Satpura Ke Ghane Jangal- Bhawani Prasad Mishra

Leave a Comment

सतपुड़ा के घने जंगल

        सतपुड़ा के घने जंगल।
        नींद मे डूबे हुए से
        ऊँघते अनमने जंगल।

झाड ऊँचे और नीचे,
चुप खड़े हैं आँख मीचे,
घास चुप है, कास चुप है
मूक शाल, पलाश चुप है।
बन सके तो धँसो इनमें,
धँस न पाती हवा जिनमें,
सतपुड़ा के घने जंगल
ऊँघते अनमने जंगल।

                सड़े पत्ते, गले पत्ते,
                हरे पत्ते, जले पत्ते,
                वन्य पथ को ढँक रहे-से
                पंक-दल मे पले पत्ते।
                चलो इन पर चल सको तो,
                दलो इनको दल सको तो,
                ये घिनोने, घने जंगल
                नींद मे डूबे हुए से
                ऊँघते अनमने जंगल।

अटपटी-उलझी लताऐं,
डालियों को खींच खाऐं,
पैर को पकड़ें अचानक,
प्राण को कस लें कपाऐं।
सांप सी काली लताऐं
बला की पाली लताऐं
लताओं के बने जंगल
नींद मे डूबे हुए से
ऊँघते अनमने जंगल।

                मकड़ियों के जाल मुँह पर,
                और सर के बाल मुँह पर
                मच्छरों के दंश वाले,
                दाग काले-लाल मुँह पर,
                वात- झन्झा वहन करते,
                चलो इतना सहन करते,
                कष्ट से ये सने जंगल,
                नींद मे डूबे हुए से
                ऊँघते अनमने जंगल|

अजगरों से भरे जंगल।
अगम, गति से परे जंगल
सात-सात पहाड़ वाले,
बड़े छोटे झाड़ वाले,
शेर वाले बाघ वाले,
गरज और दहाड़ वाले,
कम्प से कनकने जंगल,
नींद मे डूबे हुए से
ऊँघते अनमने जंगल।

                इन वनों के खूब भीतर,
                चार मुर्गे, चार तीतर
                पाल कर निश्चिन्त बैठे,
                विजनवन के बीच बैठे,
                झोंपडी पर फ़ूंस डाले
                गोंड तगड़े और काले।
                जब कि होली पास आती,
                सरसराती घास गाती,
                और महुए से लपकती,
                मत्त करती बास आती,
                गूंज उठते ढोल इनके,
                गीत इनके, बोल इनके

                सतपुड़ा के घने जंगल
                नींद मे डूबे हुए से
                उँघते अनमने जंगल।

जागते अँगड़ाइयों में,
खोह-खड्डों खाइयों में,
घास पागल, कास पागल,
शाल और पलाश पागल,
लता पागल, वात पागल,
डाल पागल, पात पागल
मत्त मुर्गे और तीतर,
इन वनों के खूब भीतर।
क्षितिज तक फ़ैला हुआ सा,
मृत्यु तक मैला हुआ सा,
क्षुब्ध, काली लहर वाला
मथित, उत्थित जहर वाला,
मेरु वाला, शेष वाला
शम्भु और सुरेश वाला
एक सागर जानते हो,
उसे कैसा मानते हो?
ठीक वैसे घने जंगल,
नींद मे डूबे हुए से
ऊँघते अनमने जंगल|


                धँसो इनमें डर नहीं है,
                मौत का यह घर नहीं है,
                उतर कर बहते अनेकों, 
                कल-कथा कहते अनेकों,
                नदी, निर्झर और नाले, 
                इन वनों ने गोद पाले।
                लाख पंछी सौ हिरन-दल,
                चाँद के कितने किरन दल,
                झूमते बन-फ़ूल, फ़लियाँ,
                खिल रहीं अज्ञात कलियाँ,
                हरित दूर्वा, रक्त किसलय,
                पूत, पावन, पूर्ण रसमय
                सतपुड़ा के घने जंगल, 
                लताओं के बने जंगल।
Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI

Leave a Comment
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?

आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें इस प्रकार हैं.

1. Amit Agarwal :- यह भारत के सबसे पहले Professional Blogger हैं. इनकी website Labnol.Org से महीने में कम से कम 40Lakh+ कमा लेते हैं.

2. Harsh Agarwal :- आप इनके website से Blogging से सम्बंधित जानकारिया पा सकते हैं. इनकी site ShoutmeLoud.Com से ये 6 Lakh + महिना कमा लेते हैं.

3. Amit Bhawani :- ये अपने tech blog  amitbhawani.com से कम से कम 7 Lakh + कमा लेते हैं. 

मेने इन सब लोगो के बारे में आपको नीचा करने के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन देने के लिए दिया हैं . इस list में और भी कई नाम हैं जिन्हें आप इन्टरनेट पे search करने से पा सकेंगे . 

ये सभी लाखो कमाते हैं अपने blog से .हाँ शुरुआत में यह थोडा कठिन हैं पर निरंतर प्रयास और लगन आपको इन सबके तरह कमाने से रोक नहीं सकता .जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपका experience और ज्ञान आपको आगे ले जाएगा . सिर्फ खुद को आप प्रोत्साहित करते रहें.

Blog से कमाई के लिए यह सदा ही ज़रूरी हैं कि आप quality लेख लिखे ताकि दर्शक आकर आपके उन लेखो को पड़े और उन्हें share करे और आपके site को और नए ग्राहक मिले. इस तरह लोगो का आपके प्रति विश्वास बढेगा और लोग आप से खरीदना चाहेंगे. 
आज के इस Blog Post में हम इन प्रतिभाशाली bloggers के अपनाये गए तरीको के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से ये इतनी कमाई कर पा रहें हैं.



चलिए जानते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाये .

1. Google Adsense - Blog में Advertisement 

यह गूगल के द्वारा दिया गया advertisement का एक बेहतरीन platform हैं. इसकी मदद से आप अपने site पर advertisement दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. नीचे adsense का एक उदहारण है .



अधिकतर लोग इसी की मदद से अपने site से पैसे कमाते हैं.
Adsense से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले google.com/adsense पर जाकर account बनाना पड़ेगा और अपने Site को रजिस्टर करवाना पड़ेगा. Google आपके site को approve करने के बाद आपके site पे advertisement डालने देगा .

Adsense काम कैसे करता हैं.?
आपके Site पर डाले गए ad पर जब कोई click करता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. ध्यान दे की आप गलती से भी अपने ad पर click न करें . ऐसा करने से google आपके adsense account को block कर सकता हैं. Click से आप कुछ cents से लेकर Dollars में कमा सकते हैं. जब आपके account में 100 Dollars हो जायेंगे तब google आपको वह पैसा दे देगा.

2. Affiliate Marketing - दूसरे sites के लिंक के द्वारा 

इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं.
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए links पर जाकर अगर आप कुछ खरीदारी करेंगे तो उसमे से कुछ प्रतिशत मुझे commission मिलेगा. इसके लिए खरीदार को ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ता



3. Direct Advertising - Ad के लिए जगह बेच कर 

अगर आपके website में अच्छा traffic हैं और देश विदेश के लोग आपके site को पसंद करते हैं तो आप इस तरह के तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले advertiser ढूँढने पड़ेंगे फिर उनके ad को अपने site पर देना पड़ेगा . यह कुछ हद तक newspaper में ad देने की तरह होता हैं. ad की कीमत इसमें आप निर्धारित करते हैं. इसलिए इससे आप बहुत कमा सकते हैं. पर इसके लिए आपके site की ranking , pageview इत्यादि बहुत ही अच्छा होना चाहिए ताकि traffic ज्यादा हो.

Read More : Make Money from Facebook | Instagram

4. Sell Products - खुद की चीज़े बेचे.

आप अपने blog या site की मदद से कुछ भी बेच सकते हैं वह चाहे तो एक ebook हो सकता हैं या हो सकता है कार . कुछ लोग अपना प्रचार करके चीज़े बेचते हैं . उदहारण के लिए आप कोई किताब 
लिखिए उसे pdf में change करें और ebook की तरह बेचे .

5. Donation - 

यह तरीका शायद ही कारगर होगा परन्तु अगर आप quality blog post कर रहें हैं और आपका कोई और income का साधन नहीं हो तो आप Donation widget की मदद ले सकते हैं. उदहारण के लिए Wikipedia की कमाई donation से ही होती हैं . इसके लिए आप paypal की मदद ले सकते हैं .


ये हैं कुछ साधारण तरीके जिसकी मदद से आप अपने blog से या online पैसे कमा सकते हैं . अगर आपके पास कोई और सुझाव और तरीके हैं तो मुझे comments देकर बताये. अगर ये post आपको अच्छा लगा हो तो अवश्य like करे और share करे.




Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI

Leave a Comment
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?

आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें इस प्रकार हैं.

1. Amit Agarwal :- यह भारत के सबसे पहले Professional Blogger हैं. इनकी website Labnol.Org से महीने में कम से कम 40Lakh+ कमा लेते हैं.

2. Harsh Agarwal :- आप इनके website से Blogging से सम्बंधित जानकारिया पा सकते हैं. इनकी site ShoutmeLoud.Com से ये 6 Lakh + महिना कमा लेते हैं.

3. Amit Bhawani :- ये अपने tech blog  amitbhawani.com से कम से कम 7 Lakh + कमा लेते हैं. 

मेने इन सब लोगो के बारे में आपको नीचा करने के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन देने के लिए दिया हैं . इस list में और भी कई नाम हैं जिन्हें आप इन्टरनेट पे search करने से पा सकेंगे . 

ये सभी लाखो कमाते हैं अपने blog से .हाँ शुरुआत में यह थोडा कठिन हैं पर निरंतर प्रयास और लगन आपको इन सबके तरह कमाने से रोक नहीं सकता .जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपका experience और ज्ञान आपको आगे ले जाएगा . सिर्फ खुद को आप प्रोत्साहित करते रहें.

Blog से कमाई के लिए यह सदा ही ज़रूरी हैं कि आप quality लेख लिखे ताकि दर्शक आकर आपके उन लेखो को पड़े और उन्हें share करे और आपके site को और नए ग्राहक मिले. इस तरह लोगो का आपके प्रति विश्वास बढेगा और लोग आप से खरीदना चाहेंगे. 
आज के इस Blog Post में हम इन प्रतिभाशाली bloggers के अपनाये गए तरीको के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से ये इतनी कमाई कर पा रहें हैं.



चलिए जानते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाये .

1. Google Adsense - Blog में Advertisement 

यह गूगल के द्वारा दिया गया advertisement का एक बेहतरीन platform हैं. इसकी मदद से आप अपने site पर advertisement दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. नीचे adsense का एक उदहारण है .



अधिकतर लोग इसी की मदद से अपने site से पैसे कमाते हैं.
Adsense से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले google.com/adsense पर जाकर account बनाना पड़ेगा और अपने Site को रजिस्टर करवाना पड़ेगा. Google आपके site को approve करने के बाद आपके site पे advertisement डालने देगा .

Adsense काम कैसे करता हैं.?
आपके Site पर डाले गए ad पर जब कोई click करता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. ध्यान दे की आप गलती से भी अपने ad पर click न करें . ऐसा करने से google आपके adsense account को block कर सकता हैं. Click से आप कुछ cents से लेकर Dollars में कमा सकते हैं. जब आपके account में 100 Dollars हो जायेंगे तब google आपको वह पैसा दे देगा.

2. Affiliate Marketing - दूसरे sites के लिंक के द्वारा 

इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं.
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए links पर जाकर अगर आप कुछ खरीदारी करेंगे तो उसमे से कुछ प्रतिशत मुझे commission मिलेगा. इसके लिए खरीदार को ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ता


Read More: Make Money from Facebook | Instagram


3. Direct Advertising - Ad के लिए जगह बेच कर 

अगर आपके website में अच्छा traffic हैं और देश विदेश के लोग आपके site को पसंद करते हैं तो आप इस तरह के तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले advertiser ढूँढने पड़ेंगे फिर उनके ad को अपने site पर देना पड़ेगा . यह कुछ हद तक newspaper में ad देने की तरह होता हैं. ad की कीमत इसमें आप निर्धारित करते हैं. इसलिए इससे आप बहुत कमा सकते हैं. पर इसके लिए आपके site की ranking , pageview इत्यादि बहुत ही अच्छा होना चाहिए ताकि traffic ज्यादा हो.


4. Sell Products - खुद की चीज़े बेचे.

आप अपने blog या site की मदद से कुछ भी बेच सकते हैं वह चाहे तो एक ebook हो सकता हैं या हो सकता है कार . कुछ लोग अपना प्रचार करके चीज़े बेचते हैं . उदहारण के लिए आप कोई किताब 
लिखिए उसे pdf में change करें और ebook की तरह बेचे .

5. Donation - 

यह तरीका शायद ही कारगर होगा परन्तु अगर आप quality blog post कर रहें हैं और आपका कोई और income का साधन नहीं हो तो आप Donation widget की मदद ले सकते हैं. उदहारण के लिए Wikipedia की कमाई donation से ही होती हैं . इसके लिए आप paypal की मदद ले सकते हैं .


ये हैं कुछ साधारण तरीके जिसकी मदद से आप अपने blog से या online पैसे कमा सकते हैं . अगर आपके पास कोई और सुझाव और तरीके हैं तो मुझे comments देकर बताये. अगर ये post आपको अच्छा लगा हो तो अवश्य like करे और share करे.




Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI

Leave a Comment
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?

आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें इस प्रकार हैं.

1. Amit Agarwal :- यह भारत के सबसे पहले Professional Blogger हैं. इनकी website Labnol.Org से महीने में कम से कम 40Lakh+ कमा लेते हैं.

2. Harsh Agarwal :- आप इनके website से Blogging से सम्बंधित जानकारिया पा सकते हैं. इनकी site ShoutmeLoud.Com से ये 6 Lakh + महिना कमा लेते हैं.

3. Amit Bhawani :- ये अपने tech blog  amitbhawani.com से कम से कम 7 Lakh + कमा लेते हैं. 

मेने इन सब लोगो के बारे में आपको नीचा करने के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन देने के लिए दिया हैं . इस list में और भी कई नाम हैं जिन्हें आप इन्टरनेट पे search करने से पा सकेंगे . 

ये सभी लाखो कमाते हैं अपने blog से .हाँ शुरुआत में यह थोडा कठिन हैं पर निरंतर प्रयास और लगन आपको इन सबके तरह कमाने से रोक नहीं सकता .जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपका experience और ज्ञान आपको आगे ले जाएगा . सिर्फ खुद को आप प्रोत्साहित करते रहें.

Blog से कमाई के लिए यह सदा ही ज़रूरी हैं कि आप quality लेख लिखे ताकि दर्शक आकर आपके उन लेखो को पड़े और उन्हें share करे और आपके site को और नए ग्राहक मिले. इस तरह लोगो का आपके प्रति विश्वास बढेगा और लोग आप से खरीदना चाहेंगे. 
आज के इस Blog Post में हम इन प्रतिभाशाली bloggers के अपनाये गए तरीको के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से ये इतनी कमाई कर पा रहें हैं.



चलिए जानते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाये .

1. Google Adsense - Blog में Advertisement 

यह गूगल के द्वारा दिया गया advertisement का एक बेहतरीन platform हैं. इसकी मदद से आप अपने site पर advertisement दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. नीचे adsense का एक उदहारण है .



अधिकतर लोग इसी की मदद से अपने site से पैसे कमाते हैं.
Adsense से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले google.com/adsense पर जाकर account बनाना पड़ेगा और अपने Site को रजिस्टर करवाना पड़ेगा. Google आपके site को approve करने के बाद आपके site पे advertisement डालने देगा .

Adsense काम कैसे करता हैं.?
आपके Site पर डाले गए ad पर जब कोई click करता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. ध्यान दे की आप गलती से भी अपने ad पर click न करें . ऐसा करने से google आपके adsense account को block कर सकता हैं. Click से आप कुछ cents से लेकर Dollars में कमा सकते हैं. जब आपके account में 100 Dollars हो जायेंगे तब google आपको वह पैसा दे देगा.

2. Affiliate Marketing - दूसरे sites के लिंक के द्वारा 

इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं.
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए links पर जाकर अगर आप कुछ खरीदारी करेंगे तो उसमे से कुछ प्रतिशत मुझे commission मिलेगा. इसके लिए खरीदार को ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ता





3. Direct Advertising - Ad के लिए जगह बेच कर 

अगर आपके website में अच्छा traffic हैं और देश विदेश के लोग आपके site को पसंद करते हैं तो आप इस तरह के तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले advertiser ढूँढने पड़ेंगे फिर उनके ad को अपने site पर देना पड़ेगा . यह कुछ हद तक newspaper में ad देने की तरह होता हैं. ad की कीमत इसमें आप निर्धारित करते हैं. इसलिए इससे आप बहुत कमा सकते हैं. पर इसके लिए आपके site की ranking , pageview इत्यादि बहुत ही अच्छा होना चाहिए ताकि traffic ज्यादा हो.

Read More : Make Money from Facebook | Instagram

4. Sell Products - खुद की चीज़े बेचे.

आप अपने blog या site की मदद से कुछ भी बेच सकते हैं वह चाहे तो एक ebook हो सकता हैं या हो सकता है कार . कुछ लोग अपना प्रचार करके चीज़े बेचते हैं . उदहारण के लिए आप कोई किताब 
लिखिए उसे pdf में change करें और ebook की तरह बेचे .

5. Donation - 

यह तरीका शायद ही कारगर होगा परन्तु अगर आप quality blog post कर रहें हैं और आपका कोई और income का साधन नहीं हो तो आप Donation widget की मदद ले सकते हैं. उदहारण के लिए Wikipedia की कमाई donation से ही होती हैं . इसके लिए आप paypal की मदद ले सकते हैं .


ये हैं कुछ साधारण तरीके जिसकी मदद से आप अपने blog से या online पैसे कमा सकते हैं . अगर आपके पास कोई और सुझाव और तरीके हैं तो मुझे comments देकर बताये. अगर ये post आपको अच्छा लगा हो तो अवश्य like करे और share करे.




Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI

Leave a Comment
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?

आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें इस प्रकार हैं.

1. Amit Agarwal :- यह भारत के सबसे पहले Professional Blogger हैं. इनकी website Labnol.Org से महीने में कम से कम 40Lakh+ कमा लेते हैं.

2. Harsh Agarwal :- आप इनके website से Blogging से सम्बंधित जानकारिया पा सकते हैं. इनकी site ShoutmeLoud.Com से ये 6 Lakh + महिना कमा लेते हैं.

3. Amit Bhawani :- ये अपने tech blog  amitbhawani.com से कम से कम 7 Lakh + कमा लेते हैं. 

मेने इन सब लोगो के बारे में आपको नीचा करने के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन देने के लिए दिया हैं . इस list में और भी कई नाम हैं जिन्हें आप इन्टरनेट पे search करने से पा सकेंगे . 

ये सभी लाखो कमाते हैं अपने blog से .हाँ शुरुआत में यह थोडा कठिन हैं पर निरंतर प्रयास और लगन आपको इन सबके तरह कमाने से रोक नहीं सकता .जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपका experience और ज्ञान आपको आगे ले जाएगा . सिर्फ खुद को आप प्रोत्साहित करते रहें.

Blog से कमाई के लिए यह सदा ही ज़रूरी हैं कि आप quality लेख लिखे ताकि दर्शक आकर आपके उन लेखो को पड़े और उन्हें share करे और आपके site को और नए ग्राहक मिले. इस तरह लोगो का आपके प्रति विश्वास बढेगा और लोग आप से खरीदना चाहेंगे. 
आज के इस Blog Post में हम इन प्रतिभाशाली bloggers के अपनाये गए तरीको के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से ये इतनी कमाई कर पा रहें हैं.



चलिए जानते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाये .

1. Google Adsense - Blog में Advertisement 

यह गूगल के द्वारा दिया गया advertisement का एक बेहतरीन platform हैं. इसकी मदद से आप अपने site पर advertisement दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. नीचे adsense का एक उदहारण है .



अधिकतर लोग इसी की मदद से अपने site से पैसे कमाते हैं.
Adsense से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले google.com/adsense पर जाकर account बनाना पड़ेगा और अपने Site को रजिस्टर करवाना पड़ेगा. Google आपके site को approve करने के बाद आपके site पे advertisement डालने देगा .

Adsense काम कैसे करता हैं.?
आपके Site पर डाले गए ad पर जब कोई click करता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. ध्यान दे की आप गलती से भी अपने ad पर click न करें . ऐसा करने से google आपके adsense account को block कर सकता हैं. Click से आप कुछ cents से लेकर Dollars में कमा सकते हैं. जब आपके account में 100 Dollars हो जायेंगे तब google आपको वह पैसा दे देगा.

2. Affiliate Marketing - दूसरे sites के लिंक के द्वारा 

इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं.
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए links पर जाकर अगर आप कुछ खरीदारी करेंगे तो उसमे से कुछ प्रतिशत मुझे commission मिलेगा. इसके लिए खरीदार को ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ता


Read More: Make Money from Facebook | Instagram

3. Direct Advertising - Ad के लिए जगह बेच कर 

अगर आपके website में अच्छा traffic हैं और देश विदेश के लोग आपके site को पसंद करते हैं तो आप इस तरह के तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले advertiser ढूँढने पड़ेंगे फिर उनके ad को अपने site पर देना पड़ेगा . यह कुछ हद तक newspaper में ad देने की तरह होता हैं. ad की कीमत इसमें आप निर्धारित करते हैं. इसलिए इससे आप बहुत कमा सकते हैं. पर इसके लिए आपके site की ranking , pageview इत्यादि बहुत ही अच्छा होना चाहिए ताकि traffic ज्यादा हो.


4. Sell Products - खुद की चीज़े बेचे.

आप अपने blog या site की मदद से कुछ भी बेच सकते हैं वह चाहे तो एक ebook हो सकता हैं या हो सकता है कार . कुछ लोग अपना प्रचार करके चीज़े बेचते हैं . उदहारण के लिए आप कोई किताब 
लिखिए उसे pdf में change करें और ebook की तरह बेचे .

5. Donation - 

यह तरीका शायद ही कारगर होगा परन्तु अगर आप quality blog post कर रहें हैं और आपका कोई और income का साधन नहीं हो तो आप Donation widget की मदद ले सकते हैं. उदहारण के लिए Wikipedia की कमाई donation से ही होती हैं . इसके लिए आप paypal की मदद ले सकते हैं .


ये हैं कुछ साधारण तरीके जिसकी मदद से आप अपने blog से या online पैसे कमा सकते हैं . अगर आपके पास कोई और सुझाव और तरीके हैं तो मुझे comments देकर बताये. अगर ये post आपको अच्छा लगा हो तो अवश्य like करे और share करे.




Read More

HOW TO MAKE MONEY FROM BLOGGING IN HINDI

Leave a Comment
BLOGGING से पैसे कैसे कमाये ?

आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बातें करेंगे जो शायद हर blogger का एक सपना रहा होगा . हम blogging से पैसे कैसे कमाये? आपने internet से पैसे कमाने वाले कई लोगो के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो अपने income के बारे में openly बता भी देते हैं. और कुछ लोगो की income आप खुद उस website के traffic , advertisement इत्यादि से जान सकते हैं. इनमे से कुछ भारतीय blogger जो blogging की मदद से अच्छा खासा कमा ले रहें इस प्रकार हैं.

1. Amit Agarwal :- यह भारत के सबसे पहले Professional Blogger हैं. इनकी website Labnol.Org से महीने में कम से कम 40Lakh+ कमा लेते हैं.

2. Harsh Agarwal :- आप इनके website से Blogging से सम्बंधित जानकारिया पा सकते हैं. इनकी site ShoutmeLoud.Com से ये 6 Lakh + महिना कमा लेते हैं.

3. Amit Bhawani :- ये अपने tech blog  amitbhawani.com से कम से कम 7 Lakh + कमा लेते हैं. 

मेने इन सब लोगो के बारे में आपको नीचा करने के लिए नहीं बल्कि प्रोत्साहन देने के लिए दिया हैं . इस list में और भी कई नाम हैं जिन्हें आप इन्टरनेट पे search करने से पा सकेंगे . 

ये सभी लाखो कमाते हैं अपने blog से .हाँ शुरुआत में यह थोडा कठिन हैं पर निरंतर प्रयास और लगन आपको इन सबके तरह कमाने से रोक नहीं सकता .जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपका experience और ज्ञान आपको आगे ले जाएगा . सिर्फ खुद को आप प्रोत्साहित करते रहें.

Blog से कमाई के लिए यह सदा ही ज़रूरी हैं कि आप quality लेख लिखे ताकि दर्शक आकर आपके उन लेखो को पड़े और उन्हें share करे और आपके site को और नए ग्राहक मिले. इस तरह लोगो का आपके प्रति विश्वास बढेगा और लोग आप से खरीदना चाहेंगे. 
आज के इस Blog Post में हम इन प्रतिभाशाली bloggers के अपनाये गए तरीको के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से ये इतनी कमाई कर पा रहें हैं.



चलिए जानते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाये .

1. Google Adsense - Blog में Advertisement 

यह गूगल के द्वारा दिया गया advertisement का एक बेहतरीन platform हैं. इसकी मदद से आप अपने site पर advertisement दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. नीचे adsense का एक उदहारण है .



अधिकतर लोग इसी की मदद से अपने site से पैसे कमाते हैं.
Adsense से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले google.com/adsense पर जाकर account बनाना पड़ेगा और अपने Site को रजिस्टर करवाना पड़ेगा. Google आपके site को approve करने के बाद आपके site पे advertisement डालने देगा .

Adsense काम कैसे करता हैं.?
आपके Site पर डाले गए ad पर जब कोई click करता हैं तो आपको पैसे मिलते हैं. ध्यान दे की आप गलती से भी अपने ad पर click न करें . ऐसा करने से google आपके adsense account को block कर सकता हैं. Click से आप कुछ cents से लेकर Dollars में कमा सकते हैं. जब आपके account में 100 Dollars हो जायेंगे तब google आपको वह पैसा दे देगा.

2. Affiliate Marketing - दूसरे sites के लिंक के द्वारा 

इस तरह के प्रचार से आप काफी कमा सकते हैं. Affiliate Marketing में आप किसी दूसरे company, या site का प्रचार करते हैं और अपने website पे उस site का एक विशेष लिंक देते हैं. जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक की मदद से कुछ खरीदारी करता हैं तो उस खरीदारी कुछ हिस्सा या कहे Commission आपको मिल जाता हैं.
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए links पर जाकर अगर आप कुछ खरीदारी करेंगे तो उसमे से कुछ प्रतिशत मुझे commission मिलेगा. इसके लिए खरीदार को ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ता





3. Direct Advertising - Ad के लिए जगह बेच कर 

अगर आपके website में अच्छा traffic हैं और देश विदेश के लोग आपके site को पसंद करते हैं तो आप इस तरह के तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले advertiser ढूँढने पड़ेंगे फिर उनके ad को अपने site पर देना पड़ेगा . यह कुछ हद तक newspaper में ad देने की तरह होता हैं. ad की कीमत इसमें आप निर्धारित करते हैं. इसलिए इससे आप बहुत कमा सकते हैं. पर इसके लिए आपके site की ranking , pageview इत्यादि बहुत ही अच्छा होना चाहिए ताकि traffic ज्यादा हो.


4. Sell Products - खुद की चीज़े बेचे.

आप अपने blog या site की मदद से कुछ भी बेच सकते हैं वह चाहे तो एक ebook हो सकता हैं या हो सकता है कार . कुछ लोग अपना प्रचार करके चीज़े बेचते हैं . उदहारण के लिए आप कोई किताब 
लिखिए उसे pdf में change करें और ebook की तरह बेचे .

5. Donation - 

यह तरीका शायद ही कारगर होगा परन्तु अगर आप quality blog post कर रहें हैं और आपका कोई और income का साधन नहीं हो तो आप Donation widget की मदद ले सकते हैं. उदहारण के लिए Wikipedia की कमाई donation से ही होती हैं . इसके लिए आप paypal की मदद ले सकते हैं .


ये हैं कुछ साधारण तरीके जिसकी मदद से आप अपने blog से या online पैसे कमा सकते हैं . अगर आपके पास कोई और सुझाव और तरीके हैं तो मुझे comments देकर बताये. अगर ये post आपको अच्छा लगा हो तो अवश्य like करे और share करे.




Read More

FIVE MISTAKES BY NEW BLOGGERS IN HINDI

Leave a Comment
FIVE MISTAKES BY NEW BLOGGERS IN HINDI

हेल्लो दोस्तों, 
आज मैं आप लोगो को उन गलतियों के बारे में बताने वाला हूँ जो अधिकतर नए Bloggers करते हैं और जिसकी वजह से उनकी site की ranking या दर्शको की संख्या कम हो जाती हैं.


1. चित्रों या Images का उपयोग ना करना 
   Blogs पर आप अपने विचारों को प्रकट करते हैं और दुसरो तक पहुचाते हैं. अगर आप उन विचारों को चित्रों की मदद से पहुचाते हैं तो यह आपके blog post को और सुन्दर कर देता हैं और समझने में आसान भी कर देता हैं. एक research से यह पता चला हैं कि सिर्फ 16 % लोग ही Blog Post के पुरे शब्द पढ़ते हैं . अतः चित्र आपकी काफी मदद कर सकता हैं.
चोरी के फोटो का उपयोग भी कृपया न करे . इसलिए कृपया Royalty Free Photos का उपयोग करें . 


2. असली Keyword का उपयोग न करके "यहाँ Click करें" आदि का उपयोग करना.
    बहुत समय हमें अपने blog पर दूसरे blog post के लिंक दिखाने पढ़ जाते हैं. ऐसा करने से आप अपने blog पर visitors को काफी देर तक रोक पातें हैं और अपने पुराने blog post का भी प्रचार कर पाते हैं. लेकिन हम कुछ क्षेत्रो में उन पुराने blog post के लिए "यहाँ Click करें" का उपयोग करते हैं.
उदहारण के लिए :
चोरी के फोटो का उपयोग भी कृपया न करे . इसलिए कृपया Royalty Free Photos का उपयोग करें. Free Photos के लिए यहाँ click करें  
"यहाँ Click करें" से बहुत समय लोग spam होने के डर से click नहीं करते और बहुत समय सही जानकारी नहीं दे पाता .
ऊपर के तरीके की जगह आप नीचे के तरीके का उपयोग करें :
 चोरी के फोटो का उपयोग भी कृपया न करे . इसलिए कृपया Royalty Free Photos का उपयोग करें.
3. Automatic Music/Video लगाना .
   कुछ कुछ bloggers अपने site में music/video लगाते हैं जो site पर जाने के साथ साथ ही चलने लगता है . बहुत समय यह अच्छा भी लगता हैं पर अधिकतर visitor चाहते हैं कि वो शान्ति से net का आनंद ले सके . अतः music/video जो अपने आप start हो जाए कृप्या न लगाये.

4. Comments का जवाब न देना.
    आप अपने blog पर post करते हैं और फल स्वरुप visitors आपके site पर आकर उस post को पढ़ते हैं और पसंद आने पर comments देते हैं या comments के द्वारा जानकारी पाना चाहते हैं. अगर आप उस comments का उत्तर नहीं देते तो ये यह दिखाता हैं कि आप अपने visitors को neglect कर रहें हैं. कुछ क्षेत्रो में comments ही आपके site के उत्थान में मदद करता हैं.

5. Sharing की सुविधा न देना.
   अपने blog के प्रचार के लिए post को अलग अलग websites पर share करना बहुत ज़रूरी हैं. अगर आप sharing का option ही नहीं दे रहे तो आप अपने website का काफी traffic loss कर देते हैं . इसलिए sharing is caring . 


Read More

HOW TO POST FIRST BLOG POST IN HINDI

Leave a Comment
HOW TO POST FIRST BLOG POST

हेल्लो दोस्तों ,
मेरे आखरी Blogpost में मैंने आपको बताया था कि आप अपना पहला Blog कैसे बनाये
आज मैं आपको अपना पहला Blog post कैसे करें वो बताने वाला हूँ . मैं यहाँ Google के द्वारा दीये गए Bloggers Platform का उपयोग करने वाला हूँ.


चलिए अपना Blog Post करते हैं. आखरी बार मैंने Blog बनने के बाद बताया था . उसका Screenshot देख लेते हैं. 


Blogger_5

यहाँ पर आप "Start posting" पर click करके Blog posting start कर सकते हैं . अगर आप Logout करके दूसरे किसी दिन Blog posting करना चाहते हैं तो पहले आपको अपने Blogger Dashboard में जाना होगा फिर अपने Blog के नाम पर Click करना पड़ेगा .
अगर उदाहरण के लिए देखे तो आपको HindiDost Demo Blog पर click करना पड़ेगा ऊपर के चित्र पर .
Click करने के साथ ही आपको अपने उस Blog की बहुत सी जानकारिया दिख जायेगी जो कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा .


post_1

यहाँ पर आपको "New Post" पर click करना पड़ेगा . उस पर click करने के साथ ही आपके सामने Blog लिखने की जगह खुल जाएगा .


post_2

ऊपर दिए गए चित्र में ही आप देख सकते हैं कि Blog Post कहाँ लिखना हैं . इसके आलावा भी आप देख सकते हैं मैंने कुछ numbering की हैं . जिन्हें हम जानते हैं.
1 . Publish = Blog Post लिखने के बाद अगर आप इसे click करेंगे तो आपका post internet पर publish हो जाएगा , मतलब आपका Blog post हो जाएगा और आपके website में आ जाएगा .

2 . Save = इसे click करने से आपका Post draft में save हो जाएगा लेकिन publish नहीं होगा . इसे आप बाद में जाकर publish कर सकते है. यह हमारे email के draft की तरह काम करता हैं.

3 . Preview = इसे click करने से आप अपने post का preview या कह सकते हैं कि post कैसा दिख रहा हैं देख सकते हैं. यह आपकी मदद करेगा अगर Blog post में कोई change करना हो तो .

4 . Close = इससे आपका post बंद हो जाएगा और आप Blogger Dashboard में पहुच जायेंगे . वैसे Blogger आपके post को automatically save करता जाता हैं तो अगर गलती से Close का बटन अगर गलती से click भी हो जाता हैं तो डरने की बात नहीं.


अपने Post में और सुन्दरता लाने के लिए आप अलग अलग options का उपयोग कर सकते हैं.

post_3

इसके मदद से आप Post में चित्र , लिंक , विडियो इत्यादि add कर सकते हैं. मैंने यहाँ पर एक हिंदी में post लिखा हैं और title लिखा हैं . और फिर publish पर click करके post किया हैं. और Blog कुछ इस तरह दिख रहा हैं.


post_4
Read More

CREATING A BLOGGER BLOG IN HINDI

Leave a Comment
BLOGGER BLOG IN HINDI

मेरे आखरी Post में मैंने आपको कुछ Blogging Platforms के बारे में बताया था जिनकी मदद से आप अपने blog बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर सकते हैं. 
आज मैं आपको उन platforms में से एक में अपना Blog कैसे बनाये बताने वाला हूँ. शुरुआत हम Google के विश्वसनीय platform BLOGGER के बारे में जानेंगे . सारे blogging platforms में से यह सबसे आसान और पुराना है. मैं अपने blog के लिए इसी platform का उपयोग करता हूँ.  नए Bloggers के लिए तो यह बहुत ही आसान हैं और ज्यादा कुछ technical ज्ञान की ज़रूरत भी नहीं है. 
चलिए कुछ नुक्सान और फायदे देख लेते हैं Blogger Platform के.

Blogger Platform के फायदे :
1. यह free हैं.
2. उपयोग में आसान हैं.
3. Monitize कर सकते हैं.

 Blogger Platform के नुक्सान :
1. Blog के सजाने वाले themes कम हैं .
2. Blogger आपके blog का मालिक हैं इसलिए Google आपको न बताकर भी blog को block कर सकता हैं.
3. Pluggins उपलब्ध नहीं हैं जो दूसरे बढे blogging platforms में उपलब्ध हैं.

चलिए अब हम मुद्दे की बात पर आते हैं कि Bloggers Blog कैसे बनाये या खोले. नीचे दिए गए steps को follow करे और अपना blog बनाये.

CREATING A BLOGGER BLOG

Blogger एक google द्वारा दिया गया platform हैं अतः आप अपने Google account से Blogger पर Blog बना सकते हैं या फिर कह सकते हैं कि Blogger में Blog बनाने के लिए आपके पास Google Account होना ज़रूरी हैं. इसलिए Blog बनाने से पहले आप अपना एक Google Account खोल ले या Gmail पर अपना एक Email बना ले .

STEP 1

आप अपने Web Browser की मदद से www.blogger.com वेबसाइट को खोले . आप चाहे तो Google Search में जाकर "blogger" search कर सकते हैं. Blogger website बहुत हद तक आपके Gmail Website की तरह दिखता हैं.  जब website खुल जाए उसमे आप अपने gmail id और password देकर Sign In करें 



Blogger_1





STEP 2 


अपना email id और password देकर log in करने के बाद आप अपने Blogger Dashboard पर पहुच जायेंगे . इसी जगह पर आप अपने सारे Blogs देख पायेंगे जब आपके बहुत सारे Blogs होंगे.  फिलहाल हम मान लेते हैं की आपका कोई और blog नहीं हैं.  आपका Dashboard कुछ नीचे दिए गए चित्र की तरह दिखेगा .


Blogger_2

यहाँ पर आपको New Blog का बटन दिखेगा उस पर click करिए . जैसे ही आप click करेंगे एक pop-up window खुलेगा

STEP 3 


इस pop-up window में अब आपको अपने Blog के details देने पड़ेंगे . सबसे ऊपर आप देखेंगे Title .
Title वह जगह हैं जहां पर आप अपने Blog का नाम लिखते हैं. जैसे इस blog पर लिखा हैं 
www.हिंदी दोस्त.com 
उदहारण के लिए मैंने "HindiDost Demo Blog" लिखा हैं. उसके बाद दूसरा जगह है Address .
Address वह जगह हैं जहाँ पर आप अपने Blog का website address लिखते हैं. जैसे इस blog का address हैं 
www.hindidost.blogspot.com 
चलिए उदहारण के लिए हम पहले hindidost.blogspot.com दे कर देखते हैं . पर यह ID पहले ही उपयोग कर चुके हैं इसलिए आप इस id का उपयोग नहीं कर पायेंगे . इसी तरह आप को भी कई id देखने पड़ेंगे. अगर blog id उपलब्ध नही होगा तो "Sorry, this blog address is not available." का message दिख जायेगा .


Blogger_4


चलिए अब दूसरा Address देते हैं. उदहारण के लिए "hindidostdemo.blogspot.com" डालते हैं. यह id उपलब्ध है इस लिए "This blog address is available." का message दिख जाएगा .उसके बाद नीचे Template select करिए . आप चाहे तो उस पर नहीं भी जा सकते हैं .


Blogger_3

अंत में "Create blog !" के बटन पर click करिए और आपका Blog तैयार हो जाएगा . आपका Blogger Dashboard कुछ नीचे दिए गए चित्र


Blogger_5


STEP 4 


अब आप Blog Posting शुरू कर सकते हैं. पर उससे पहले आप अपने blog को "View blog" के बटन पर click करके देख सकते हैं.


Blogger_6

ऊपर दिए गए steps से बनाया गया blog कुछ इस तरह का दिखता है.
इस तरह से आप अपना पहला Blogger Blog बना सकते हैं. आप देख सकते हैं की हमने अभी कोई Blog Post नहीं किया हैं. अर्थार्त सिर्फ blog बना हैं और उसमे कुछ लिखा नहीं हैं.



अगली बार हम सीखेंगे कि Blogger पर Blog Post कैसे करते हैं.
अगर आपको मेरा यह post पसंद आया तो नीचे comments ज़रूरी दे और दुसरो के साथ share ज़रूर करे .
धन्यवाद 

Read More

Best Blogging Platform for Hindi Blogs

Leave a Comment
BEST BLOGGING PLATFORMS FOR BLOG POSTING

आज हम कुछ Blogging Platforms के बारे में जानेंगे . नए नए Bloggers हमेशा यह सोचते हैं कि किस तरह हम आसानी से और कम पैसे में या बिना पैसे दिए अपने blog को सबके सामने पेश कर सकें . आज को post खासकर उन लोगो के लिए हैं जो free में अपने blog को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं.

WHAT IS A BLOGGING PLATFORM?

सबसे पहले हम यह जान ले की यह Blogging Platform क्या होता हैं?
मान लीजिये आप कोई कविता या कहानी लिखना चाहते है. tab आप क्या करेंगे ? या तो आप अपनी Diary में लिखेंगे या किसी पन्ने में या किसी copy की खोज करेंगे . तो यहाँ पर Diary, पन्ना और Copy आपका platform हो गया . ठीक इसी तरह आप अपने Blog के लिए जिस Software या Website का उपयोग करेंगे उसे Blogging Platform कहते हैं.


यूँ तो बहुत से Blogging Platform हैं जिसे आप net पे search करेंगे तो मिल जायेंगे पर मैं कुछ गिने चुने Platforms के बारे में बताने वाला हूँ .


Blogger यह Google के द्वारा दिया गया 
free blogging platform हैं. यह मेरा personel favourite हैं 
ओर Hindidost.com का blogging platform भी हैं.
                                               
 Free   www.blogger.com
दुनिया के बेहतरीन websites इसी platform का उपयोग
करते हैं. यह free और Paid दोनों variety में उपलब्ध हैं .
 Free 
   &
 Paid

 www.wordpress.com
         (Free)
 www.wordpress.org
         (Paid)
 Tumblr यह बहुत आसान platform हैं. Mobile से blogging करने
का यह बहुत ही आसान platform हैं.
 Free
Twitter यह एक Micro Blogging Website हैं जहां पर आप सिर्फ
140 words में updates या blog लिखते हैं .
यह एक social network site हैं
 Free     www.twitter.com


























इन सबके अलावा भी कई websites हैं जिन पर आप blogging का मज़ा ले सकते हैं . पर अगर आपका मूल उद्देश्य blogging से पैसा कमाना हैं तो self hosted blogging के साथ अपना domain name होना ही सबसे समझदारी का काम हैं.
Self Hosted Blog और Domain Name के बारे में हम धीरे धीरे जानेंगे . अगले Blog Post पर हम सीखेंगे की Blogger पे अपना पहला Blog कैसे बनाये .

आपको अगर मेरे Blog Post पसंद आ रहें हैं तो अवश्य ही नीचे Comments दे और मेरे इस blog को share करे .
Read More

REASONS TO START TO BLOG ( IN HINDI)

Leave a Comment

REASONS TO START TO BLOGGING 

अब बारी हैं blogging की . हम blogging करते क्यूँ  हैं. क्या ज़रूरत हैं चिट्ठा लिखने का. चलिए कुछ कारण या उद्देश्य देख लेते हैं कि blogging क्यों ज़रूरी हैं या क्यूँ करना चाहिए. 

1. Blogging आपको पैसा कमाने में मदद कर सकता हैं. : जी हाँ आप चाहें तो अपने blog की मदद से पैसा       कमा सकते हैं. भारत और दुनिया में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो सिर्फ अपने blog की मदद से इतना कमाँ लेते हैं कि उन्हें दूसरे किसी source of income की ज़रूरत नहीं पड़ती . आप अपने blog में quality content दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके blog पर आये , फिर उसे Monetise करे अर्थार्त advertisement डाले और कमाई करें . 

2. Blogging आसान हैं : Blog लिखना उतना ही आसान हैं जितना आसान एक चिट्टी या email लिखना होता
हैं. आपको blog लिखने के लिए कोई विशेष programming सीखने की ज़रूरत नहीं हैं . बस अपना blogging platform चुनिए और शुरू हो जाईये .

3. Blogging आपको famous होने में मदद करता हैं : आज के इस युग  में famous होना कौन नहीं चाहता . हर
कोई यह चाहता हैं कि google में अगर उनके नाम से search किया जाए तो पहला नाम उन्ही का हो. Blogging आपको यह उपलब्धि पाने में मदद कर सकता हैं. कुछ समय तो यह आपको नए नए काम या नौकरिया भी दिला सकता हैं.

4. Blogging आपको एक अच्छा इंसान बनता हैं : Blogging आपके writing skill को सुधारने में मदद भी करता हैं . आप blog लिखने के लिए नए नए तरीको को खोजते हैं अंतत आपके ज्ञान वृद्धि में मदद करता हैं.

5. Blogging दुसरो की मदद करता हैं : आप blog पर नयी नयी जानकारियां देते हैं जो किसी न किसी मदद ज़रूर करता हैं. किसी को कोई जानकारी चाहिए हो तो वह आपके blog से वह जानकारी ले सकता हैं . इस तरह आप एक दोस्त या शिक्षक की तरह उनकी मदद कर सकते हैं. 

6. Blogging आपके business में मदद कर सकता हैं : Blog की मदद से आप अपने business को नयी तरह से बढ़ा सकते हैं . आप blog से अपने business में आये नए नियम, मार्गदर्शन , नयी सोच आदि के बारे में अपने investers या employees को बता सकते हैं.

7. Blogging आप अपने Hobby की तरह भी अपना सकते हैं : Blogging को आप अपने hobby की तरह से अपना सकते हैं. कुछ लोग कविताये , कहानिया आदि लिखना पसंद करते हैं , वो चाहे तो आसानी से अपने blog पर उनको ला सकते हैं और लोगो तक पंहुचा सकते हैं.

अब आपकी बारी है!
Blogging को एक नया आयाम देने में . 
हिंदी ब्लॉगिंग को नयी ऊचाईयों पर ले जाना हैं . 
Read More

HOW TO START A BLOG IN HINDI

Leave a Comment

HOW TO START A BLOG IN HINDI

Blogging या Blog बनाना हमेशा से ही एक नए व्यक्ति के लिए challenging task रहा हैं . मेने अपना पहला blog सबसे पहले 2007 में लिखा था जो आज भी जिंदा हैं . उस समय blogging जगत इतना famous नहीं था और ना ही में इतना सक्षम था कि उस blog को जिंदा रख पाता . उस Google ही एक सहारा था जिसकी मदद से आप search कर पाते थे और मैंने उसी की मदद से अपना पहला blog बनाया था . 
यूँ तो आप अगर Google में search करे "How to Start a Blog" आपको कई results मिल जायेंगे लेकिन हिंदी में लिखा गया लेख आपको कम ही मिलेंगे या शायद विस्तार से लिखा गया लेख आपको न ही मिले .

इस लेख की मदद से में उन हिंदी भाषियों की मदद करना चाहता हूँ या कह सकते हैं की मैं उनसे जुड़ना चाहता हूँ जो आगे जाकर blog लिखना या blog बनाना चाहते हैं और अपने अभिव्यक्तियों को सबके साथ बाँटना चाहते हैं. 

तो चलिए धीरे धीरे हम Blog बनाने और उससे सम्बंधित जानकारियों से अवगत हो लेते हैं ताकि आपको blog बनाने में अस्सानी हो .

अगर आप इस blog बनाने की पद्धति में कहीं अटक जाते हैं या आपको लगता हैं कि आपको किसी की मदद चाहिये हैं तो आप निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं . मैं हमेशा आपके मदद के लिए तैयार मिलूँगा .

BLOGGING TERMS AND VOCABULARY

आप blog बनाना चाहते हैं पर आप blogging जगत के शब्दावली से अवगत नहीं होंगे तो आपको blog बनाने में अवरोध आ सकते हैं क्यूंकि इन्टरनेट पर उपलब्ध अधिकतर साधन अंग्रेजी में ही उपलब्ध हैं. तो हम सबसे पहले blogging जगत के कुछ vocabulary या शब्दावलियो से अवगत हो लेते हैं .


BLOG : इसे हम चिटठा भी कहते है. इसे आप मुख्य पृष्ठ भी कह सकते हैं या website भी कह सकते हैं. यह एक प्रकार के व्यक्तिगत जालपृष्ठ (वेबसाइट) होते हैं जिन्हें दैनन्दिनी (डायरी) की तरह लिखा जाता है। हर चिट्ठे में कुछ लेख, फोटो और बाहरी कड़ियाँ होती हैं। इनके विषय सामान्य भी हो सकते हैं और विशेष भी।

BLOGGER : इसे हम चिट्ठाकार भी कहते हैं. वह व्यक्ति जो blog लिखता हैं तथा blog लिखने के कार्य को चिट्ठाकारी या blogging कहते हैं. 



BLOGOSPHERE : यह इन्टरनेट का वह भाग हैं जो सिर्फ blogging से सम्बंधित हैं .

CONTENT : यह blog का मुख्य भाग हैं जिसमे लेख, चित्र और अन्य जानकारियां होती हैं. 

NICHE : blog किस सन्दर्भ में हैं वो बताता हैं. जैसे अगर कोई tech blogger हैं तो उसका niche होगा technology.

इनके अलावा भी आप कई terms के बारे में जानेंगे जो हम धीरे धीरे सीखेंगे . 




Read More

Convert files to pdf using email only

Leave a Comment
हेलो दोस्तों ,
आज मैं आपको एक ऐसे सर्विस के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप अपने ईमेल से ही files को pdf में बदल सकते हैं.
pdfconvert.me
चलिए एक उदहारण लेते हैं. आपके बॉस ने आपके ईमेल में एक Microsoft Office का एक attachment भेजा और कहा कि immediately इस attached file को PDF फाइल में change करके भेजो. तब आप क्या करेंगे?
उस फाइल को download करेंगे फिर किसी word to pdf converter software से format change करेंगे और फिर उस pdf फाइल को अपने ईमेल में attach करेंगे और बॉस को send करेंगे.


दूसरा तरीका मेरा तरीका , जिसमे आप उस ईमेल को forward कर देंगे  attachconvert@pdfconvert.me पर।  फिर कुछ ही सेकंड में आपका वह attachment pdf  में convert होकर आपके ईमेल में आ जायेगा और उसे आप अपने बॉस को भेज देंगे.
आज मैं आपको कुछ ऐसे ही सर्विस के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने ईमेल से ही सब कुछ pdf में बदल सकते हैं.

१) अगर attachment pdf में बदलना हो तो        : attachconvert@pdfconvert.me
२) अगर web page pdf में बदलना हो तो            : webconvert@pdfconvert.me
३) अगर email body को pdf में बदलना हो तो   : pdfconvert@pdfconvert.me

बस आप इन email id's को save कर लीजिये और आसानी से कुछ भी pdf में बदलिये. और जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर जा सकते हैं. 
Read More

8 Websites For Compressing Images Online to help in Speeding Up Page

Leave a Comment
गूगल के Page Ranking में अगर आपको अपना website और ऊपर लाना हैं तो कई उपायों में से एक हैं कि आपका website या web page fast load होए , अर्थार्त आपका website जल्दी खुलना चाहिए.
आम तौर पर यह देखा गया हैं कि एक page को load होने में time तब ज्यादा लगता हैं जब आपके Website पर Photo ज्यादा हो और उन photos का size ज्यादा हो . पर website के लिए photos भी बहुत ज़रूरी हैं.
आज मैं आपको कुछ एसे websites के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप आसानी से अपने website पर upload करने वाली photos को आसानी से size में छोटा या जिसे हम Compression कहते हैं कर सकते हैं.

उदहारण के लिए अगर आप अपने webpage पर कोई फोटो लगाते हैं जिसका size मान लीजिये 1MB हैं और दूसरे पेज में 100KB का फोटो लगते हैं , तो जिस पेज में कम size (100KB) का फोटो लगा हैं वो जल्दी load होगा और उसका PageRank ज्यादा होगा.

आज मैं आपको कुछ websites के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने Photos को Compress कर सकते हैं ओर अपने website पर upload कर सकते हैं.


  1. Compressor.io -- Compressor.io - optimize and compress your images and photos
  2. ImageOptimizer -- Free Image Optimizer - Compress and resize photos
  3. CompressNow -- Compress Image - Compressnow
  4. PunyPNG -- PunyPNG - PNG Compression and Image Optimization
  5. ShrinkPictures -- Resize Images online
  6. JPEG Optimizer -- JPEG Optimizer - Compress and Resize Your Digital Photos
  7. JPEG Reducer -- JPEG Reducer - FREE online jpeg cruncher and thumbnail maker. Compress your jpegs and photos to make them load faster using our online jpeg shrinker.
  8. TinyPNG -- TinyPNG - Compress PNG images while preserving transparency
Read More

Record Android Screen without rooting your Phone

Leave a Comment
क्या आप अपने Mobile के Screen को Record करना चाहते हैं और उसका उपयोग करके अपने videos लोगो ताक पहुचना चाहते हैं तो फिर यह blog post आपके लिए ही हैं . आप ने कई बार देखा होगा कि कई लोग अपने mobile के screen को record कर लेते हैं और youtube या अन्य विडियो sharing sites पर upload करके लोगो को जानकारियाँ देते हैं . English में इसे Screen Casting कहते हैं . उदहारण के लिए नीचे दिए गए video को देखे .

 Mobizen 
अगर आप भी एसा ही कुछ करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाए क्रमशः Softwares को download करके install करे :
१. Android App: Mobizen Android
२. Mobizen PC: Download


Android पर download करने के बाद आप उस पर अपने Email से एक account खोल ले फिर Mobizen PC को install कर ले अपने Computer पर .
अब अपने Phone को debugging mode पर PC के साथ connect कर ले और Mobizen Software को खोले और अपने account password डालकर घुसे . घुसने के बाद Booster Mode को ON करे .
अब आप अपने Mobile पर screen casting आसानी से कर सकेंगे .
कोई समस्या आ रहा हो तो आप मुझसे अवश्य संपर्क कर सकते हैं.
धन्यवाद 
Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home