14 Best Places for Royalty Free Photos and Images

Leave a Comment
हेलो दोस्तों ,
एक वेबसाइट बनाने में जितना ज़रूरी content होता हैं उतना ही ज़रूरी होता उस content से related image और pics.   आपके ब्लॉग में लगाए गए images ,ब्लॉग को और सुन्दर और SEO friendly बन देता हैं। कभी कभी आप अपने ब्लॉग पर खुद के खींचे हुए photos या images डालते हैं तो कभी आपको इंटरनेट पर उपलब्ध online resources के ऊपर निर्भर होना पड़ता हैं।
Sale
Courtesy:unrestrictedstock.com
पर सबकी कुछ न कुछ खामिया होती हैं। हम इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी image का उपयोग ऐसे ही नहीं कर सकते। उनके कुछ terms and conditions होते हैं। कुछ photos तो free होते और कुछ में आपको photo खींचने वाले को credits देना पड़ता हैं। अगर आप किसी भी व्यक्ति या company का photo , उनके concern के बगैर उपयोग कर लेते हैं तो आपको उसके लिए जुर्माना भी देना पढ़ सकता हैं। इस लिए आप यह हमेशा ध्यान में रखे की जिस image का उपयोग आप कर रहें हैं वो Royalty Free Image हो ताकि आप को कोई असुविधा न हो उपयोग करने में।



आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही websites के बारे में बताने जा रहां हूँ जहां पर से आप royalty free photos और images पा सकते हैं। एक सुझाव यह भी हैं कि उस फोटो का उपयोग करने से पहले उसके terms and conditions अवश्य देख ले।
जैसे कि आप photo को edit कर सकते हैं की नहीं , commercial use कर सकते हैं की नहीं, photo credits देना हैं की नहीं , link back करना हैं की नहीं इत्यादि।

Read More 8 Websites For Compressing Images Online to help in Speeding Up Page
                      Google Search की कुछ Tricks जो Google को पता हैं पर आप सबको नहीं in Hindi
 मेरा सबसे पसंदीदा वेबसाइट हैं CC Search जहां पर आप एक ही साथ बहुत सारे websites के images search कर सकते हैं।  इसके अलावा कुछ बेहतरीन websites निचे दिए गए हैं।
  1. Flickr Advance Search:-- यह images का huge database हैं जिसका उपयोग आप भिन्न कार्यो के लिए कर सकते हैं। 
  2. Wikimedia.org:-- एक perfect वेबसाइट फ्री royalty free photos के लिए। 
  3. Bing Images:-- माइक्रोसॉफ्ट भी फ्री photos ढूंढने में मदद कर सकता हैं। 
  4. Google Images:--Advance Image Search आपकी मदद कर सकता हैं फ्री photos के लिए। 
  5. Morguefile:--  एक Free photo archive 
  6. ImageAfter:-- Personal या Commercial उपयोग के लिए आप यहाँ से भी photos ले सकते हैं। 
  7. Freeimages:-- 388470 photos का collection इस वेबसाइट पर हैं। 
  8. Historical:--  फ्री ऐतिहासिक photos आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए। 
  9. FreeRangeStock:-- High - Quality Photos आप यहाँ से भी पा सकते हैं। 
  10. FromOldBooks:-- पुराने किताबो से लिए गए photos आप यहाँ पा सकते हैं। 
  11. AnimalPhotos:--पशु ,पक्षियों इत्यादि के photos के लिए। 
  12. OpenClipArt:-- Presentation में उपयोग किये जाने वाले Clipart के लिए। 
  13. CarPictures:-- Car प्रेमियों के लिए। 
Images का उपयोग करने से पहले license अवश्य देख ले। और SEO की तरफ से देखे तो image को compress करना न भूले।  
                             How to recharge mobile with ICICI Bank SMS Banking


Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment