How to Share your post in all Social Networking sites automatically without any Software

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों,
आज मैं आपको एक ऐसे website के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप कुछ websites पर अपने posts, updates इत्यादि automate कर सकते हैं .
अब आप यह सोच रहें होंगे कि ये automate कौन सी बला का नाम है. चलिए एक उदहारण से इसे समझते हैं .
पहला तरीका :
मान लीजिये आप कोई blog लिख रहें हैं या लिख चुके हैं . लिखने के बाद हमेशा ही blogger यह चाहता हैं कि उसका यह blog post ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे . इसके लिए आप क्या करेंगे . Social Media , Email इत्यादि की मदद लेंगे .
अब आप जानते हैं कि आपको उस blog post को कहाँ कहाँ share करना हैं . अतः आप हर website में घुसेंगे और अपने post को share करेंगे ताकि वह post ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके . पहले आप facebook में घुसेंगे , उसके बाद twitter पर घुसेंगे फिर email करेंगे इत्यादि इत्यादि . पर समस्या ?
आपको हर एक website में घुसकर login करना होगा , post या लिंक को copy paste करना होगा .
यह इस तरह आपका काफी समय बर्बाद कर देता हैं .

अब दूसरा तरीका, automation का तरीका ;
इसमें आप अपना post लिखते हैं और जैसे ही आप post लिखकर अपने blog पर publish करते हैं , वैसे ही आपका post सारे social media, email इत्यादि में अपने आप share होगया . इस तरह आपको हर एक साईट में जाकर post को share करने की ज़रुरत नहीं हैं और आपका कीमती समय भी बच जाता हैं.

कैसे automate करें ?
iff
इस सुविधा के लिए आपको एक website पर account खोलना पड़ेगा . इसका नाम हैं IFTTT . लिंक नीचे दिया हुआ हैं.


Put the internet to work for you. - IFTTT



इसमें आप रजिस्टर करवाने के बाद बहुत सारे काम कर सकते हैं. जैसे कि आप ऊपर एक फोटो देख रहें हैं.
इसमें जैसे ही आप facebook पर अपना profile picture change करेंगे वैसे ही आपके twitter account का फोटो भी change हो जाता है. 
इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं , जैसे 
facebook में update करिए तो वो update twitter पर भी update हो जायेगा .
Blogger पर post लिखते साथ ही वह लिंक facebook पर भी post हो जाएगा इत्याद.

यह सुविधा बहुत ही फायदेमंद हैं और उपयोग करने में आसान हैं. 
पोस्ट पसंद आये तो अवश्य comment करे और share करें .
धन्यवाद 
Read More

How to Hide a Folder without using Software in windows

Leave a Comment
 हेलो दोस्तों , आज मैं आप सबको एक ट्रिक के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Windows में बनाये हुए Folder को आसानी से hide या छुपा सकते हैं बिना किसी Software के।  (Hide a folder without Softaware).

यह सुविधा सिर्फ Windows Operating System में उपलब्ध हैं।

पद्धति :

सबसे पहले आप अपने Folder को चुन ले। 
Folder

Folder को चुनने के बाद अब आपको उस Folder का नाम बदलना पड़ेगा या कह सकते हैं कि "Rename" करना पड़ेगा। 
इसके लिए आप उस Folder पर Right Click करिये और Rename के option पर click करें। 
अब आपको नाम बदल कर "Alt + 255" करना पड़ेगा।  मतलब Keyboard पर Alt का button दबाते हुए 255 लिखना होगा।  जैसे ही आप "Alt + 255" से Folder को Rename करेंगे तो Folder का नाम गायब हो जायेगा। 



Folder without name
अब आपके  folder का नाम hide हो गया।  अब बारी हैं हैं Folder के icon को hide करने का।  इसके लिए आप ऊपर बने Folder को Right Click करे, Properties के Option को click करे , फिर Customise के Tab पर click करे और उसमे नीचे की ओर बने Change Icon पर क्लिक करें 


इसके बाद एक नया window खुलेगा जिसमे आपको Icon का picture choose करना पड़ेगा। इसमें आप खाली या Blank Image को चुने। 


अब Ok और फिर Apply का button click करे।  अब आप देखेंगे की आपका Folder गायब हो गया हैं। फिर भी आप चाहे तो उस फोल्डर को खोल सकते हैं जहाँ पर आपने उसे पहले छोड़ा था।  
इस तरह आप आसानी से अपने folder को दुसरो से छुपा सकते हैं और अपने ज़रूरी दस्तावेज बचा सकते हैं. 


Read More

Enhance Chrome Speed when multiple tabs are open

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आपको एक बहुत ही helpful chrome extension या app के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी productivity और chrome की स्पीड को बड़ा सकते हैं और chrome पर आसानी से काम कर सकते हैं. इस extension का नाम हैं

OneTab

OneTab की मदद से आप अपने chrome browser में बहुत सारे खुले हुए tabs को सिर्फ एक tab के अन्दर डालकर सिस्टम को fast कर सकते हैं .

www.one-tab.com

इसे अपने Chrome Browser में add करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करे और install करे



अब जब भी आपको लगता हैं कि आपने ज्यादा tab खोल दिए हैं तब OneTab के icon पर click करे और सारे tabs एक पेज में save करे . 


Read More

My way of removing password from PDF File

Leave a Comment
आज में आपको Google Chrome की मदद से PDF File से Password Protection कैसे हटाएंगे इसके बारे में बताने वाला हूँ।
PDF Protection
Source:google.co.in 
आप अगर कंप्यूटर पर काम करते हैं तो आपको PDF Files के साथ तो रूबरू होना ही पड़ता होगा।  कभी कभी तो आपको उन फाइल्स को Password डालकर खोलना पड़ता होगा।  मैं अपना उदहारण देता हूँ, मेरे Bank अकाउंट statement , मोबाइल बिल , क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट इत्यादि Password Protected PDF File की तरह आते हैं. मतलब मुझे जब भी वो फाइल देखना होता मुझे उस वेबसाइट द्वारा प्रदान किये गए पासवर्ड को डालकर देखना पड़ता।
इसके फायदे यह हैं कि इन सबमे आपके निजी और व्यावसायिक विवरण रहते हैं जो की गलत हाथो में भी जा सकते हैं।  इसलिए इस password protection से यह आपकी जानकारियो को सुरक्षित रखता हैं.

अब नुक्सान : इस protection के कारण आप इसे सर्च करके ढूंढ नहीं पाते या फाइल के अंदर की जानकारियो को सर्च की मदद से नहीं ढूंढ पाते।  दूसरा यह हैं कि आपको हर बार अलग अलग पासवर्ड याद रखना पड़ता हैं या उसे ढूंढ़ना पड़ता हैं जो आपका काफी टाइम ले लेता हैं.

पर अब आप इन  password को बिना किसी software की मदद से और सिर्फ अपने chrome web browser की मदद से हटा सकते हैं.
एक लेख में मैंने बताया था की chrome की मदद से आप PDF files को खोल सकते हैं, पढ़ सकते हैं इत्यादि.

Read : Chrome is NOT a BROWSER

पद्धति :



सबसे पहले तो आपको आपके पास वो Password Protected PDF File होना चाहिए।  साथ ही साथ उसका password भी।

अब उस pdf file को google chrome की मदद से खोले।  इसके लिए आप उस फाइल को drag करके chrome के ऊपर छोड़ सकते हैं या फाइल पर Right Click करके "Open with Chrome" भी कर सकते हैं.

जैसे ही आप उस PDF File को chrome पर खोलेंगे , फाइल आपसे password चाहेगा।  तब आप अपना पासवर्ड डाले और फाइल को क्रोम में खोल ले।

इसके बाद अब आपको खुले हुए फाइल को प्रिंट करने का निर्देश देना होगा।  इसके लिए अब आप उस खुले हुए फाइल पर निचे Printer के चिन्ह पर click कर सकते हैं या सीधे Ctrl+P भी अपने कीबोर्ड पर दवा सकते हैं।



उसके बाद उपलब्ध प्रिंटर या "available printers" की जगह पर "Save as PDF" करके अपने मनपसंद जगह पर Save कर दीजिये।


PDF
अब आपका कार्य खत्म। अब जब भी आप उस Save किये हुए फाइल को खोलेंगे तो आपको Password डालने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
एक सुझाव भी देना चाहता हूँ कि आप इन फाईलो को कही hide कर ले या google drive, dropbox इत्यादि जगहों में डालकर protect करके रखे क्यूंकि इसमें आपकी जानकारिया होती हैं।

धन्यवाद
अरित्र





Read More

Rotate your blogger blog by 360 degrees

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आपको एक blogger blog के ट्रिक के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से जब भी कोई आपके blog में जायेगा तो आपका blog ३६० डिग्री में एक चक्कर लगाकर रुक जायेगा .
उदहारण के लिए नीचे वाले लिंक पर click करके देख सकते हैं.

360-rotation

उदहारण के लिए यहाँ click करे



इस सुविधा को पाने के लिए :


१. पहले आप अपने Blogger Dashboard पे जाए
२. फिर एक HTML/JavaScript का widget लगाये और निम्नलिखित code को लिख कर save कर ले .

<style> @-bob-keyframes roll { 100% { -bob-transform: rotate(360deg); } } @-o-keyframes roll { 100% { -o-transform: rotate(360deg); } } @-webkit-keyframes roll { 100% { -webkit-transform: rotate(360deg); } } body{ -bob-animation-name: roll; -bob-animation-duration: 4s; -bob-animation-iteration-count: 1; -o-animation-name: roll; -o-animation-duration: 4s; -o-animation-iteration-count: 1; -webkit-animation-name: roll; -webkit-animation-duration: 4s; -webkit-animation-iteration-count: 1; } </style><a href="http://www.webnetdiary.in/" target="_blank"><img src="https://farm8.staticflickr.com/7696/17057327318_10ab7f59fb_o.jpg" border="0" style="position:absolute;" top: 0px; right: 0px;%u201D /></a>


बस अब आपका effect तैयार हो गया . जाईये ओर इस effect के मज़े लीजिये .
Read More

Send free sms directly from your browser in INDIA

Leave a Comment
Ok को "kK" लिखने वाली लड़किया ही आगे
चलकर तीसरे विश्व युद्ध का मुख्य कारण
बनेगी !!

 यह चुटकुला मुझे एक वेबसाइट से मिला , आपको भी ऐसे कई चुटकुले  इंटरनेट पे मिले होंगे और आप ये हमेशा चाहते होंगे कि काश ये मेरे मोबाइल पर होता तो मैं इसे Whatsapp या forward कर  पाता। कभी कभी कुछ अनमोल वचन भी आप इसी तरह से गवा  देते हैं. पर अब नहीं होगा।  आ गया हैं क्रोम ब्राउज़र का एक बेहतरीन एक्सटेंशन। इसके लिए पहले आपको निचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपने फ़ोन नंबर के साथ रजिस्टर करवाना होगा।



डरिये  मत ये एक विश्वसनीय वेबसाइट हैं Free में SMS भेजने के लिए। अगर आपका नंबर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो अब बारी हैं अपने क्रोम browser में इसका एक्सटेंशन add करने का। 

इसके लिए आप गूगल में "160by2 Chrome Extension" लिखकर सर्च कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक करे और "Add to Chrome"  पर क्लिक करके सेव करे. । 



add करने के बाद , बस आपका काम खत्म।  अब जब भी कोई लेख या sms या joke या अनमोल वचन पसंद आये , उस सारे text को select  करे ,फिर Mouse पर Right Click करे और उसमे ऑप्शन मिलेगा "Send SMS via 160by2" पर क्लिक करे , अपना एक बार UserID और पासवर्ड देकर घुसे फिर फ्री में SMS करे।   

Read More

Sending Anonymous mail free

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे website के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी को भी किसी के नाम से Email भेज सकते हैं . जी हाँ किसी के भी नाम से. यह सेवा आप एक खेल की तरह ही समझे और इसका गलत उपयोग ना करे .


इस सेवा का उपयोग आप :
१. धोका करते हुए बीवी या पति के लिए उपयोग कर सकते हैं.
२. किसी दोस्त या परिजन की सच्चाई के बारे में जानने के लिए कर सकते हैं.
३.इनकम टैक्स ऑफिस में इनकम टैक्स चोरो के बारे में बता सकते हैं.
४. किसी को सावधान करने के लिए भी कर सकते हैं. 
५.अपने प्यार का इज़हार करने के लिए भी कर सकते हैं.

नोट: इस तरह के ईमेल सर्विस का उपयोग एक फ्रॉड करने के जैसा ही सोचा जायेगा . कृप्या इसका गलत उपयोग ना करे . 

Read More

Your chrome is also a potential game.

Leave a Comment
मान लीजिये आप अपने Chrome ब्राउज़र से इंटरनेट सर्फ कर रहे हैं और इतने में आपने जैसे ही google.com  अपने chrome browser के एड्रेस बार में डाला तभी  आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता हैं. तब आपके ब्राउज़र के स्क्रीन पर क्या नज़र  आता हैं ? गूगल तो नहीं खुलता , बल्कि एक dinosaur दीखता हैं जैसे की निचे की फोटो में दिख रहां हैं.
TREX Game
T Rex Chrome

ये तो मैंने मोबाइल के स्क्रीन का snapshot दिया हैं ठीक इसी तरह कुछ आपके कंप्यूटर स्क्रीन में भी दीखता होगा।  पर क्या आपको यह पता हैं कि यह एक बहुत ही शानदार Game हैं . जी हाँ आप इस dinosaur से एक गेम खेल सकते हैं वो भी बिना किसी इन्टरनेट के मदद से.


इसके लिए आपको सिर्फ अपने computer में SpaceBar या Dinosaur पर click करना पड़ेगा. अगर आप मोबाइल में हैं तो dinosaur पर एक बार click करिए और फिर खाली जगह पर click करके उसको कुडवा सकते हैं. 
अब आप बोर नहीं होंगे . अपने इन्टरनेट को बंद कीजिये या मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डालिए और मज़ा लीजिये. 

Read More

Tanu Weds Manu Returns

Leave a Comment
एक बहुत ही शानदार मूवी का द्वितीय भाग आने वाला हैं . इसका नाम हैं तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu Returns)


Read More

IPL Live Streaming and Scores

3 comments
गर्मिया शुरू हो गयी हैं और आईपीएल खेलो का टाइम भी आ चूका हैं, पर अब भी कई लोग आईपीएल का मज़ा नहीं ले पा रहें हैं.
क्यूँ ? शायद उनके पास टीवी न हो , अगर टीवी हैं तो आईपीएल देखने के लिए जिस चैनल को देखना पड़ता हैं वो उनके DTH पैक में न हो , अगर वो चैनल आ भी रहां हो तो ठीक उसी समय बीवी को भी अपना मन पसंद कार्यकम देखना हो।  इतनी परेशानी के बाद भी आप आईपीएल देख सकते हैं.
अपने मोबाइल पर, या अपने टैब पर या अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर।
आज मैं आपको उन सारे लिंक्स या साइट्स के बारे में बताने जा रहां  हूँ जिनकी मदद से आप आईपीएल का खेला देख सकते हैं ऑनलाइन।

मोबाइल :



लैपटॉप/कंप्यूटर :

Indian Premier League Live IPL Streaming-Watch IPL 2015

Pepsi IPL 2015 - Live Cricket Streaming & Live Cricket Score on starsports.com

Watch Pepsi IPL T20 2015 Live Streaming Online on hotstar.com




लाइव स्कोर :
CricBuzz - Indian Premier League 2015, Live Cricket Scores, schedules, news, rankings, stats

Live Cricket Score | Cricket Live Score ball by ball Coverage | Cricket Scorecard - Yahoo! Cricket

UC-Cricket

इन सबके अलावा आप अगर गूगल में ipl लिखकर सर्च करेंगे तब भी स्कोर दिख जायेगा।


Read More

How to know the name of a person from his mobile number.

Leave a Comment
क्या आप अपने फ़ोन पे Unknown  नंबर से परेशान हैं या आपके मोबाइल पर  customer care,लाइफ इन्शुरन्स वाले अलग  अलग नम्बरो से फ़ोन करके परेशान कर रहें।  तो अब आपको चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं हैं।
मैं आपको आज एक ऐसे वेबसाइट और app के बारे में बताने जा रहाँ हूँ जिसकी मदद से आप इन अज्ञात नम्बरो को जान पाएंगे और चाहें तो आसानी से उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं। इस app या वेबसाइट का नाम हैं


यह एक ऑनलाइन टूल हैं या कह सकते हैं की ऑनलाइन टेलीफोन डायरेक्टरी हैं जिसकी मदद से आप दुनिया में कोई भी नंबर खोज सकते हैं। इसका एक app भी हैं जिसे आप अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करके उपयोग कर सकते हैं. जैसे ही किसी नंबर से आपके पास कॉल आता हैं ये app उस नंबर को अपने डेटाबेस में सर्च कर  लेता हैं।  और आपको उस नंबर के मालिक का नाम आपको आपके  मोबाइल पर दिखा देता हैं।  ये सारे नंबर इसको उपयोग करने वाले लोगो ने ही वेबसाइट पर डाल कर रखा हैं।  और अगर आप चाहे तो आपके पास उपलब्ध नम्बरो को भी इसमें डाल सकते हैं। सिर्फ आपको इसमें रजिस्टर करना होगा जो की आप फेसबुक या गूगल अकाउंट से भी कर सकते है. 
Read More

Chrome is NOT a BROWSER

Leave a Comment
क्या आपको लगता हैं कि Chrome सिर्फ एक Browser हैं. आज में आपको Chrome Web Browser के कुछ tips और tricks के बारे में बताने जा रहाँ हूँ जो शायद कुछ ही लोग जानते हैं जो यह सिद्ध करेगा की chrome browser के अलावा भी बहुत कुछ हैं. 

google_chrome

१. Chrome : एक PDF Viewer की तरह 

अगर आपके पास कोई pdf viewer जैसे की Adobe Acrobat Reader आदि ना हो तो आप Chrome की मदद से pdf files को आसानी से खोल सकते हैं और पढ़ सकते हैं. सिर्फ file को drag करके chrome पर drop कर दीजिये या उस pdf file को right click करके "Open with Chrome" करिए.

२. Chrome : वेब पेज को PDF में बदलने के लिए.

आप चाहे तो किसी भी वेब पेज को PDF में बदल कर अपने Computer में Save करके रख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी और Software या chrome extension की ज़रुरत नहीं हैं . किसी Web Page को PDF में save करने के लिए आप सिर्फ keyboard में "ctrl+P" दवाना होगा और उपलब्ध printers की list में से "Save As PDF" चुनना होगा.

३.Chrome : एक विडियो प्लेयर या फोटो viewer की तरह.

आप अगर चाहे तो अपने Video या Photos chrome पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी . PDF files को देखने की तरह इसके लिए भी आप  सिर्फ file को drag करके chrome पर drop कर दीजिये या उस file को right click करके "Open with Chrome" करिए.

४. Chrome : छुपे हुए passwords को देखने के लिए.

हम कई बार Chrome में किसी website का Login ID और Password save कर देते हैं. इसका फायदा यह होता हैं कि आपको एक ही साईट के लिए बार बार Password नहीं टाइप करना पड़ता . मगर आप किसी और के Chrome पर छुपे हुए Password को आसानी से देख सकते हैं. पासवर्ड के लिए आप chrome के Advance Settings में Manage Passwords पे जाकर पा सकते है या "chrome://settings/passwords" टाइप करके भी पा सकते हैं.

५.Chrome : Notepad की तरह .

कई बार आपको काम करते करते Notepad की ज़रुरत पढ़ जाती हैं तब आप इस hack का उपयोग कर सकते हैं जिसकी मदद से आप Chrome के किसी Tab को notepad में बदल सकते हैं और काम कर सकते हैं.
यह एक javascript हैं जिसे आपको नए tab के Address Bar में "data:text/html,<html contenteditable>" टाइप करके Enter दबाना पड़ेगा और tab के खाली जगह पर click करके notepad के तरह उपयोग कर सकते हैं

इन्टरनेट पे search करने या Browse के अलावा ये थे कुछ उपयोग Chrome के . इसके अलावा भी कई और tricks हैं जिनकी मदद से आप चाहे तो Chrome को ताकतवर कर सकते हैं और अपने अनुसार बदल सकते हैं. इसके लिए आपको Chrome Extensions या Chrome Ad-On का उपयोग करना पड़ेगा . 
Read More

How to find your phone using Google in Hindi

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आपको Google का एक बेहतरीन सेवा के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अस्सानी से अपने एंड्राइड फ़ोन को ढूंड सकते है और उसे अपने कंप्यूटर की मदद से ring कर सकते है. इसके मदद से आप अपने फ़ोन को अपने घर में ही खोज सकते हैं.


 photo FindMyPhone.gif
इसके लिए आपको बस Google.Com पर जाकर "find my phone" search करना पड़ेगा .
जैसे ही आप इसे search करेंगे , Google Maps में आपको आपके फ़ोन का location दिख जायेगा .
वहां पर जाकर आप Ring पर click करेंगे तो आपका फ़ोन बजने लगेगा .

Find my phone_Hindidost.comGoogle Device Manager _Hindidost
कुछ शर्ते भी हैं या कह सकते हैं कि कुछ ज़रूरते है जैसेः
१. आपको अपने computer पर उसी Google Account से घुसना पड़ेगा जिस account से आपका एंड्राइड फ़ोन add हैं .

२. आपके एंड्राइड में Google का Updated या नया Google App हो 

३. Phone इन्टरनेट से Connected हो. 










इस तरीके के अलावा आप एक दूसरा तरीका भी उपयोग कर सकते हैं जिसमे आप google के Android Device Manager का उपयोग कर सकते हैं ..
Read More

Net Neutrality in Hindi

Leave a Comment

Net Neutrality क्या है ?

आज कल हम यह शब्द बार बार सुन रहें है. पर हिंदी में इसके बारे हिंदी में लेख कम हैं . मैं आज इन शब्दों के मायने बताने जा रहा हूँ |

1. नेट न्यूट्रलिटी एक ऐसी अवधारणा है, जिसमें अपेक्षा की जाती है कि यूजर, कंटेंट, साइट, प्लैटफॉर्म, एप्लिकेशन और संचार के तरीकों के आधार पर न तो भेदभाव किया जाए और न ही अलग-अलग शुल्क लिया जाए.
2. इसमें माना ये जाता है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर(ISP) और सरकारें नेट पर सभी डेटा को बराबर तवज्जो दें.
3. ऐसा न हो कि कोई सर्विस ‘स्लो लेन’ में इसलिए अटक जाए क्योंकि उसके हिसाब से पैसे नहीं दिए गए.

Net Neutrality
Source:imgur.com
आसान शब्दों में Telecom operators/ISPs के पास ताकत होगा की आप कितना इन्टरनेट एक्सेस करेंगे, आप क्या एक्सेस करेंगे , कितनी स्पीड से एक्सेस करेंगे, कितना एक्सेस करेगे, किसी वेबसाइट को एक्सेस करने में कितने पैसे लगेंगे वगेरा वगेरा ...

एक तरह से ISPs के पास ताकत होगी की आप NET पर कौन से कंटेंट देखे .

इसे और अच्छे से समझाने के लिए विडियो देखिये



ये तो था Electricity से सम्बंधित , अब मान लीजिये ये ही Internet के साथ भी हो जाये तो जिसमे आपको Whatsapp Facebook Google इत्यादि पे जाने के लिए अलग चार्ज हो और कम प्रसिद्ध साईट पर जाने के अलग चार्ज हो | एक तरह से हम कह सकते हैं की अब internet की जगत में भी जातिवाद शुरू हो रहा हैं जहां टॉप की websites ब्राह्मण और और नए websites शुद्रो की जाति में विभाजित हो सकता हैं


 न्यूट्रलिटी कहता है कि :
-सारे साईट सामान भाव से सबको उपलब्ध हो
-सामान स्पीड से साईट को एक्सेस करने मिले
-सामान डेटा चार्ज हर site के लिए



यह बिमारी फैली कहाँ से ?


कुछ युगों पहले, Airtel  नामक एक दूरसंचार प्रदान करने वाली प्राइवेट कंपनी ने Viber,Skype इत्यादि के माध्यम से किए गए फोन कॉल के लिए उच्च टैरिफ चार्ज करने की कोशिश की। इस तरह इन्होने नेट न्यूट्रलिटी सिद्धांत का उल्लंघन करने की कोशिश की | लोगो के आक्रोश के कारण बाद में Airtel को पेसे कमाने का यह तरीका वापस बंद करना पड़ा |

हाल ही में एयरटेल ने फिर Airtel Zero नामक एक नयी सेवा का उदघाटन किया जिसमे कुछ websites को फ्री कर दिया गया . अगर कोई उपभोगता इन sites पर जाता है तो उसके पेसे वह वेबसाइट देगा. यह भी नेट न्यूट्रलिटी सिद्धांत का उल्लंघन कर रहा हैं.


क्या फायदे क्या नुक्सान ?


मान लीजिये की ISPs/Telco's को यह ताकत मिल जाये
@ बड़ी बढ़ी कंपनिया पैसो के जोर पर इन सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों से गठबंधन कर लेगी ताकि उनके websites को फ्री में लोगो को दे सके और कमाई कर सके. चूँकि आपको ये फ्री में मिल रहा हे तो आप दो बार सोचेंगे की डेटा प्लान ले या नहीं . हालकी आपको ये सर्विस फ्री में मिल जाएगी पर दूसरे जो उभरते हुए websites या कंपनिया इस दौड़ में पैसे की कमी की वजह से पीछे हो जाएगी या उठ ही नहीं पायेगी  क्योंकि उनके sites आप डेटा प्लान न होने की वजह से नहीं देख पा रहे या ISPs ने उन्हें Block कर दिया होगा .

@ अब अगर छोटी कंपनियों ने थोड़ा बहुत पैसा देकर ISPs को मना भी लिया तो हो सकता है आपको उन सेवाओ का उपयोग करने के लिए कम स्पीड मिले. मतलब ज्यादा पैसा देने वाली कम्पनी को ज्यादा स्पीड मिलेगा बाकि को उनके पैसे देने की क्षमता के हिसाब से स्पीड .

@ अलग कम्पनियां अलग अलग ISPs/टेलिकॉम ऑपरेटर से गठबंधन करेगी . उदहारण के लिए whatsapp आपको वोडाफ़ोन पर फ्री मिलेगा तो facebook एयरटेल पर मिलेगा इत्यादि . अंत में उपभोगता को परेशानी .

Net Neutrality2
अंततः इन्टरनेट की स्वतंत्रता खतरे में हैं.
टेलीकॉम कंपनियां स्काइप और वाइबर के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए अब वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) सेवाओं के लिए कस्टमर से अलग से चार्ज लेना चाहती हैं. इस मसले पर ट्राई जहां डिस्कशन पेपर लाने की तैयारी में है. वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम नेट न्यूट्रलिटी को बरकरार रखना चाहता है.
नये नियम मुताबिक ये सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कंटेंट को ब्लॉक नहीं किया जाएगा.
इंटरनेट को इस आधार पर न बांटा जाए कि पैसा देकर इंटरनेट और मीडिया कंपनियां फास्ट लेन पा लें और बाकी लोगों को मजबूरन स्लो लेन मिले.


Net Neutrality के समर्थन के लिए आपका एक email बहुत मदद कर सकता हैं . कृप्या नीचे दिए गए लिंक पर जाये और support करे 24 April 2015 के पहले .

The Internet needs YOU

Latest News: 08.02.2016: TRAI  ने Net Neutrality का समर्थन करते हुए फेसबुक के फ्री बेसिक को मना कर दिया हैं.

यह समाचार आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं. 

आप अगर चाहे तो सारा लेख जो रेगुलेशन (ट्राई) ने कहाँ हैं यहाँ से भी पढ़ सकते हैं. 
Read More

How to Embed Youtube Video without affecting PageSpeed in Hindi

Leave a Comment
आज मैं आपको Webpage पर Youtube Video को कैसे Embed करते है बताने वाला हूँ . इसके लिए मैंने Labnol.Org की मदद ली हैं . वैसे तो Youtube Videos को Embed करने के कई तरीके हैं पर यह तरीका इसलिय अच्छा हैं क्यूंकि इस तरीके का उपयोग करने से Webpage के स्पीड पर ज्यादा असर नहीं पड़ता .

पहला तरीका :



Youtube_Embedding

इस तरीके में पहले हम Youtube video को Play करते हैं , फिर Subscribe Button के नीचे Share के बटन पर Click करते हुए फिर Embed पर click करते है. उसके बाद एक IFRAME से युक्त एक लिंक highlight हो जाता है जिसे हम अपने website पर Embed करते है.

पर इस तरह से Video Embed करने से अगर आप ना भी चाहे तो Webpage पर Youtube Video से सम्बंधित सभी resources download हो जाते हैं जैसे ही आप उस website पर जाते हैं. इस तरह आपका webpage भारी हो जाता हैं और साईट खुलने में समय लग जाता हैं , जिससे site traffic पर भी असर पड़ता हैं.

अब इसका समाधान यह हैं कि आपके webpage पर video player तब ही load हो जब आप उस video पर click करे . ये आप simple Link दे कर भी कर सकते है पर उससे video player जैसा effect नहीं मिलेगा.
इसके लिए Google + ने समाधान दिया हैं,
Webpage पर Youtube का thumbnail image आ जाए और उस पर Video Player के बटन का उस पर चिपका हो. तो यह दिखने में Video Player जैसा दीखता भी हैं और तभी खुलता है जब आप उस पर click करते हैं.


उदहारण के लिए ऊपर के video को देखे.
तो अब देखते हैं दूसरा तरीका.

दूसरा तरीका:

  1. आप अपने Blog के Blogger Dashboard पर जाकर Template पर click करे 
  2. उसके बाद Edit HTML बटन दबाये 
  3. उपरांत template में <head> टैग को Search करे. उसके लिए पहले template body पर click करे , फिर कीबोर्ड में CNTRL+F दबाये और Search के option में <head> डालकर सर्च करे. 
  4. जब आपको <head> मिल जाये , तब ठीक <head> के नीचे निम्नलिखित code को paste कर दे.

<style>
.youtube-container { display: block; margin: 20px auto; width: 100%; max-width: 600px; }
.youtube-player { display: block; width: 100%; /* assuming that the video has a 16:9 ratio */ padding-bottom: 56.25%; overflow: hidden; position: relative; width: 100%; height: 100%; cursor: hand; cursor: pointer; display: block; }
img.youtube-thumb { bottom: 0; display: block; left: 0; margin: auto; max-width: 100%; width: 100%; position: absolute; right: 0; top: 0; height: auto }
div.play-button { height: 72px; width: 72px; left: 50%; top: 50%; margin-left: -36px; margin-top: -36px; position: absolute; background: url("http://i.imgur.com/TxzC70f.png") no-repeat; }
#youtube-iframe { width: 100%; height: 100%; position: absolute; top: 0; left: 0; }
</style>
उसके बाद आप Save Template के बटन पर click करके template को Save कर ले.

अब आप अपने template में नया HTML/JavaScript Widget लगाये और नीचे लिखे code को लिख कर Save कर ले.

<script>
(function() {
    var v = document.getElementsByClassName("youtube-player");
    for (var n = 0; n < v.length; n++) {
        var p = document.createElement("div");
        p.innerHTML = labnolThumb(v[n].dataset.id);
        p.onclick = labnolIframe;
        v[n].appendChild(p);
    }
})();
 
function labnolThumb(id) {
    return '<img class="youtube-thumb" src="//i.ytimg.com/vi/' + id + '/hqdefault.jpg"><div class="play-button"></div>';
}
 
function labnolIframe() {
    var iframe = document.createElement("iframe");
    iframe.setAttribute("src", "//www.youtube.com/embed/" + this.parentNode.dataset.id + "?autoplay=1&autohide=2&border=0&wmode=opaque&enablejsapi=1&controls=0&showinfo=0");
    iframe.setAttribute("frameborder", "0");
    iframe.setAttribute("id", "youtube-iframe");
    this.parentNode.replaceChild(iframe, this);
}
</script>

अब Embeding करने की बारी .

अब जब भी आपको कोई youtube video अपने site पर Embed करना हो निम्नलिखित html code को WebPage पे डाले
<div class="youtube-container">
   <div class="youtube-player" data-id="VIDEOID"></div>
</div>
यहाँ पर Youtube Video link का ID आपको VIDEOID के जगह पर डालना पड़ेगा.
मान लीजिये आपके video का link address हैं ; https://www.youtube.com/watch?v=GdyvRwuBQP4
तब आपको "VIDEOID" की जगह पर "GdyvRwuBQP4" लिखना पड़ेगा.

इस तरह आप आसानी से PageSpeed को कम ना करके Video Embed कर सकते हैं . 
Read More

Vimium-Farishta for Lazy People

2 comments

VIMIUM- आलसी लोगो का फ़रिश्ता 


आज मैं आपको Chrome Web Browser के एक बहुत ही पॉवर फुल टूल के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप कंप्यूटर माउस के मदद के बिना तेजी से अपने WebBrowser में काम कर सकते हैं.
इस Chrome Extension का नाम है
vimium
Vimium एक Chrome Extension है जो की Chrome Web Browser पर Navigate करने के लिया और Chrome को Control करने के लिए KeyBoard Shortcuts प्रदान करता है ताकि आपको Mouse का उपयोग कम या ना करना पड़े .

सुविधाए:

१. यह आपको Web या कहे Website पर Mouse के मदद के बिना Navigation करने की सहूलियत देता है, keyboard shortcuts की मदद से .
२. आप अगर चाहे तो keyboard shortcuts को अपने उप्योगिता के अनुसार बदल भी सकते है .
३.इसमें links को बड़ी चतुराई से highlight करने की सुविधा है.
४.अगर आप keyboard shortcuts भूल भी जाए तो एक simple से बटन की मदद से आप अपने स्क्रीन पर उन सारे shortcuts को देख सकते है.
५.जो लोग Mouse का उपयोग कम करते है उनके लिए तो यह स्वर्ग से कम नहीं और जो इसका इस्तेमाल करना चाहते है वो निःसंदेह इससे प्रेम करने लगेंगे .

इसे Chrome में इस्तेमाल कैसे करे?


सबसे पहले तो आपको Vimium Chrome Extension को अपने क्रोम वेब ब्राउज़र में Add करना होगा. इसके लिए आप Vimium Chrome Extension लिखकर Google में सर्च करके install कर सकते है या मेरे दिये हुए लिंक पर Click करके भी install कर सकते है. Vimium install करते समय वह कुछ Permission आपसे मांगेगा जिसको आप निसंकोच approve कर सकते हैं. यह एक Open Source Program है इसलिए मुफ्त भी है.

कैसे उपयोग करे.?

अब आपके Chrome Browser में Vimium install हो गया होगा. इसके कुछ shortcuts हर पेज पर काम करते है, जैसे :
j/k: Scroll Down/Up
h/l: Scroll Right/Left
gg: Scroll to the top of the Page
G : Jump to the bottom of a page
d/u: Scroll a half page down/up

यह shortcuts case sensitive हैं इसलिय जहाँ पर "G" लिखा हैं वहां पर "g" से shortcut काम नहीं करेगा. इसके लिए आप Capslock Button या Shift Button का उपयोग करें,
जैसे: पेज के एकदम नीचे जाना हो तो "SHIFT+G" दवाये अगर आपके keyboard पर Capslock बटन ON ना हो तो.

ये तो आसान से कुछ shortcuts थे जो आपके keyboard में भी उपलब्ध होंगे ,
अब कुछ नए जो शायद हर keyboard में ना मिले.
जैसे : मान लीजिये आपको keyboard से ही Web Address Bar का लिंक copy करना हो, तब Vimium जीत जाता हैं . इसके लिए आपको सिर्फ yy टाइप करना होगा और आपका लिंक Clipboard में Copy हो जायेगा .
कुछ shortcuts इस प्रकार हैं.:

J/K: Switch tabs left/right
/: Enter "find" mode (type in search terms to instantly jump to them)= Cntrl+F 
n/N: Jump forward/back between occurrences of search term (after pressing "/")
yy: Copy the current page's URL to your clipboard.


अन्य उपयोग !


अब चलिए इसके अन्य उपयोग देखे . नीचे दिए गए Pic में मेने एक Google search का Snapshot दिया हैं जिसमे मैंने Vimium लिखकर search किया था .
Search करने के बाद अब मैं आपको vimium कैसे use करे वो बताने जा रहां हूँ .

१. उपलब्ध links कैसे खोजे /

यहाँ snapshot में आप देख सकते हैं की Google के search result के हर लिंक के ऊपर एक Alphabet हैं. असल में ये Vimium द्वारा दिए गए shortcuts हैं .

इन shortcuts को लाने के लिए आपको "f" या "F" keyboard पर टाइप करना होगा.

f : Open a link in the current tab/अगर आप उसी tab पर link खोलना चाहे तो
F : Open a link in a new tab/अगर नए tab पर link खोलना चाहे तो.

"f" या "F" टाइप करने के बाद , नीचे दिए गए snapshot की तरह आपके स्क्रीन पर भी हर लिंक के लिए shortcuts आ जायेंगे . अब आपको जिस लिंक को खोलना हैं उस लिंक के ऊपर दिए गए Alphabet को अपने keyboard पर टाइप करें . जैसे ही आप उस अल्फाबेट को click करेंगे वह लिंक खुल जायेगा .



Vimium_HindiDost


उदहारण के लिए.:
ऊपर दिए snapshot पर आप पहला लिंक खोलना चाहते हैं जिसका shortcut "C" हैं  तो 
"f"-"C".....अगर उसी tab में खोलना हो तो 
"F"-"C"....अगर नए tab में खोलना हो तो 

अगर पहला लिंक copy करना हो तो 
"y"-"f"-"C" ..  

अगर f दवाने के बाद भी shortcuts नहीं आ रहें हो तो कुछ देर तक आपके keyboard पर "tab" बटन कुछ देर तक दबाये , फिर आपको सफलता मिल जाएगी . 


Vimium Shortcut
आपके मदद के लिए Keyboard Shortcuts का snapshot ऊपर दिया हुआ है और अगर कहीं आप अटक जाते हैं तो "?" का चिन्ह दवाइए और अपने स्क्रीन पर ही Vimium के shortcuts को जानिए .

उम्मीद है कि आपको vimium के बारे में बताने में मैं कुछ हद्द तक सफल हो पाया हूँ .और अधिक आप कुछ जानकारी चाहते हैं तो मुझसे आप संपर्क कर सकते हैं . अपने सुझाव अवश्य दे. 
Read More

Showing Codes Beautifully in Blogger Posts

Leave a Comment

ब्लॉगर पर HTML/JavaScript Codes को सुंदर तरह से कैसे दिखाए ?


आज मैं आपको ब्लॉगर में HTML/JavaScript इत्यादि Codes को सुंदर तरह से कैसे दिखाए उसके बारे में बताने जा रहा  हूँ .

मेरे एक पुराने Post पर मेने बताया था की आप

इस पोस्ट में मैने आपको एक Javascript Code को अपने Blog के Template में डालने के बारे में बताया था . 

Unnamed image
Add caption

इस में आप देख सकते हैं की मेने Javascript Code हाईलाइट किया हुआ ताकि आप उसे समझ सके की वो कोई code हैं . परन्तु यह दिखने में उतना बढ़िया नहीं लगता.
अगर आप अपने Blogger Site पर Codes को और सुंदर तरीके से दिखाना कहते है, तो मेरे इस टिप को follow करे.
उदहारण के लिए सुंदर दिखने वाला Code का प्रकार निचे दिया गया है.

Code
उदहारण के लिए 

अगर आप इस तरह से अपने Blogger Post पर Codes को दीखाना चाहतें है, तो नीचे दिए गए पद्धति का उपयोग करे.

  1. आप अपने Blog के Blogger Dashboard पर जाकर Template पर click करे 
  2. उसके बाद Edit HTML बटन दबाये 
  3. उपरांत template में ]]></b:skin> टैग को Search करे. उसके लिए पहले template body पर click करे , फिर कीबोर्ड में CNTRL+F दबाये और Search के option में ]]></b:skin> डालकर सर्च करे. आपके template में आपको <b:skin>...</b:skin> भी मिल सकता है, तब आप उसके बायीं तरफ वाली एक छोटे से Arrow पर click करेंगे तो code खुल जायेगा और उसमे आपको  ]]></b:skin> मिल जायेगा. 
  4. जब आपको ]]></b:skin> मिल जाये , तब ठीक ]]></b:skin> के पहले निम्नलिखित code को paste कर दे. 

/*--www.hindidost.com--------------*/
code {
color: #FFF003;
font: 108% "Courier new",Courier,mono;
padding: 0 2px;
white-space: nowrap;
}
pre code {
-moz-box-shadow: 0 0 10px #000000;
background: url("https://farm8.staticflickr.com/7718/16452419034_25925ed670_o.png") repeat scroll 0 0 #000000;
border: 2px solid #CCCCCC;
clear: both;
color: #000000;
display: block;
font-size: 12px;
line-height: 15px;
margin: 10px auto 10px 30px;
overflow: auto;
padding: 15px;
white-space: pre;
width: 85% !important;
word-wrap: break-word;
}
code .comment {
color: #888;
}
code .class, code .rules {
color: #ff00ff;
font-size: 100%;
}
code .value,  code .title, code .string {
color: #0000FF;
}
code .tag {
color: #000099;
}
code .keyword {
color: #000099;
}
.html .attribute {
color: #006600;
}
उसके बाद आप Save Template के बटन पर click करके template को Save कर ले. 

अब आप जब भी कोई code अपने Blog Post पर दिखाना चाहते है. तो पहले उस code को अपने पोस्ट पर Paste कर ले. फिर HTML tab पर click करे .
अगर और आसान करना चाहते है तो इस LINK पर click करे और अपने html code को पहले HTML Friendly कर ले 

फिर उस code के आगे <pre><code> और पीछे </pre></code> लगाये . 

उदहारण के लिए ऊपर दिए हुए code को ऐसे लिखे 

<pre><code>                                                 
&lt;div class=&quot;youtube-container&quot;&gt;
   &lt;div class=&quot;youtube-player&quot; data-id=&quot;VIDEOID&quot;&gt;&lt;/div&gt;
&lt;/div&gt;
</code></pre>

अब आपका code तैयार है. आप चाहे तो Preview tab पर click करके changes को देख सकते हैं.

शुरुआत में शायद आपको थोरा बहुत R&D करना पढ़ सकता है , पर अगर आप इस StepByStep follow करेंगे तो आसानी से इसका उपयोग कर सकते है .
मदद के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते है. 






Read More

Koshish Karne Walon Ki (कोशिश करने वालों की-हरिवंश राय 'बच्चन')

Leave a Comment

कोशिश करने वालों की--हरिवंश राय 'बच्चन'



Harivansh Rai Bachchan

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Read More

Transfer Web Files directly to Google Drive, Dropbox and OneDrive

Leave a Comment

आज में आपको एक ऐसी सेवा के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Web File/Document/Folder को सीधे अपने मनपसंद Cloud Service में ट्रान्सफर या डाउनलोड कर सकते है.





Save Web Files to Dropbox, Google Drive and OneDrive



इस सेवा की मदद से आप कोई भी वेब फाइल सीधे अपने Google Drive,Dropbox या OneDrive account में ट्रांसफर कर सकते है, अपने कंप्यूटर में डाउनलोड किये बगैर।  
सिर्फ आप उस वेब फाइल का URL या Web Address डालिये और अपना Cloud Service चुनिए , और कुछ ही पलो में आपका File आपके Cloud Service में उपलब्ध हो जाएगा.  
यह फाइल ट्रांसफर Web to Web या कह सकते है Cloud से Cloud में होता है, इसलिए यह ट्रांसफर काफी तेज गति से हो जाता है।



Transfer Web Files directly to Google Drive, Dropbox and OneDrive-HindiDost
http://ctrlq.org/save

फायदे?

१. यदी आप मोबाइल का उपयोग करते है, तो यह सुविधा आपके files को सीधे आपके Cloud Service में download करने देता है।
२.  मान लीजिये आप इंटरनेट का उपयोग अपने ऑफिस में कर रहे है, तो यह हो सकता है की आपके ऑफिस में मौजूद Internet Firewall आपको कोई website से फाइल download करने न दे रहा हो , तब उस डाउनलोड लिंक को इस सेवा की मदद से पहले Cloud Service में डाउनलोड कर ले, फिर उस Cloud Service से अपने ऑफिस के कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है। 

कैसे करे ?

१. सबसे पहले आप ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाये और अपने Google ID से Sign in करे.
२. उसके बाद एक नया विंडो खुलेगा , उसमे आप File का URL Address दीजिये और अपना Cloud Service चुनकर Upload File के बटन पर click करे .
File-transfer_hindidost-compressor
icons-tried-tested३. अब आपका Cloud Service आपसे Username/Password मांगेगा, जिसे डालकर आप फिर इस सर्विस को authenticate करेंगे .

फिर कुछ ही मिनिटो में आपका फाइल आपके Cloud सर्विस में डाउनलोड हो जायेगा.


Read More

Khoob Ladi Mardani Woh To Jhansi Wali Rani Thi (खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी- सुभद्रा कुमारी चौहान)

Leave a Comment

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी- सुभद्रा कुमारी चौहान



Subhadra Kumari Chauhan - Wikipedia, the free encyclopedia

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार।
महाराष्टर-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाई झाँसी में,
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजियाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई, हाय! विधि को भी नहीं दया आई।
निसंतान मरे राजाजी रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हरषाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।
अश्रुपूर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे, अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

छिनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
कैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा, करनाटक की कौन बिसात?
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात।
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

रानी रोयीं रिनवासों में, बेगम ग़म से थीं बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
'नागपूर के ज़ेवर ले लो लखनऊ के लो नौलख हार'।
यों परदे की इज़्ज़त परदेशी के हाथ बिकानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मन में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चण्डी का कर दिया प्रकट आहवान।
हुआ यज्ञ प्रारम्भ उन्हें तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपूर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपूर, कोल्हापूर में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

इस स्वतंत्रता महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम।
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो कुरबानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वाकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुया द्वन्द्ध असमानों में।
ज़ख्मी होकर वाकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार।
अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी रजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

विजय मिली, पर अंग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुहँ की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
युद्ध श्रेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी।
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।


तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किन्तु सामने नाला आया, था वह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार।
घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेइस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आयी बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
Read More
Next PostNewer Posts Previous PostOlder Posts Home