account में नहीं आते.  जब आपकी कमाई Rs 250 होता हैं तब वाउचर से खरीदारी का सकते हैं. 2. EFT : इसमें Flipkart आपको पैसे आपके Bank Account में Electronic Fund Transfer की मदद से भेजता हैं जब आपके द्वारा कमाई Rs 1000 हो जाती हैं .
  • Flipkart Affiliate Program से कमाई में commission हर category के अलग हैं . commission कितना हैं यह जानने के लिए यहाँ click करे.

How to Register for Flipkart Affiliate Program?


  • Flipkart Affiliate Program से जुधने के लिए पहले आप यहाँ click करें. आप चाहे तो Google में "Flipkart Affiliate Program" search करके पहले लिंक पर जाए. वहां पर आपको Register या JOIN NOW FOR FREE के बटन पर click करे.
  • Flipkart Affiliate Registration Page
    Flipkart Affiliate Registration Page
  • Register या JOIN NOW FOR FREE के बटन पर click करने के बाद आप AffiliateRegistration के page पर पहुच जायेंगे .  
  • यहाँ पर आप अपना Email ID और Password डाले. यहाँ Password आपके Flipkart Affiliate Program का नया password हैं.  उसके बाद I agree के सामने बने Check Box पर click करें . फिर REGISTER के बटन दवाए .
  • Account Info
    Account Info
    Payment Info
  • अब Affiliate Account Information का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर आपको अपने account से सम्बंधित सारी जानकारिया भरनी पड़ती हैं. यहाँ पर आपको अपना नाम, पता , email ID, contact number, अपनी website की कुछ जानकारिया और अंत में payment option जहाँ पर आप बताते हैं कि आप payment Voucher में लेंगे या EFT में . यहाँ PAN Number देना अति आवश्यक हैं. उसके बाद Save Changes पर click करें.
  • अंत में Home के बटन पर click करें और आप अब Affiliate Account के Dashboard पर पहुच जायेंगे. अब आप Affiliate Program से कमाने के लिए तैयार हैं.

How to Sell using Affiliate Program Links?


ऊपर के दिए गए steps से आपने Flipkart Affiliate Program में Register करना तो सीख लिया. अब बारी हैं Flipkart के products को अपने Website से कैसे बेचे और Commission पाए. इसके लिए पहले तो आप Flipkart.com की website पर जाएँ और उस product को ढूंढे जो आप अपने website पर बेचना चाहते हैं. मान लीजिये आप "Motorola Moto E" अपने website के द्वारा बेचना चाहते हैं. अब आप Flipkart.com के mobile section में जाकर Moto E को ढूंढे और उसके link को Copy कर ले. Link आपको आपके Web Browser के address bar से copy करके मिल जाएगा. जो कुछ ऐसा दिखेगा

लिंक copy करने बाद उसे आप अपने Affiliate Dashboard पर Generate Link की जगह पर जाकर Paste करें फिर Generate के बटन पर click करें . 

Generating Affiliate Link
Generating Affiliate Link
उसके बाद आपको आपका Affiliate Link मिल जाएगा जो कुछ ऐसा दिखेगा .

इस लिंक को अब आप अपने website पर embed कर सकते हैं और उस बिक्री के Commission से पैसा कम सकते हैं. इसके अलावा आप Affiliate Tools के Dropdown menu में जाकर अलग अलग तरह के Banners लगाकर भी कमाई कर सकते हैं .
अगर आप Mobile से इस Blogpost को पढ़ रहें हैं तो इस लिंक पर click करें और Flipkart App को download करें और पैसे कमाए. ये Blogpost आपको कैसा लगा हमें ज़रूर बताये और पसंद आया तो ज़रूर ज़रूर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह पहुच सके.

अगर आप Flipkart से खरीदारी करना चाहते हैं और अलग अलग तरह के discount ओर offers पाना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर जाकर Product को search कर खरीदारी करे.
Offers & Discount at Flipkart Exclusively For You 
Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home