Best Blogging Platform for Hindi Blogs

Leave a Comment
BEST BLOGGING PLATFORMS FOR BLOG POSTING

आज हम कुछ Blogging Platforms के बारे में जानेंगे . नए नए Bloggers हमेशा यह सोचते हैं कि किस तरह हम आसानी से और कम पैसे में या बिना पैसे दिए अपने blog को सबके सामने पेश कर सकें . आज को post खासकर उन लोगो के लिए हैं जो free में अपने blog को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं.

WHAT IS A BLOGGING PLATFORM?

सबसे पहले हम यह जान ले की यह Blogging Platform क्या होता हैं?
मान लीजिये आप कोई कविता या कहानी लिखना चाहते है. tab आप क्या करेंगे ? या तो आप अपनी Diary में लिखेंगे या किसी पन्ने में या किसी copy की खोज करेंगे . तो यहाँ पर Diary, पन्ना और Copy आपका platform हो गया . ठीक इसी तरह आप अपने Blog के लिए जिस Software या Website का उपयोग करेंगे उसे Blogging Platform कहते हैं.


यूँ तो बहुत से Blogging Platform हैं जिसे आप net पे search करेंगे तो मिल जायेंगे पर मैं कुछ गिने चुने Platforms के बारे में बताने वाला हूँ .


Blogger यह Google के द्वारा दिया गया 
free blogging platform हैं. यह मेरा personel favourite हैं 
ओर Hindidost.com का blogging platform भी हैं.
                                               
 Free   www.blogger.com
दुनिया के बेहतरीन websites इसी platform का उपयोग
करते हैं. यह free और Paid दोनों variety में उपलब्ध हैं .
 Free 
   &
 Paid

 www.wordpress.com
         (Free)
 www.wordpress.org
         (Paid)
 Tumblr यह बहुत आसान platform हैं. Mobile से blogging करने
का यह बहुत ही आसान platform हैं.
 Free
Twitter यह एक Micro Blogging Website हैं जहां पर आप सिर्फ
140 words में updates या blog लिखते हैं .
यह एक social network site हैं
 Free     www.twitter.com


























इन सबके अलावा भी कई websites हैं जिन पर आप blogging का मज़ा ले सकते हैं . पर अगर आपका मूल उद्देश्य blogging से पैसा कमाना हैं तो self hosted blogging के साथ अपना domain name होना ही सबसे समझदारी का काम हैं.
Self Hosted Blog और Domain Name के बारे में हम धीरे धीरे जानेंगे . अगले Blog Post पर हम सीखेंगे की Blogger पे अपना पहला Blog कैसे बनाये .

आपको अगर मेरे Blog Post पसंद आ रहें हैं तो अवश्य ही नीचे Comments दे और मेरे इस blog को share करे .
Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment