How to find your phone using Google in Hindi

Leave a Comment
हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आपको Google का एक बेहतरीन सेवा के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अस्सानी से अपने एंड्राइड फ़ोन को ढूंड सकते है और उसे अपने कंप्यूटर की मदद से ring कर सकते है. इसके मदद से आप अपने फ़ोन को अपने घर में ही खोज सकते हैं.


 photo FindMyPhone.gif
इसके लिए आपको बस Google.Com पर जाकर "find my phone" search करना पड़ेगा .
जैसे ही आप इसे search करेंगे , Google Maps में आपको आपके फ़ोन का location दिख जायेगा .
वहां पर जाकर आप Ring पर click करेंगे तो आपका फ़ोन बजने लगेगा .

Find my phone_Hindidost.comGoogle Device Manager _Hindidost
कुछ शर्ते भी हैं या कह सकते हैं कि कुछ ज़रूरते है जैसेः
१. आपको अपने computer पर उसी Google Account से घुसना पड़ेगा जिस account से आपका एंड्राइड फ़ोन add हैं .

२. आपके एंड्राइड में Google का Updated या नया Google App हो 

३. Phone इन्टरनेट से Connected हो. 










इस तरीके के अलावा आप एक दूसरा तरीका भी उपयोग कर सकते हैं जिसमे आप google के Android Device Manager का उपयोग कर सकते हैं ..
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment